adyayan

भक्ति आंदोलन

भक्ति आंदोलन के प्रमुख संतों जैसे कबीर, गुरु नानक, और मीराबाई पर आधारित MCQs हल करें। सगुण और निर्गुण भक्ति के सिद्धांतों को समझें।

Medieval History - भक्ति आंदोलन
11. भक्त तुकाराम कौन-से मुगल सम्राट् के समकालीन थे ?
  • A.बाबर
  • B.अकबर
  • C.जहाँगीर
  • D.औरंगजेब
12. पंजाब में भक्ति आंदोलन के अग्रदूत थे
  • A.नानक
  • B.अर्जुन देव
  • C.तेगबहादुर
  • D.गुरु गोविन्द सिंह
13. 'महापुरुषीय धर्म' ('एक शरण संप्रदाय') के संस्थापक थे
  • A.रामानुज आचार्य
  • B.वल्लभ आचार्य
  • C.चैतन्य महाप्रभु
  • D.शंकरदेव
14. 'असम का चैतन्य' किसे कहा जाता है?
  • A.शंकर देव
  • B.लालगिर
  • C.दरिया साहेब
  • D.शिवनारायण
15. भक्ति आंदोलन के दौरान असम में किसने इस आंदोलन का प्रतिनिधित्व किया?
  • A.शंकरदेव
  • B.तुकाराम
  • C.नरसिंह मेहता
  • D.इनमें से कोई नहीं
16. रामानुजाचार्य को होयसल वंश के जैन धर्मावलम्ची शासक विट्टिग को वैष्णव धर्मावलम्बी बनाने में सफलता मिली । विट्टिग ने अपना नाम बदलकर क्या रखा ?
  • A.विष्णुवर्धन
  • B.विष्णुस्वामी
  • C.रामास्वामी
  • D.विठ्ठलस्वामी
17. शिवाजी के आध्यात्मिक गुरु कौन थे ?
  • A.रामदास
  • B.तुकाराम
  • C.एकनाथ
  • D.इनमें से कोई नहीं
18. निम्न संतों का कालक्रमानुसार व्यवस्थित कर कूट में उत्तर दें- 1. कबीर 2. नानक 3 चैतन्य 4. तुलसीदास कुट :
  • A.1,2,3,4
  • B.2, 3, 4,1
  • C.3, 1, 2, 4
  • D.3, 2, 4, 1
19. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही कालानुक्रम है?
  • A.शंकराचार्य-रामानुज-चैतन्य
  • B.रामानुज-शंकराचार्य-चैतन्य
  • C.रामानुज-चैतन्य शंकराचार्य
  • D.शंकराचार्य चैतन्य-रामानुज
20. उड़ीसा नरेश प्रतापरुद्र किस वैष्णव संत का शिष्य था ?
  • A.चैतन्य
  • B.शंकरदेव
  • C.कबीर
  • D.चण्डीदास
Responsive Website Footer