adyayan

राजस्थान की मिट्टियाँ

राजस्थान में पाई जाने वाली विभिन्न प्रकार की मिट्टियों और उनके क्षेत्रों पर आधारित महत्वपूर्ण MCQs हल करें।

राजस्थान भूगोल - राजस्थान की मिट्टियाँ
1. किस मिट्टी में लोह तत्व अधिक होता है-
  • A. लाल दोमट
  • B. काली मिट्टी
  • C. रेतीली
  • D. भुरी दोमट
2. ‘रेंगृती हुई मृत्यु’ क्या है -
  • A. मृदा उर्वरता का ह्रास
  • B. वन्य जीवों की मृत्यु
  • C. वनों का ह्रास
  • D. सूक्ष्म जीवों की मृत्यु
3. निम्नलिखित में कौन-सी मृदा पश्चिमी राजस्थान में पायी जाती है -निम्नलिखित विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें:
  • A. लाल और पीली मृदा
  • B. मिश्रित लाल और काली मृदा
  • C. जलोढ़ मृदा
  • D. मरुस्थलीय मृदा
4. राज्य में भूमि अवनयन के अन्तर्गत सर्वाधिक क्षेत्र प्रभावित है -
  • A. जल अपरदन से
  • B. वायु अपरदन से
  • C. लवणता से
  • D. जलमग्नता से
5. निम्न को सुमेलित कीजिए एवं नीचे दिये गये कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिये -सूची-1 सूची-21. बलुई मृदा अ. उदयपुर, डूंगरपुर2. लाल मृदा ब. बीकानेर, जोधपुर, बाड़मेर3. काली मृदा स. टोंक, अलवर, धौलपुर4. कछारी मृदा द. कोटा, बारां, झालावाड़कूट - 1, 2, 3, 4
  • A. ब, अ, द, स
  • B. अ, ब, स, द
  • C. द, स, ब, अ
  • D. स, द, अ, ब
6. कौन सा सुमेलित नहीं है -मृदा का प्रकार - जिला
  • A. लाल लोम - डूंगरपुर
  • B. पर्वतीय मृदा - उदयपुर
  • C. पीली- भूरी - बीकानेर
  • D. गहरी मध्यम काली - कोटा
7. राजस्थान में भूरी मिट्टी का क्षेत्र है -
  • A. हाडौती क्षेत्र
  • B. अरावली पर्वत श्रृंखला के दोनो तरफ के भाग
  • C. राजस्थान का दक्षिणी क्षेत्र
  • D. बनास का प्रवाह क्षेत्र
8. निम्नलिखित में से कौनसा सही सुमेलित है -मृदा के प्रकार जिले
  • A. एरिडीसोल्स - अजमेर, उदयपुर
  • B. अल्फीसोल्स - बीकानेर, गंगानगर
  • C. इनसेप्टीसोल्स - भीलवाड़ा, पाली
  • D. वर्टीसोल्स - जोधपुर, बाड़मेर
9. निम्न में से किस नाम से लवणीय एवं क्षारीय मृदा को जाना जाता है -
  • A. कल्लर
  • B. ऊसर
  • C. लवणीय
  • D. उपर्युक्त सभी नामों से
10. निम्न में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है -
  • A. उदयपुर-चित्तौड़गढ़-लाल काली मिट्टी
  • B. अलवर-जयपुर-दोमट मिट्टी
  • C. श्रीगंगानगर-हनुमानढ़-भूरी बलुई मिट्टी
  • D. कोटा-झालावाड़-काली मिट्टी
Responsive Website Footer