Adyayan.com

आयोग व परिषदें

भारत के महत्वपूर्ण संवैधानिक और वैधानिक निकायों जैसे वित्त आयोग, UPSC, और राष्ट्रीय विकास परिषद की संरचना और कार्यों को जानें।

आयोग व परिषदें
TOPICS ▾
अनुसूचित और जनजाति क्षेत्र / पिछड़े वर्गों के संबंध में विशेष प्रावधान आपात उपबन्ध आयोग व परिषदें उच्च न्यायालय उपराष्ट्रपति केंद्र-राज्य संबंध जम्मू-कश्मीर के संबंध में विशेष प्रावधान​ दल-बदल विरोधी कानून नागरिकता निर्वाचन आयोग पंचायती राज व्यवस्था पदाधिकारियों का अनुक्रम प्रधानमंत्री प्रमुख पदाधिकारीगण/उप-प्रधानमंत्री प्रमुख पदाधिकारीगण/नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक प्रमुख पदाधिकारीगण/महान्यायवादी प्रमुख पदाधिकारीगण/लोकसभा अध्यक्ष भारत का संवैधानिक इतिहास भारतीय राजनीति में दबाव समूह भारतीय संसद मुख्यमंत्री मूल अधिकार मूल कर्तव्य राजनीतिक दल राजभाषा राज्य के नीति निर्देशक तत्व राज्य सभा राज्यपाल राष्ट्रपति लोकसभा विधान परिषद विधानसभा संघ और उसके राज्य क्षेत्र संघ राज्य क्षेत्रों का प्रशासन संघीय मंत्रिपरिषद संविधान की अनुसूचियां संविधान की प्रस्तावना संविधान की विशेषताएं संविधान के अनुच्छेद संविधान के भाग संविधान के स्त्रोत संविधान संशोधन संविधान सभा संसदीय समितियां सर्वोच्च न्यायालय
SORT BY ▾
61. राज्य वित् आयोग है, एक
  • A.विधिक संस्था
  • B.असांविधिक संस्था
  • C.संवैधानिक संस्था
  • D.उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer: 73वें और 74वें संविधान संशोधनों ने क्रमशः अनुच्छेद 243-I और 243-Y के तहत राज्य वित्त आयोगों की स्थापना का प्रावधान किया। इसलिए, यह एक संवैधानिक संस्था है।
62. भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) तथा भारतीय पुलिस सेवा (IPS) को समाप्त करने की सिफारिश किसने की थी ?
  • A.डेवर आयोग
  • B.खरे आयोग
  • C.वाल्कर आयोग
  • D.राजमन्नार आयोग
Answer: तमिलनाडु सरकार द्वारा नियुक्त राजमन्नार आयोग (1969) ने राज्यों को अधिक स्वायत्तता देने के लिए IAS और IPS जैसी अखिल भारतीय सेवाओं को समाप्त करने की सिफारिश की थी।
63. द्वितीय प्रशासनिक सुधार आयोग (2005 ई.) किससे संबंधित था ?
  • A.उत्तम शासन के लिए सांस्थानिक वयवस्था में सुधार
  • B.भारतीय दंड सहिता और आपराधिक न्याय प्रणाली में सुधार
  • C.सार्वजनिक जीवन में भ्रष्टाचार को कम करने के लिए लोकपाल तंत्र का सृजन करना
  • D.शहरी शासन और प्रबंधन के लिए नए उपाय निल्कालना
Answer: वीरप्पा मोइली की अध्यक्षता में गठित द्वितीय प्रशासनिक सुधार आयोग (2nd ARC) का मुख्य उद्देश्य 'सुशासन' (Good Governance) को बढ़ावा देने के लिए मौजूदा संस्थागत व्यवस्थाओं की जांच करना और उनमें सुधार के उपाय सुझाना था।
64. संघ लोक सेवा आयोग अपना प्रतिवेदन किसको सौंपता है ?
  • A.राष्ट्रपति को
  • B.विधि मंत्री को
  • C.लोकसभाध्यक्ष को
  • D.प्रधानमंत्री को
Answer: संघ लोक सेवा आयोग अपने कार्यों की वार्षिक रिपोर्ट राष्ट्रपति को प्रस्तुत करता है, जो इसे संसद के दोनों सदनों के समक्ष रखवाते हैं।
65. निम्नलिखित में से कौन-सा / से सांविधानिक निकाय है/हैं ?1. राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग2. राष्ट्रीय महिला आयोग 3. राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग4. राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए -
  • A.केवल 1
  • B.1,3 और 4
  • C.3 और 4
  • D.1,2,3 और 4
Answer: इनमें से केवल राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (NCST) ही एक संवैधानिक निकाय है, जिसका उल्लेख अनुच्छेद 338-A में है। अन्य सभी आयोग (महिला, अल्पसंख्यक, मानवाधिकार) सांविधिक निकाय हैं, जिनका गठन संसद के अधिनियमों द्वारा किया गया है।
66. राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष तथा सदस्यों की पदावधि होती है -
  • A.6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु, जो भी पहले पूर्ण हो
  • B.6 वर्ष या 62 वर्ष की आयु, जो भी पहले पूर्ण हो
  • C.5 वर्ष या 65 वर्ष की आयु, जो भी पहले पूर्ण हो
  • D.6 वर्ष या 60 वर्ष की आयु, जो भी पहले पूर्ण हो
Answer: राज्य लोक सेवा आयोग (SPSC) के अध्यक्ष और सदस्यों का कार्यकाल 6 वर्ष या 62 वर्ष की आयु तक, जो भी पहले हो, होता है।
67. केंद्र और राज्य के बीच धन के बंटवारे के सम्बन्ध में कौन राय देता है ?
  • A.योजना आयोग
  • B.प्रधानमंत्री
  • C.संसद
  • D.वित्त आयोग
Answer: वित्त आयोग ही वह संवैधानिक निकाय है जो केंद्र और राज्यों के बीच करों से प्राप्त आय के बंटवारे के संबंध में राष्ट्रपति को सिफारिशें देता है।
68. भारत की पंचवर्षीय योजना अंतिम रूप से अनुमोदित की जाती है -
  • A.योजना आयोग द्वारा
  • B.राष्ट्रीय विकास परिषद द्वारा
  • C.वित्त आयोग द्वारा
  • D.निर्वाचन आयोग द्वारा
Answer: भारत में पंचवर्षीय योजनाओं को अंतिम रूप से राष्ट्रीय विकास परिषद (NDC) द्वारा अनुमोदित किया जाता था।
69. निम्नलिखित में से वह देश कौन है जिसने सिविल सेवा के प्रतियोगी परीक्षा सबसे पहले शुरू की ?
  • A.ब्रिटेन
  • B.फ्रांस
  • C.चीन
  • D.अमेरिका
Answer: योग्यता के आधार पर सरकारी अधिकारियों की भर्ती के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की शुरुआत करने वाला पहला देश प्राचीन चीन था, जिसने शाही परीक्षा प्रणाली (Imperial examination system) विकसित की थी।
70. भारत में पहली बार लोक सेवा आयोग की स्थापना जिस अधिनियम में हुई, वह कौन - सा था ?
  • A.इंडियन काउंसिल एक्ट, 1892
  • B.इंडियन काउंसिल एक्ट, 1909
  • C.गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया एक्ट, 1919
  • D.गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया एक्ट, 1935
Answer: भारत में लोक सेवा आयोग की स्थापना का प्रावधान पहली बार भारत सरकार अधिनियम, 1919 में किया गया था, जिसके परिणामस्वरूप 1926 में आयोग का गठन हुआ।
71. राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष तथा सदस्य को निलम्बित करने की शक्ति किसे है ?
  • A.राष्ट्रपति
  • B.राज्यपाल
  • C.मुख्यमंत्री
  • D.प्रधानमंत्री
Answer: जबकि SPSC के सदस्यों को हटाने का अधिकार राष्ट्रपति के पास है, उन्हें जांच लंबित रहने तक पद से निलंबित (Suspend) करने की शक्ति राज्यपाल के पास होती है।
72. क्षेत्रीय परिषदों के गठन के सम्बन्ध में किस वर्ष प्रावधान किया गया ?
  • A.1950 ई.
  • B.1951 ई.
  • C.1956 ई.
  • D.1957 ई.
Answer: क्षेत्रीय परिषदों के गठन का प्रावधान राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 1956 में किया गया था।
73. राष्ट्रीय विकास परिषद का उद्देश्य है -
  • A.पंचवर्षीय योजनाओं का निर्धारण व उन्हें सुनिश्चित करना
  • B.बजट ऑडिट करना
  • C.सरकार को नये प्रोजेक्ट व नीतियों के विकास में सलाह देना
  • D.इनमें से कोई नहीं
Answer: NDC का मुख्य उद्देश्य पंचवर्षीय योजनाओं के लक्ष्यों का निर्धारण करना और उन्हें अंतिम मंजूरी देकर सुनिश्चित करना था, साथ ही उनके कार्यान्वयन की समीक्षा करना भी था।
74. संविधान का कौन - सा अनुच्छेद संघ लोक सेवा आयोग से सम्बन्धित है ?
  • A.अनु. 312
  • B.अनु. 315
  • C.अनु. 324
  • D.अनु. 348
Answer: अनुच्छेद 315 संघ के लिए एक संघ लोक सेवा आयोग और प्रत्येक राज्य के लिए एक राज्य लोक सेवा आयोग की स्थापना का प्रावधान करता है।
75. भारतीय पुलिस सेवा का प्रशिक्षण कहाँ होता है ?
  • A.मसूरी
  • B.माउंट आबू
  • C.नागपुर
  • D.हैदराबाद
Answer: भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारियों का प्रशिक्षण सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, हैदराबाद में होता है।
76. राष्ट्रीय विकास परिषद के सदस्य निम्न में से कौन होते हैं ?
  • A.संघीय मंत्रिमंडल के सभी सदस्य
  • B.राज्यों के मुख्यमंत्री
  • C.केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासक
  • D.उपर्युक्त सभी
Answer: राष्ट्रीय विकास परिषद में प्रधानमंत्री (अध्यक्ष), सभी केंद्रीय कैबिनेट मंत्री, सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासक और योजना आयोग के सदस्य शामिल होते थे।
77. योजना आयोग का उपाध्यक्ष किसके समकक्ष होता है ?
  • A.उपराष्ट्रपति
  • B.राज्य मंत्री
  • C.कैबिनेट मंत्री
  • D.सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश
Answer: योजना आयोग के उपाध्यक्ष को भारत सरकार के वरीयता क्रम में कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त था।
78. अन्तर्राज्यीय परिषद की स्थापना कब हुई ?
  • A.28 मई, 1989
  • B.28 मई, 1990
  • C.28 मई, 1991
  • D.28 मई, 1992
Answer: सरकारिया आयोग की सिफारिश के आधार पर, अन्तर्राज्यीय परिषद की स्थापना 28 मई, 1990 को एक राष्ट्रपति के आदेश के माध्यम से की गई थी।
79. अन्तर्राज्यीय परिषद (Inter State Council) का गठन संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत किया गया है ?
  • A.अनुच्छेद 293
  • B.अनुच्छेद 280
  • C.अनुच्छेद 263
  • D.यह गैर-संवैधानिक संस्था है
Answer: अन्तर्राज्यीय परिषद एक संवैधानिक निकाय है, जिसका गठन अनुच्छेद 263 के प्रावधानों के तहत किया जाता है।
80. संघ लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है ?
  • A.राष्ट्रपति
  • B.उपराष्ट्रपति
  • C.प्रधानमंत्री
  • D.भारत के मुख्य न्यायाधीश
Answer: UPSC का अध्यक्ष राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किया जाता है और वह अपना त्यागपत्र भी राष्ट्रपति को ही सौंपता है।