adyayan

भारतीय अर्थव्यवस्था के महत्वपूर्ण पहलू

भारतीय अर्थव्यवस्था की संरचना और विशेषताओं को समझें। मिश्रित अर्थव्यवस्था, विकासशील प्रकृति और कृषि की प्रधानता जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं को जानें।

Indian Economics - भारतीय अर्थव्यवस्था के महत्वपूर्ण पहलू
41. किस राज्य को अत्यधिक कुपोषण के कारण भारत का इथोपिया कहा जाता है ?
  • A.बिहार को
  • B.मध्य प्रदेश
  • C.झारखण्ड को
  • D.ओड़िशा को
42. मिश्रित अर्थवयवस्था से क्या अभिप्राय है ?
  • A.अर्थव्यवस्था में कृषि और उद्योग दोनों को बढ़ावा देना
  • B.सरकारी एवं निजी क्षेत्र का सहअस्तित्व
  • C.अमीर एवं गरीब का सहअस्तित्व
  • D.छोटे और बड़े उद्योगों का सहअस्तित्व
43. राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान कहाँ अवस्थित है ?
  • A.शिमला
  • B.हैदराबाद
  • C.पटना
  • D.नई दिल्ली
44. ऐसी अर्थव्यवस्था को क्या कहते हैं जिसका शेष विश्व से कोई सम्बन्ध नही होता
  • A.समाजवादी
  • B.संवृत/बंद अर्थव्यवस्था
  • C.मुक्त अर्थव्यवस्था
  • D.मिश्रित अर्थव्यवस्था
45. सरंचनात्मक बेरोजगारी का कारण है ?
  • A.अवस्फीति की अवस्था
  • B.भारी उद्योंग की अभिनति
  • C.कचे माल की कमी
  • D.अपर्याप्त उत्पाद क्षमता
46. नीति आयोग गरीबी रेखा का निर्धारण पोषण आवश्यकताओं के आधार पर निरधारित करता है | इसके अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में 2400 कैलोरीप्रतिदिन से कम प्राप्तकरने वाले को गरीबी रेखा के निचे माने जाते हैं| नगरीय क्षेत्रों के लिए यह कैलोरी अन्तर्गहण है-
  • A.2000 कैलोरी
  • B.2100 कैलोरी
  • C.2300 कैलोरी
  • D.2500 कैलोरी
47. वैश्वीकरण (Globalisation) का अर्थ है -
  • A.अर्थवयवस्था का एकीकरण
  • B.वितीय बाजार का ऐकिकरण
  • C.घरेलु अर्थवयवस्था का वैश्विक अर्थवयवस्था के साथ एकीकरण
  • D.अर्थवयवस्था के विभिन्न खंडो का एकीकरण
48. मानव सूचकांक किसने बनाया था ?
  • A.UNCTAD
  • B.ASEAN
  • C.IBRD
  • D.UNDP
49. गरीबी रेखा के निचे जनसँख्या का न्यूनतम प्रतिशत अंकित है -
  • A.जम्मू और कश्मीर में
  • B.पंजाब में
  • C.हरियाणा में
  • D.गोवा में
50. गरीबी रेखा के निचे जनसँख्या का न्यूनतम प्रतिशत अंकित है -
  • A.जम्मू और कश्मीर में
  • B.पंजाब में
  • C.हरियाणा में
  • D.गोवा में