adyayan

आधुनिक भारत: विविध तथ्य (गवर्नर-जनरल, नारे)

आधुनिक भारत के विविध विषयों जैसे गवर्नर-जनरल, प्रमुख नारे, पत्र-पत्रिकाएं और महत्वपूर्ण अधिनियमों पर आधारित MCQs हल करें।

Modern History - आधुनिक भारत: विविध तथ्य (गवर्नर-जनरल, नारे)
1. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए :सूची-I (भारत के उपनिवेशीय सरकार के अधिनियम) A. चार्टर एक्ट 1813B. रेग्युलेटिंग एक्ट 1773 C. एक्ट ऑफ़ 1858D. पिट्स इण्डिया एक्ट 1784 सूची-II ( प्रावधान) 1. भारत में ईस्ट इण्डिया कम्पनी के कार्यों की पूरी तरह विनियमित करने के लिए ब्रिटेन में बोर्ड of कण्ट्रोल स्थापित करना2. भारत में कम्पनी का व्यापार एकाधिकार समाप्त कर दिया गया 3. शासन का अधिकार ईस्ट इण्डिया कम्पनी से ब्रिटिश क्राउन को हस्तांतरित कर दिया गया 4. कम्पनी के निदेशकों को कम्पनी के प्रबंध से सम्बन्धित सभी पत्राचार व दस्तावेज़ ब्रिटिश सरकार को प्रस्तुत करने को कहा गया l कूट
  • A.A → 2, B → 4, C → 3, D → 1
  • B.A → 1, B → 3, C → 4, D → 2
  • C.A → 2, B → 3, C → 4, D → 1
  • D.A → 1, B → 4, C → 3, D → 2
2. इनमें से कौन भारत में मुसलमानों की उच्च शिक्षा के लिए पथ प्रदर्शक बने ?
  • A.अमीर अली
  • B.बदरुद्दीन तैयबजी
  • C.सैय्यद अली खान
  • D.सर सैयद अहमद खाँ
3. 27 दिसंबर 1911 में पहली बार 'जन-गण-मन' कहीं पर गायी गई ?
  • A.मुंबई
  • B.लखनऊ
  • C.कोलकाता
  • D.साबरमती
4. 'क्षुधित पाषाण' (Hungry stones) के रचयिता कौन हैं?
  • A.जयशंकर प्रसाद
  • B.शरत चन्द्र चटर्जी
  • C.रवीन्द्र नाथ टैगोर
  • D.प्रेमचंद
5. लार्ड मैकाले संबंधित है
  • A.सेना के सुधार से
  • B.सती प्रथा की समाप्ति से
  • C.अंग्रेजी शिक्षा से
  • D.स्थायी बंदोबस्त से
6. 'अमृत बाजार पत्रिका' की स्थापना की
  • A.गिरीश चन्द्र घोष
  • B.हरिश्चन्द्र मुखर्जी
  • C.एस. एन. बनर्जी
  • D.शिशिर कुमार घोष
7. स्वतंत्र भारत का अंतिम गवर्नर जनरल कौन था?
  • A.सी. राजगोपालाचारी
  • B.राजेन्द्र प्रसाद
  • C.लार्ड माउंटबेटन
  • D.लार्ड माउंटबेटन
8. उपन्यास 'दुर्गेश नंदिनी' के लेखक हैं
  • A.रवीन्द्र नाथ टैगोर
  • B.तारकनाथ गंगोपाध्याय
  • C.स्वर्ण कुमारी
  • D.बंकिम चन्द्र चटर्जी
9. निम्नलिखित में से किस गवर्नर जनरल ने भारत की प्रसंविदाबद्ध सिविल सेवा किसे हैं ? (Covenanted Civil Services of India) का सृजन किया जो कालान्तर में भारतीय सिविल सेवा (Indian Civil Services-ICS.) के नाम से जानी गई
  • A.वारेन हेस्टिंग्स
  • B.वेलेस्ली
  • C.लार्ड कार्नवालिस
  • D.विलियम बैन्टिक
10. 'लाइफ डिवाइन' पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
  • A.महात्मा गांधी
  • B.रवीन्द्र नाथ टैगोर
  • C.राधाकृष्णन
  • D.अरविंद घोष
Responsive Website Footer