adyayan

आर्थिक समितियां

भारत में गठित विभिन्न महत्वपूर्ण आर्थिक समितियों (जैसे रंगराजन समिति, केलकर समिति) और उनकी प्रमुख सिफारिशों के बारे में जानें।

Indian Economics - आर्थिक समितियां
1. सार्वजानिक वितरण प्रणाली से सम्बन्धित समिति हिया ?
  • A.सोधानी समिति
  • B.गोईपोरिया समिति
  • C.वेणुगोपाल समिति
  • D.मालेगाम समिति
2. रेखी समिति गठित की गयी -
  • A.प्रत्यक्ष कर सुधार के लिए
  • B.अप्रत्यक्ष कर सुधर के लिए
  • C.केंद्र राज्य संबन्ध के लिए
  • D.बैंकिंग सुधार के लिए
3. एल० के० झा समिति ने किस कर का सुझाव दिया था ?
  • A.V.A.T.
  • B.M.O.D.V.A.T
  • C.M.A.N.V.A.T.
  • D.M.A.T.
4. जानकी रामन समिति का गठन की उदेश्य से किया गया था ?
  • A.डाकघरों में जमा बढ़ाने के लिए सुझाव देने हेतु
  • B.बैंकिंग ढाँचे में सुधार हेतु सुझाव देने के लिए
  • C.औद्योगिक वित्त की अवव्स्थाओं की जाँच हेतु
  • D.बैंको की प्रतिभूतियो के सौदों की जाँच हेतु
5. कौन-सी समिति औद्योगिक क्षेत्र के क्रियाकलापों से संबधित नहीं हिया ?
  • A.हजारी समिति
  • B.गोस्वामी समिति
  • C.वैद्यनाथ समिति
  • D.दत्ता समिति
6. भूतलिंगम समिति सम्बधित है -
  • A.V.A.T. से
  • B.M.O.D.V.A.T से
  • C.M.A.N.V.A.T. से
  • D.M.A.T. से
7. कर सरंचना सम्बधि सुधारों के लिए गठित की गयी समिति थी ?
  • A.नरसिंहम समिति
  • B.चेलैया समिति
  • C.गाडगिल समिति
  • D.केलकर समिति
8. चेलैया समिति का संबन्ध है -
  • A.प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष कर प्रणाली में सुधार
  • B.बैंकिंग प्रणाली में सुधार
  • C.आयात-निर्यात निति
  • D.इनमे से कोई नहीं
9. तारापोर समिति निम्नलिखित में से किस एक से संबधित थी ?
  • A.विशेष आर्थिक क्षेत्र
  • B.पूर्ण पूँजी लेखा संपरिवर्तनीयता
  • C.विदेशी मुद्रा बाजार
  • D.भारतीय अर्थव्यवस्था पर तेल की कीमतों का प्रभाव
10. भंडारी समिति ने किसके सम्बन्ध में अपनी सिफ़ारिशें प्रस्तुत की थी ?
  • A.दूरसंचार क्षेत्र में नीजी इकाइयों के प्रवेश
  • B.रेलवे के क्षेत्रों का पुनर्गठन
  • C.क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की पुनर्सरचना
  • D.पेट्रोलियम क्षेत्र में सुधार
Responsive Website Footer