adyayan

भारत के उद्योग

भारत के प्रमुख उद्योगों जैसे लोहा-इस्पात, सूती वस्त्र, और सूचना प्रौद्योगिकी के बारे में पढ़ें। प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों की पूरी जानकारी प्राप्त करें।

Geography of India - भारत के उद्योग
1. भारत के निम्नलिखित उद्योगों में से किस उद्योग में सार्वजनिक क्षेत्र में सबसे अधिक पूंजी निवेश हुआ है ?
  • A.उर्वरक उद्योग
  • B.लौह-इस्पात उद्योग
  • C.दवा व रसायन उद्योग
  • D.रंग-रोगन उद्योग
2. आधुनिक लौह-इस्पात उद्योग का वास्तविक प्रारम्भ किस स्थान पर स्थापित कारखाने के साथ हुआ ?
  • A.कुल्टी
  • B.बर्नपुर
  • C.जमशेदपुर
  • D.गोपालपुर
3. तट आधारित इस्पात संयंत्र कहाँ स्थित है ?
  • A.तूतीकोरिन
  • B.सलेम
  • C.विशाखापत्तनम
  • D.मंगलुरु
4. दुर्गापुर लौह-इस्पात संयंत्र किस देश के सहयोग से स्थापित किया गया ?
  • A.ब्रिटेन
  • B.जर्मनी
  • C.फ्रांस
  • D.रूस
5. राउरकेला इस्पात संयंत्र की स्थापना हुई थी -
  • A.यूनाइटेड किंगडम के सहयोग से
  • B.रूस के सहयोग से
  • C.सं. रा. अ. के सहयोग से
  • D.जर्मनी के सहयोग से
6. भिलाई संयंत्र किसकी मदद से स्थापित किया गया है ?
  • A.यू. के.
  • B.यू. एस. ए.
  • C.रूस
  • D.जर्मनी
7. रूस की सहायता से स्थापित लौह-इस्पात संयंत्र है -
  • A.बोकारो
  • B.भिलाई
  • C.विशाखापत्तनम
  • D.इनमें से सभी
8. भिलाई, दुर्गापुर और राउरकेला में लौह-इस्पात संयंत्र की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना के दौरान की गई ?
  • A.प्रथम
  • B.द्वितीय
  • C.तृतीय
  • D.चतुर्थ
9. भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (SAIL) की स्थापना कब की गई थी ?
  • A.1964 ई.
  • B.1869 ई.
  • C.1974 ई.
  • D.1984 ई.
10. कोयले की स्थानीय आपूर्ति उपलब्ध नहीं है ?
  • A.TISCO - जमशेदपुर को
  • B.VISL - भद्रावती को
  • C.HSL - दुर्गापुर को
  • D.HSL - भिलाई को
Responsive Website Footer