adyayan

भारत में आर्थिक नियोजन

भारत में आर्थिक नियोजन के इतिहास और उद्देश्यों को जानें। सभी पंचवर्षीय योजनाओं के लक्ष्य, उपलब्धियों और NITI आयोग की भूमिका को समझें।

Indian Economics - भारत में आर्थिक नियोजन
1. द्वितीय पंचवर्षीय योजना का मुख्य उदेश्य था -
  • A.कृषि और उद्योग का संतुलित विकास करना
  • B.देश को खाद्यान के क्षेत्र में आत्मनिर्भर करना
  • C.प्रथम पंचवर्षीय योजना के अधूरे उदेश्यों को पूरा करना
  • D.अर्थव्यवस्था को स्वत: विकास की गति प्रदान करने हेतु एक प्रबल प्रयास करना
2. निम्नलिखित में से किस पंचवर्षीय योजना में आर्थिक संवृधि की दर अपने लक्ष्य से अधिक रही
  • A.चौथी
  • B.पाँचवी
  • C.आठवी
  • D.नौवी
3. निम्नलिखित योजनाओं में से भारत में उच्चतम वृद्धि दर किस योजना में रही ?
  • A.आठवीं योजना
  • B.नवी योजना
  • C.दसवीं योजना
  • D.ग्याहरवीं योजना
4. नीति आयोग की स्थापना की गयी -
  • A.राष्ट्रपति के द्वारा अध्यादेश जारी करके
  • B.संसद द्वारा एक कानून बनाकर
  • C.संघीय मंत्रिपरिषद द्वारा एक विशेष प्रस्ताव पारित कर
  • D.उपर्युक्त में से कोई नहीं
5. बारहवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या है ?
  • A.1 जनवरी, 2012 से 31 दिसम्बर, 2017
  • B.1 अप्रैल, 2012 से 31 मार्च, 2017
  • C.1 जनवरी, 2011 से 31 दिसम्बर, 2016
  • D.1 अप्रैल, 2011 से 31 मार्च, 2016
6. जन योजना का प्रारूप किसने तैयार किया था ?
  • A.सर आर्देशिर दलाल
  • B.श्री मन्न नारायण
  • C.एम० एन० राय
  • D.जयप्रकाश नारायण
7. सामुदायिक विकास कार्यक्रम का प्रारम्भ किस वर्ष किया गया ?
  • A.1950
  • B.1952
  • C.1951
  • D.1953
8. किस पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत समाज के समाजवादी ढाँचे की स्थापना का संकल्प किया गया था ?
  • A.प्रथम पंचवर्षीय योजना
  • B.द्वितीय पंचवर्षीय योजना
  • C.तृतीय पंचवर्षीय योजना
  • D.चतुर्थ पंचवर्षीय योजना
9. ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि में रोजगार के कितने नएं अवसर सृजित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था ?
  • A.4 करोड़
  • B.5 करोड़
  • C.7 करोड़
  • D.10 करोड़
10. आर्थिक आयोजन एक अनिवार्य अभिलक्षण है -
  • A.मिश्रित अर्थव्यवस्था का
  • B.द्विविध अर्थव्यवस्था का
  • C.समाजवादी अर्थव्यवस्था का
  • D.पूंजीवादी अर्थव्यवस्था का