adyayan

परिवहन एवं संचार

भारत की परिवहन (सड़क, रेल, वायु) और संचार व्यवस्था के विकास को जानें। राष्ट्रीय राजमार्गों, भारतीय रेलवे और दूरसंचार क्रांति के बारे में पढ़ें।

Indian Economics - परिवहन एवं संचार
1. निम्नलिखित में कौन सा कथन सत्य नहीं है ?
  • A.मुम्बई देश का सबसे बड़ा बंदरगाह है
  • B.काण्डला एक ज्वारीय बंदरगाह है
  • C.मारमुगाओ देश का सबसे बड़ा बंदरगाह है
  • D.चेन्नई देश का सबसे प्राचीन बंदरगाह है
2. खुली आकाश नीति क्या है ?
  • A.नगर विमानन मंत्रालय द्वारा निर्यात संवर्दन की लिए प्रारम्भ की गयी योजना
  • B.मुक्त अर्थवयवस्था की निति
  • C.कर मुक्त निति
  • D.उपर्युक्त में कोई नहीं
3. पारादीप बंदरगाह का विकास किस बंदरगाह का भार कम करने के लिए किया गया है ?
  • A.कोलकाता-विशाखापत्तनम
  • B.कोलकाता-मुम्बई
  • C.विशाखापत्तनम-कोच्चि
  • D.चेन्नई-विशाखापत्तनम
4. विश्व में इन्टरनेट उपभोक्ताओं की सर्वाधिक संख्या किस देश में है ?
  • A.सं० रा० अ०
  • B.चीन
  • C.भारत
  • D.सिंगापूर
5. नागरिक विमान 'एरबस' बनाने वाली कम्पनी किस देश की है ?
  • A.सं० रा० अ०
  • B.यू० के०
  • C.फ़्रांस
  • D.जर्मनी
6. रेल कियाये भाड़े पर सुझाव देने के लिए कौन- सी समिति गठित की गयी थी ?
  • A.नन्जूनद्प्पा समिति
  • B.रेखो समिति
  • C.राकेश मोहन समिति
  • D.सरकारिया समिति
7. हावड़ा में हुगली के मध्य प्रथम रेलगाड़ी कब चली थी ?
  • A.1 अप्रैल, 1851 ई०
  • B.14 अप्रैल, 1853 ई०
  • C.16 अगस्त, 1854 ई०
  • D.16 अगस्त, 1856 ई०
8. स्वदेश निर्मित प्रथम बहुउदेशीय यात्री विमान है ?
  • A.जगुआर
  • B.नागार्जुन
  • C.सारस
  • D.त्रिशूल
9. भारतीय रेलवे कितने जोन में विभाजित है ?
  • A.6
  • B.9
  • C.16
  • D.17
10. पारादीप बंदरगाह कहाँ है ?
  • A.तमिलनाडु
  • B.ओडिशा
  • C.आन्ध्र प्रदेश
  • D.केरल
Responsive Website Footer