Computer Virus
TOPICS ▾
Computer Abbreviations
Computer Architecture
Computer Memory
Computer Pedagogy
Computer Virus
Data Structures & Algorithms
Database Management System
E-Commerce
File Extension
Input/Output Devices
Integrated Development Environments (IDEs)
Internet
Internet Banking
Introduction to Computer
Major Development in the Field of IT
Microsoft Office
Network and Communication
Network Security
Number System
Operating System
Programming Languages
Shortcut Keys
Software
System Analysis and Design
TCP/IP Model
Web Designing
SORT BY ▾
1. कौन-सा एक Software Program है, जो एक बार आपके Computer पर Install होता है, आपके Internet Browsing आदतों को Track करता है और आपको उन sites और subject से संबंधित विज्ञापनों वाले Popup भेजता है, क्या कहलाता है -
Answer: 'Adware' (एडवेयर) का नाम 'Ad' (विज्ञापन) से बना है। यह आपकी ब्राउज़िंग आदतों को ट्रैक करता है ताकि आपको आपकी रुचि के अनुसार 'विज्ञापन' (Advertisements) या पॉप-अप (Popup) दिखा सके।
2. कंप्यूटर वायरस द्वारा स्वयं की पुनरावृत्ति के लिए किस युक्ति का प्रयोग किया जाता है -
Answer: 'Worm' (वॉर्म) एक प्रकार का मालवेयर है जो नेटवर्क पर खुद की 'पुनरावृत्ति' (replicate) या कॉपी बनाकर फैलता है। यह अपनी कॉपी को एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में फैलाता है।
3. निम्नलिखित में से कौन सा वायरस हमले का उदाहरण नहीं है -
Answer: 'बैकअप लेना' (Backing up) डेटा को सुरक्षित रखने का एक 'सुरक्षा उपाय' (security measure) है, यह कोई 'हमला' (attack) नहीं है। अन्य सभी विकल्प साइबर हमलों के उदाहरण हैं।
4. एक एंटी वायरस होता है -
Answer: एंटीवायरस एक 'यूटिलिटी सॉफ्टवेयर' (Utility Software) या 'प्रोग्राम' (Program) होता है, जो कंप्यूटर को वायरस से बचाता है। यह ऑपरेटिंग सिस्टम, डेटाबेस या ग्राफिक्स नहीं है, इसलिए 'इनमें से कोई नहीं' सही है।
5. कौनसा वायरस आपके कम्प्यूटर पर दर्ज हर मूवमेंट रिकॉर्ड करता है -
Answer: 'की लॉगर' (Key Logger) एक ऐसा स्पाईवेयर (जासूसी सॉफ्टवेयर) है जो आपके द्वारा कीबोर्ड पर दबाई गई हर 'की' (Key) को 'लॉग' (Log) यानी 'रिकॉर्ड' करता है, ताकि पासवर्ड या क्रेडिट कार्ड जैसी जानकारी चुरा सके।
6. निम्नलिखित में से कौन Security system से संबंधित नहीं है -
Answer: 'Encryption' (एन्क्रिप्शन) और 'Decryption' (डिक्रिप्शन) डेटा को सुरक्षित (secure) करने की तकनीकें हैं और 'सिक्योरिटी सिस्टम' (Security system) का हिस्सा हैं। 'e-cash' (ई-कैश) डिजिटल भुगतान का एक तरीका है।
7. Data backup में RPO से क्या तात्पर्य है -
Answer: RPO का पूरा नाम 'Recovery Point Objective' (रिकवरी पॉइंट ऑब्जेक्टिव) है। यह वह अधिकतम समय अवधि है जिसके लिए डेटा खोना (loss) स्वीकार्य हो सकता है (अर्थात, बैकअप कितना पुराना हो सकता है)।
8. Audit Trail है-
Answer: 'ऑडिट ट्रेल' (Audit Trail) एक लॉग या 'रिकॉर्डेड हिस्ट्री' (Recorded History) होती है, जो यह ट्रैक करती है कि किसी फ़ाइल या सिस्टम पर कब, किसने और क्या 'कार्य' (action) किया।
9. Digital Signature संदेश के लिए .......... उपलब्ध नहीं करवा सकता है -
Answer: डिजिटल सिग्नेचर 'Authentication' (प्रामाणिकता), 'Integration' (अखंडता), और 'Nonrepudiation' (गैर-अस्वीकृति) सुनिश्चित करता है। लेकिन यह 'Confidentiality' (गोपनीयता) सुनिश्चित नहीं करता; गोपनीयता के लिए डेटा को 'एन्क्रिप्ट' (Encrypt) करना पड़ता है।
10. साइबर सुरक्षा को, “सूचना प्रौद्योगिकी की सुरक्षा”, भी कहा जाता है। इसका उपयोग निम्नलिखित कार्यों के लिए किया जाता है:
Answer: साइबर सुरक्षा (Cybersecurity) का मुख्य उद्देश्य कंप्यूटर सिस्टम, नेटवर्क और डेटा को 'अनधिकृत उपागम' (Unauthorized Access) यानी हैकिंग, वायरस और अन्य साइबर खतरों से 'रोकना' (prevent) या बचाना है।
11. डिजिटल हस्ताक्षर एक है -
Answer: डिजिटल हस्ताक्षर (Digital Signature) कोई स्कैन की हुई इमेज नहीं है, बल्कि यह 'जानकारी को एन्क्रिप्ट' (encrypting information) करने की एक क्रिप्टोग्राफिक तकनीक है जो डेटा की प्रामाणिकता और अखंडता को साबित करती है।
12. डिजिटल हस्ताक्षर एक तकनीक है जो सत्यापन करती है -
Answer: डिजिटल हस्ताक्षर इन 'सभी' (All of these) चीज़ों का 'सत्यापन' (verification) करता है: 'प्रामाणिकता' (Authentication - प्रेषक सही है), 'इन्टीग्रिटी' (Integrity - डेटा बदला नहीं गया है), और 'नॉन-रैप्यूडियेशन' (Non-repudiation - प्रेषक बाद में मना नहीं कर सकता)।
13. आपके डेटा का नियमित बैकअप करने का मुख्य उद्देश्य क्या है -
Answer: 'बैकअप' (Backup) का 'मुख्य उद्देश्य' (main purpose) डेटा की एक कॉपी रखना है ताकि यदि ओरिजिनल डेटा 'हार्डवेयर विफलता' (hardware failure), डिलीट होने, या किसी अन्य 'आपदा' (disaster) के कारण 'खो' (lost) जाए, तो उसे 'पुनर्प्राप्त' (recover) किया जा सके।
14. निम्न में किसमें Maximum space की आवश्यकता होती है -
Answer: 'फुल बैकअप' (Full Backup) में हर बार सभी चुनी हुई फाइलों का बैकअप लिया जाता है, चाहे वे बदली हों या नहीं। इसलिए, इसमें अन्य बैकअप विधियों की तुलना में सबसे 'Maximum space' (अधिकतम जगह) लगती है।
15. निम्नलिखित में से कौन सा एक प्रकार का इनडिपेण्डेंट मैलिसियस प्रोग्राम है जिसके लिए किसी होस्ट प्रोग्राम की आवश्यकता नहीं होती है -
Answer: 'वायरस' (Virus) को फैलने के लिए एक 'होस्ट प्रोग्राम' (host program) (जैसे .exe फ़ाइल) की ज़रूरत होती है। 'वॉर्म' (Worm) एक 'इंडिपेंडेंट' (independent) प्रोग्राम है जो बिना किसी होस्ट के खुद को नेटवर्क पर फैला सकता है।
16. निम्न में से कौन-सा वेब ब्राउजर की सुरक्षा में सुधार का मान्य तरीका नहीं है -
Answer: 'पॉप अप ऐड पर क्लिक करना' (Clicking on pop-up ads) सुरक्षा के लिए 'मान्य तरीका नहीं' (not a valid way) है, बल्कि यह 'खतरनाक' (risky) है। इससे मालवेयर या एडवेयर इंस्टॉल हो सकता है। अन्य विकल्प सुरक्षा बढ़ाते हैं।
17. आज के डिजिटल युग में डाटा सुरक्षा बेहद जरूरी है जहाँ लाखों डाटा का निर्माण होता है तथा इसे कुछ लोगों के द्वारा गैर-कानूनी तरीके से उपयोग किया जाता है। डाटा को सुरक्षित रखने के लिए ____निर्माणकर्ता को कानूनी अधिकार देता है।
Answer: 'कॉपीराइट' (Copyright) एक 'कानूनी अधिकार' (legal right) है जो किसी 'निर्माणकर्ता' (creator) को उसके ओरिजिनल काम (जैसे सॉफ्टवेयर, लेखन, संगीत) के 'गैर-कानूनी उपयोग' (illegal use) और नक़ल (copying) से बचाता है।
18. कौनसा कम्प्यूटर वायरस आपके द्वारा कम्प्यूटर पर किये जाने वाले प्रत्येक Movement को रिकॉर्ड करता है?
Answer: 'की लॉगर' (Key logger) एक ऐसा मालवेयर है जो आपके कीबोर्ड पर 'प्रत्येक Movement' (हर कीस्ट्रोक) को 'रिकॉर्ड' (record) करता है। (यह प्रश्न 5 जैसा ही है)।
19. निम्न में से कौनसी रिकवरी तकनीक नहीं है।
Answer: 'इमिजिएट अपडेट' (Immediate Update) और 'डैफर्ड अपडेट' (Deferred Update) डेटाबेस 'रिकवरी' (Recovery) की तकनीकें हैं। 'टू-फेस कमिट' (Two-phase commit) एक 'कन्करेंसी कण्ट्रोल' (concurrency control) प्रोटोकॉल है, जो यह सुनिश्चित करता है कि डिस्ट्रीब्यूटेड सिस्टम में ट्रांजेक्शन या तो सभी जगह हो या कहीं नहीं।
20. OTP की फुल फॉर्म क्या है—
Answer: OTP का पूरा नाम 'One Time Password' (वन टाइम पासवर्ड) है। यह एक सुरक्षा कोड है जिसका उपयोग केवल 'एक बार' (one time) ही किया जा सकता है और यह कुछ ही समय के लिए मान्य (valid) होता है।