adyayan

भारतीय अर्थव्यवस्था के महत्वपूर्ण पहलू

भारतीय अर्थव्यवस्था की संरचना और विशेषताओं को समझें। मिश्रित अर्थव्यवस्था, विकासशील प्रकृति और कृषि की प्रधानता जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं को जानें।

Indian Economics - भारतीय अर्थव्यवस्था के महत्वपूर्ण पहलू
1. कथन (a): भारत में नगरीय गरीबी की जड़ें ग्रामीण क्षेत्रों में निहित है कारण (R): ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का स्तर नीचा है नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर चुनिए-
  • A. A और R दोनों सही हिया तथा R,A की सही व्याख्या करता है
  • B. A और R दोनों सही परन्तु R,A की सही ब्याख्या नही करता है
  • C. A सही है परन्तु R गलत है
  • D. A गलत है परन्तु R सही है
2. भारत की श्रमशक्ति का लगभग कितना भाग कृषि में लगा हुआ है ?
  • A.48 प्रतिशत
  • B.50 प्रतिशत
  • C.54 प्रतिशत
  • D.64 प्रतिशत
3. मानव विकास सूचकांक (HDI) का आधार क्या है ?
  • A.स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, जीवन स्तर
  • B.स्वस्थ्य, शिक्षा, रोजगार
  • C.स्वास्थ्य, शिक्षा जीवन स्तर
  • D.शिक्षा, रोजगार,जीवन स्तर
4. भारतीय अर्थवयवस्था का कौन -सा क्षेत्र सफल राष्ट्रीय उत्पाद में सबसे अधिक योगदान है?
  • A.प्राथमिक क्षेत्र
  • B.द्वितिक क्षेत्र
  • C.तृतीयक क्षेत्र
  • D.सार्वजनिक क्षेत्र
5. कृषि में मूलतः किस प्रकार की बेरोजगारी की प्रधानता देखी जाती है ?
  • A.सरंचनात्मक बेरोजगारी
  • B.खुली बेरोजगारी
  • C.अदृश्य बेरोजगारी
  • D.घर्षणात्मक बेरोजगारी
6. बंद अर्थवयवस्था (Closed economy) वह अर्थवयवस्था है जिसमे -
  • A.मुद्रास्फीति पूर्णतया नियंत्रित होती है
  • B.घाटे की वित्त वयवस्था होती है
  • C.केवल निर्यात होता है
  • D.न तो निर्यात होता है , न आयत होता है
7. यह सत्य होगा की भारत को परिभाषित किया जाए
  • A.एक खाद्य की कमी वाली अर्थवयवस्था के रूप में
  • B.एक श्रम अधिक्य वाली अर्थवयवस्था के रूप में
  • C.एक व्यापार अधिक्य वाली अर्थव्यवस्था के रूप में
  • D.एक पूंजी अधिक्य वाली अर्थवयवस्था के रूप में
8. हरित सूचकांक' किसके द्वारा विकसित किया गया था ?
  • A.विश्व बैंक का पर्यावरणीय एवं सामाजिक सुस्थिर विकास विभाग
  • B.सयुंक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम
  • C.सयुंक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम
  • D.क्योटो प्रोटोकॉल
9. निम्न में से कौन सा एक असमानता घटाने का उपाय नहीं है ?
  • A.न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम
  • B.अर्थवयवस्था का उदारीकरण
  • C.करारोपण
  • D.भूमि सुधार
10. राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर गरीबी का अनुमान लगाने की लिए नीति आयोग किसके सूत्र का प्रयोग करता है ?
  • A.डाडेकर एवं रथ
  • B.बी० एस मिन्हास
  • C.डी० टी० लाकड़ावाला
  • D.पि० के० वर्धन
Responsive Website Footer