adyayan

भारत का संवैधानिक इतिहास

भारत के संवैधानिक विकास के इतिहास को जानें। रेगुलेटिंग एक्ट 1773 से लेकर 1947 तक के सभी महत्वपूर्ण अधिनियमों और उनकी विशेषताओं को समझें।

 

Polity - भारत का संवैधानिक इतिहास
11. महारानी विक्टोरिया को भारत की साम्राज्ञी नियुक्त किया गया -
  • A.1885 ई.
  • B.1875 ई.
  • C.1866 ई.
  • D.1858 ई.
12. अखिल भारतीय महासंघ स्थापित करने का प्रावधान शामिल किया गया था -
  • A.भारत सरकार अधिनियम, 1935 में
  • B.अगस्त प्रस्ताव, 1940 में
  • C.भारत सरकार अधिनियम, 1919 में
  • D.कैबिनेट मिशन प्रस्ताव, 1946 में
13. निम्न में से किस अधिनियम ने केंद्र में द्वैध शासन प्रणाली को स्थापित किया
  • A.भारत शासन अधिनियम 1935
  • B.भारत शासन अधिनियम 1991
  • C.भारत परिषद अधिनियम 1909
  • D.भारत परिषद अधिनियम 1989
14. निम्नलिखित में से किस अधिनियम द्वारा भारत के गवर्नर जनरल को अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्रदान की गई ?
  • A.चार्टर एक्ट - 1833
  • B.भारतीय परिषद अधिनियम - 1861
  • C.भारतीय परिषद अधिनियम - 1892
  • D.भारतीय परिषद अधिनियम - 1909
15. किस अधिनियम की प्रमुख विशेषता प्रांतीय स्वायत्तता थी ?
  • A.1935
  • B.1919
  • C.1904
  • D.1858
16. बी. आर. अंबेडकर और महात्मा गांधी के मध्य सन 1932 में हस्ताक्षरित पूना समझौते में प्रावधान था -
  • A.भारत के लिए डोमिनियन स्थिति बनाए जाने का
  • B.मुसलमानों के लिए पृथक निर्वाचन क्षेत्र का
  • C.निम्न वर्ग के लिए पृथक निर्वाचन क्षेत्र का
  • D.निम्न वर्ग के लिए आरक्षण सहित संयुक्त निर्वाचन क्षेत्र का
17. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :सूची-I A.भारत सरकार अधिनियम 1919 B. भारत सरकार अधिनियम 1935C.मिन्टो मार्ले सुधार 1909 D.भारत परिषद अधिनियम, 1861E. अधिनियम, 1858सूची-II1.प्रांतीय स्वायत्ता 2. सती प्रथा का अंत 3. प्रान्तों में द्वैद्ध शासन 4. सांप्रदायिक निर्वाचन 5. ब्रिटिश शासन शक्ति में आया
  • A.A → 2, B → 3, C → 1, D → 4, E → 5
  • B.A → 3, B → 1, C → 4, D → 2, E → 5
  • C.A → 1, B → 4, C → 3, D → 2, E → 5
  • D.A → 1, B → 3, C → 4, D → 2, E → 5
18. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :सूची-I A.अगस्त घोषणा B.अगस्त प्रस्ताव C.अगस्त संकल्प D.प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस सूची-II1.लार्ड लिनलिथमो 2.लार्ड मान्टेंयु 3.मुहम्मद अली जिन्ना 4. महात्मा गाँधी
  • A.A → 2, B → 1, C → 4, D → 3
  • B.A → 3, B → 4, C → 1, D → 2
  • C.A → 1, B → 3, C → 2, D → 4
  • D.A → 4, B → 2, C → 3, D → 1
19. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :सूची-I A.सुरत विभाजन B.सांप्रदायिक अधिनिर्णय C.सर्वदलीय सम्मेलन D.पूर्ण स्वराज्य का संकल्प सूची-II1.1929 2.1928 3.1932 4. 1907 5. 1905
  • A.A → 4, B → 3, C → 1, D → 5
  • B.A → 4, B → 3, C → 2, D → 1
  • C.A → 2, B → 5, C → 4, D → 1
  • D.A → 1, B → 4, C → 2, D → 3
20. भारत में सचिव का पद किसके द्वारा निर्मित किया गया था ?
  • A.मार्ले-मिन्टो सुधार, 1909
  • B.भारत सरकार अधिनियम, 1858
  • C.भारतीय परिषद अधिनियम, 1861
  • D.मांटेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार
Responsive Website Footer