आर्थिक समितियां
TOPICS ▾
अंतरराष्ट्रीय व्यापार
आर्थिक समितियां
परिवहन एवं संचार
भारत की राष्ट्रीय आय
भारत के प्रमुख उद्योग
भारत में आर्थिक नियोजन
भारत में ऊर्जा के संसाधन
भारत में कृषि
भारतीय अर्थव्यवस्था के महत्वपूर्ण पहलू
मुद्रा एवं बैंकिंग
राजस्व
विविध
SORT BY ▾
1. सार्वजानिक वितरण प्रणाली से सम्बन्धित समिति हिया ?
Answer: वेणुगोपाल समिति का गठन सार्वजनिक वितरण प्रणाली (Public Distribution System - PDS) की कार्यप्रणाली की समीक्षा करने और उसे बेहतर बनाने के लिए सुझाव देने हेतु किया गया था।
2. रेखी समिति गठित की गयी -
Answer: रेखी समिति का गठन अप्रत्यक्ष कर (Indirect Taxes) प्रणाली की समीक्षा करने और उसमें सुधार के लिए सुझाव देने के उद्देश्य से किया गया था।
3. एल० के० झा समिति ने किस कर का सुझाव दिया था ?
Answer: एल. के. झा समिति ने अप्रत्यक्ष कराधान प्रणाली में सुधार के लिए MANVAT (Modified Value Added Tax) का सुझाव दिया था, जो MODVAT का ही एक संशोधित रूप था।
4. जानकी रामन समिति का गठन की उदेश्य से किया गया था ?
Answer: जानकीरामन समिति का गठन 1992 के प्रसिद्ध प्रतिभूति घोटाले (Securities Scam) की जाँच के लिए किया गया था, जिसमें बैंकों और वित्तीय संस्थानों द्वारा किए गए प्रतिभूतियों के सौदों की जाँच शामिल थी।
5. कौन-सी समिति औद्योगिक क्षेत्र के क्रियाकलापों से संबधित नहीं हिया ?
Answer: हजारी, गोस्वामी और दत्ता समितियाँ औद्योगिक लाइसेंसिंग और नीतियों से संबंधित थीं। वहीं, वैद्यनाथ समिति का संबंध ग्रामीण सहकारी ऋण संस्थाओं के पुनरुद्धार से था, न कि औद्योगिक क्षेत्र से।
6. भूतलिंगम समिति सम्बधित है -
Answer: भूतलिंगम समिति का संबंध VAT (मूल्य वर्धित कर) से है। इस समिति ने मजदूरी, आय और कीमतों पर अपनी सिफारिशें दी थीं, जिसमें कराधान सुधार भी शामिल थे।
7. कर सरंचना सम्बधि सुधारों के लिए गठित की गयी समिति थी ?
Answer: राजा चेलैया की अध्यक्षता में गठित चेलैया समिति का मुख्य उद्देश्य भारत की कर संरचना की व्यापक समीक्षा करना और उसमें सुधारों के लिए सुझाव देना था।
8. चेलैया समिति का संबन्ध है -
Answer: चेलैया समिति को भारत की प्रत्यक्ष (Direct) और अप्रत्यक्ष (Indirect) दोनों कर प्रणालियों में सुधार के लिए सिफारिशें देने का कार्य सौंपा गया था।
9. तारापोर समिति निम्नलिखित में से किस एक से संबधित थी ?
Answer: एस.एस. तारापोर की अध्यक्षता में गठित समिति का मुख्य कार्य पूंजी खाते की पूर्ण परिवर्तनीयता (Full Capital Account Convertibility) की व्यवहार्यता का आकलन करना और इसके लिए एक रोडमैप तैयार करना था।
10. भंडारी समिति ने किसके सम्बन्ध में अपनी सिफ़ारिशें प्रस्तुत की थी ?
Answer: भंडारी समिति का गठन क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (Regional Rural Banks - RRBs) की वित्तीय स्थिति की समीक्षा करने और उनकी पुनर्संरचना के लिए सिफारिशें देने हेतु किया गया था।
11. नरसिम्हन रिपोर्ट का संबंध किसके पुनर्गठन से है ?
Answer: एम. नरसिम्हम की अध्यक्षता में बनी समिति का संबंध भारत के बैंकिंग संस्थानों (Banking Institutions) के पुनर्गठन और उनमें सुधार लाने से था। इनकी सिफारिशों ने भारत के बैंकिंग सेक्टर में बड़े बदलावों की नींव रखी।
12. बी. के चतुर्वेदी कमेटी ने निम्नलिखित में से किससे संबंधित कार्य किया है ?
Answer: बी. के. चतुर्वेदी कमेटी का गठन तेल क्षेत्र में मूल्य निर्धारण प्रणाली की समीक्षा करने और उसमें सुधार के लिए सुझाव देने के लिए किया गया था।
13. गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करने वली जनसँख्या के अनुमान के नवे मानक निर्धारित करने के लिए भारत सरकार ने एक समिति गठित की थी | निम्नलिखित में से इस समिति के अध्यक्ष कौन थे?
Answer: भारत में गरीबी के अनुमान के लिए नई कार्यप्रणाली और मानक निर्धारित करने के लिए प्रसिद्ध अर्थशास्त्री सुरेश तेंदुलकर की अध्यक्षता में एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया था।
14. नरसिम्हन समिति ने किस संबन्ध में अपने सुझाव केंद्र सरकार कको दिए थे ?
Answer: नरसिम्हम समिति (I और II) का मुख्य फोकस बैंकिंग क्षेत्र की संरचना में सुधार करना था, जिसमें बैंकों की लाभप्रदता, स्वायत्तता और दक्षता बढ़ाने पर जोर दिया गया।
15. निम्नलिखित समितियों में से किसके द्वारा वित्तीय समावेशन पर अपनी संस्तुतियां दी गई है ?
Answer: हालांकि रंगराजन समिति ने भी वित्तीय समावेशन पर महत्वपूर्ण काम किया, लेकिन दिए गए विकल्पों में से राकेश मोहन समिति ने भी बुनियादी ढांचे और वित्तीय क्षेत्र के विकास पर अपनी रिपोर्ट में वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने की सिफारिश की थी।
16. निम्नलिखित समितियों में से किस समिति ने भारत में वित्तीय क्षेत्र सुधारों की जांच की और सुझाव दिए ?
Answer: नरसिम्हम समिति को भारत में 'वित्तीय क्षेत्र सुधारों का जनक' माना जाता है। इस समिति ने बैंकिंग और वित्तीय प्रणाली में व्यापक सुधारों की रूपरेखा प्रस्तुत की।
17. निम्न में से कौन-सी समिति भारत में निर्धनता में अनुमानों से सम्बन्धित रही है?
Answer: सुरेश तेंदुलकर समिति का गठन विशेष रूप से भारत में गरीबी रेखा और निर्धनता के अनुमानों की कार्यप्रणाली की समीक्षा और उसमें सुधार के लिए किया गया था।
18. कर सुधार समिति का अध्यक्ष किसे न्युक्त किया गया था?
Answer: भारत में कर सुधारों पर बनी महत्वपूर्ण समिति के अध्यक्ष राजा चेलैया थे, इसीलिए इस समिति को चेलैया समिति के नाम से भी जाना जाता है।
19. भारत में गठित पहली सहकारी समिति थी -
Answer: भारत में सहकारिता आंदोलन की शुरुआत 1904 के सहकारी साख समिति अधिनियम के साथ हुई, जिसके तहत सबसे पहले साख समितियों (Credit Societies) का गठन किया गया था ताकि किसानों को साहूकारों से बचाया जा सके।
20. अप्रत्यक्ष कर से सम्बन्धित समिति है -
Answer: रेखी समिति का मुख्य फोकस अप्रत्यक्ष करों (Indirect Taxes) की प्रणाली को सरल बनाना और उसमें सुधार लाना था। वांचू समिति प्रत्यक्ष करों से और सरकारिया समिति केंद्र-राज्य संबंधों से संबंधित थी।