adyayan

विविध

Indian Economics - विविध
1. भारत में न्यूनतम मजदूरी अधिनियम कब लागू किया गया था ?
  • A.1936 ई०
  • B.1948 ई०.
  • C.1951 ई०
  • D.1956 ई०
2. मौडवेट (MODVAT) संबधित है -
  • A.उत्पाद कर से
  • B.मूल्यवर्धित कर से
  • C.धन कर से
  • D.आय कर से
3. महात्मा गाँधी ग्रामीण रोजगार योजना अधिनियम के अंतर्गत कार्यरत कामगारों के मजदूरी अब______ पर आधारित है ?
  • A.थोक मूल्य सूचकांक द्वारा
  • B.बैंकों की मूल उधार दर
  • C.RBI द्वारा निर्धारित रेपो दर
  • D.उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
4. Poverty and Unbritish Rule in India किसकी पुस्तक है ?
  • A.लाला लाजपतराय
  • B.बाल गंगाधर तिलक
  • C.दादा भाई नौरोजी
  • D.सत्येन्द्रनाथ टैगोर
5. नोबल पुरस्कार विजेता प्रथम ऐशायाई अर्थशास्त्री प्रो० अमर्त्य सेन की लिखित पुस्तक है -
  • A.कलेक्टिव च्वाइस एंड सोशल वेलफेयर
  • B.पावर्टी एंड फैमिंस
  • C.इण्डिया इकोनोमिक डेवेलपमेंट एण्ड सोशल आपॉरचुनिटी
  • D.उपर्युक्त से में सभी
6. फ्री ट्रेड टुडे पुस्तक के लेखक है -
  • A.पी० एन० भगवती
  • B.जगदीश भगवती
  • C.सी० रंगराजन
  • D.जे० एम० लिंगदोह
7. द फ्यूचर ऑफ इण्डिया' नामक पुस्तक का लेखक कौन है ?
  • A.विमल जालान
  • B.दीपक चोपड़ा
  • C.अमिताभ घोष
  • D.एन. के. सिंह
8. निम्नलिखित में से कौन-सी योजना सरकार द्वारा आरम्भ नहीं की गयी है ?
  • A.वृद्धावस्था पेंशन योजना
  • B.भारत निर्माण योजना
  • C.कुटीर ज्योति योजना
  • D.जीवन तरंग
9. वाणिज्यिक पत्रिका ' वाणिज्य' का प्रकाशन कहाँ से होता है ?
  • A.नई दिल्ली से
  • B.मुम्बई से
  • C.न्यूयार्क से
  • D.कोलकाता से
10. आधार' एक कार्यक्रम है-
  • A.वरिष्ठ नागरिकों की सहायता हेतु
  • B.किशोरियों को पोषण सहायता उपलब्ध कराने हेतु
  • C.सामान्य जन को सामाजिक सुरक्षा प्रशिक्षण हेतु
  • D.भारतीय नागरिकों को पहचान उपलब्ध कराने हेतु
Responsive Website Footer