adyayan

राज्य सभा

भारतीय संसद के उच्च सदन, राज्य सभा की संरचना, शक्तियों और सदस्यों के चुनाव की प्रक्रिया को जानें। इसके विशेष अधिकारों को समझें।

Polity - राज्य सभा
11. राज्यसभा के सदस्य चुने जाते हैं -
  • A.चार वर्ष के लिए
  • B.पांच वर्ष के लिए
  • C.छह वर्ष के लिए
  • D.आजीवन
12. राज्यसभा में राज्यों का प्रतिनिधित्व किस बात पर निर्भर करता है ?
  • A.राज्य का क्षेत्रफल
  • B.राज्य की जनसंख्या
  • C.उपर्युक्त दोनों
  • D.उपर्युक्त में से कोई नहीं
13. राज्यसभा में गणपूर्ति (कोरम) के लिए निर्धारित संख्या है -
  • A.25
  • B.50
  • C.75
  • D.100
14. राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा के लिए कला, साहित्य, विज्ञान आदि क्षेत्रों से 12 सदस्यों को मनोनीत करने की व्यवस्था भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत आता है ?
  • A.अनुच्छेद 324
  • B.अनुच्छेद 265
  • C.अनुच्छेद 80
  • D.अनुच्छेद 120
15. राज्यसभा है एक -
  • A.स्थायी सदन
  • B.अस्थायी सदन
  • C.वह सदन जिसका प्रमुख प्रधानमंत्री होता है
  • D.वह सदन जिसका कोई प्रवक्ता नहीं होता है
16. राज्यसभा के सदस्य बनने हेतु अर्हताओं के सन्दर्भ में निम्न अभिकथनों पर विचार कीजिय तथा उसके नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर चुनिए 1. उम्र कम से कम 30 वर्ष होना चाहिए 2. जहाँ से अभ्यर्थी को निर्वाचित किया जाना हैं उस राज्य की मतदाता सूची में मतदाता के रूप में पंजीकृत होना चाहिए 3. राज्य के अंतर्गत लाभ का पद धारित नहीं होना चाहिए कूट
  • A.1,2
  • B.1.3
  • C.2.3.
  • D.इनमें से कोई नहीं
17. राज्यसभा के सदस्यों के लिए न्यूनतम आयु ........... है |
  • A.21 वर्ष
  • B.25 वर्ष
  • C.30 वर्ष
  • D.35 वर्ष
18. उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए कितने सदस्य चुने जाते हैं ?
  • A.16
  • B.22
  • C.31
  • D.34
19. राज्यसभा के लिए नामित प्रथम फिल्म अभिनेत्री कौन थी ?
  • A.नरगिस दत्त
  • B.वैजयंतीमाला
  • C.हेमा मालिनी
  • D.जयललिता
20. निम्नलिखित में से कौन - सा हिंदी साहित्यकार राज्यसभा का सदस्य था ?
  • A.गोपालदास नीरज
  • B.काका हाथरसी
  • C.रामधारी सिंह 'दिनकर'
  • D.सुमित्रानन्दन पंत
Responsive Website Footer