adyayan

भारतीय संसद

भारतीय संसद की संरचना, शक्तियों और कार्यों को समझें। जानें लोकसभा और राज्यसभा की भूमिका और विधायी प्रक्रिया कैसे काम करती है।

Polity - भारतीय संसद
1. भारतीय संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक किस सम्बन्ध में होती है ?
  • A.संविधान संशोधन विधेयक
  • B.वित्त विधेयक
  • C.साधारण विधेयक
  • D.भारत के उपराष्ट्रपति का निर्वाचन
2. संसद का लोकप्रिय सदन है -
  • A.लोकसभा
  • B.राज्यसभा
  • C.उपर्युक्त दोनों
  • D.इनमें से कोई नहीं
3. भारतीय संसद की सम्प्रभुता प्रतिबंधित है -
  • A.भारत के राष्ट्रपति की शक्तियों से
  • B.न्यायिक समीक्षा से
  • C.विपक्षी दल के नेताओं से
  • D.भारत के प्रधानमंत्री की शक्तियों के
4. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में कहा गया है कि - संघ के लिए एक संसद होगी, जो राष्ट्रपति और दो सदनों से मिलकर बनेगी ?
  • A.अनुच्छेद 74
  • B.अनुच्छेद 79
  • C.अनुच्छेद 80
  • D.अनुच्छेद 85
5. संसद का निम्न सदन एवं उच्च सदन क्रमश: है -
  • A.राज्यसभा एवं लोकसभा
  • B.लोकसभा एवं राज्यसभा
  • C.लोकसभा एवं विधानसभा
  • D.राज्यसभा एवं विधानसभा
6. निम्नलिखित में से कौन - सा एक प्रावधान भारतीय संविधान के अंतर्गत संसद के सदस्यों के विशेषाधिकारों तथा उन्मुक्तियों को निर्धारित करता है ?
  • A.अनुच्छेद 104
  • B.अनुच्छेद 105
  • C.अनुच्छेद 82
  • D.अनुच्छेद 117
7. संसद के दोनों सदनों का संयुक्त अधिवेशनआयोजित होता है 1. भारत के राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए 2. भारत के उपराष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए 3. संविधान में संशोधन से सम्बन्धित विधेयक को पारित करने के लिए 4. एक ऐसे विधेयक पर विचार करने और उसे पारित करने के लिए जिस पर दोनों सदनों में मतभेद हो निम्न कूटों में से सही उत्तर चुने
  • A.1,4
  • B.3,4
  • C.1,2
  • D.4
8. भारतीय संसद के कितने सदन है ?
  • A.एक
  • B.दो
  • C.तीन
  • D.चार
9. संसद की कार्यवाही सूची में प्रथम विषय होता है -
  • A.शून्य काल
  • B.प्रश्न काल
  • C.ध्यानाकर्षण प्रस्ताव
  • D.स्थगन प्रस्ताव
10. निम्नलिखित में से कौन संसद का अनन्य भाग नहीं है ?
  • A.राष्ट्रपति
  • B.उपराष्ट्रपति
  • C.लोकसभा
  • D.राज्यसभा
Responsive Website Footer