21. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
A.सरदार सरोवर बाँध - नर्मदा नदी
B.तिलैया बाँध - कोणार नदी
C.गांधी सागर बाँध - चम्बल नदी
D.नागार्जुन बाँध - कृष्णा नदी
व्याख्या: यह युग्म गलत है क्योंकि तिलैया बाँध बराकर नदी पर स्थित है, न कि कोनार नदी पर। अन्य सभी युग्म सही हैं: सरदार सरोवर नर्मदा नदी पर, गांधी सागर चंबल नदी पर, और नागार्जुन सागर कृष्णा नदी पर है।