adyayan

आधुनिक भारत: विविध तथ्य (गवर्नर-जनरल, नारे)

आधुनिक भारत के विविध विषयों जैसे गवर्नर-जनरल, प्रमुख नारे, पत्र-पत्रिकाएं और महत्वपूर्ण अधिनियमों पर आधारित MCQs हल करें।

Modern History - आधुनिक भारत: विविध तथ्य (गवर्नर-जनरल, नारे)
51. 1935 के भारत सरकार अधिनियम की कुछ विशेषताएँ थी- ...
  • A.केवल 1
  • B.1 और 2
  • C.2 और 3
  • D.1, 2 और 3
52. 1854 की वुड विज्ञप्ति (Wood'sDispatch) में अभिव्यक्त शिक्षा का लक्ष्य था
  • A.देशीय भारतीयों के लिए रोजगार के अवसर उत्पन्न करना
  • B.भारत में पाश्चात्य संस्कृति का विस्तार
  • C.अंग्रेजी भाषा के माध्यम का प्रयोग कर लोगों में साक्षरता को बढ़ाना
  • D.परंपरागत भारतीय शिक्षा में वैज्ञानिक अनुसंधान तथा तर्क बुद्धिवाद का प्रवेश करवाना
53. बंगाल की एशियाटिक सोसायटी (1784 में स्थापित) के प्रवर्तक थे
  • A.वारेन हेस्टिंग्स
  • B.सर विलियम जोन्स
  • C.जेम्स मैकिनटॉश
  • D.जेम्स प्रिंसेप
54. 'इसका प्रस्ताव मई में आया। इसमें अभी भी भारत को विभाजन मुक्त रखने की आकांक्षा थी जिसका ब्रिटिश प्रांतों से मिलकर बने एक संघीय राज्य का स्वरूप होना था'–उपर्युक्त उद्धरण का संबंध हैं
  • A.साइमन कमीशन से
  • B.गांधी इरविन पैक्ट से
  • C.क्रिप्स मिशन से
  • D.कैबिनेट मिशन से
55. किस वर्ष राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् पहली बार गाया गया था ?
  • A.1896
  • B.1905
  • C.1930
  • D.1947
56. 'आनंदमठ' के लेखक कौन हैं?
  • A.रवीन्द्र नाथ टैगोर
  • B.बंकिम चन्द्र चटर्जी
  • C.सरोजनी नायडू
  • D.अरविंद घोष
57. कथन (A): 1916 में मौलाना मोहम्मद अली तथा अबुल कलाम आजाद ने विधान परिषद से त्यागपत्र दे दिया था। कारण (R); विधान परिषद के सभी भारतीय सदस्यों के विरोध के बावजूद सरकार ने रॉलेट एक्ट को पारित कर दिया था
  • A.A और R दोनों सही है तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है
  • B.A और R दोनों सही है परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है
  • C.A सही है, परन्तु R गलत है
  • D.गलत है, परन्तु R सही है
58. निम्नलिखित अंग्रेज शासकों में से समाचार पत्रों पर से प्रतिबंध हटाने का श्रेय किसे हैं ?
  • A.लॉर्ड विलियम बैंटिक
  • B.चार्ल्स मेटकॉफ
  • C.लार्ड मैकाले
  • D.लॉर्ड हार्डिंग
59. भारत में ब्रिटिश साम्राज्य के दौरान निम्नलिखित वायसरायों पर विचार कीजिए...
  • A.1-3-2-4
  • B.2-4-1-3
  • C.1-4-2-3
  • D.2-3-1-4
60. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए :सूची-I (पुस्तक)...
  • A.A → 1, B → 4, C → 3, D → 2
  • B.A → 4, B → 1, C → 3, D → 2
  • C.A → 4, B → 3, C → 2, D → 1
  • D.A → 4, B → 1, C → 2, D → 3