adyayan

लोकसभा

भारतीय संसद के निम्न सदन, लोकसभा की संरचना, शक्तियों और चुनाव प्रक्रिया को जानें। लोकसभा अध्यक्ष की भूमिका और कार्यों को समझें।

Polity - लोकसभा
11. अस्थायी लोकसभाध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) को कौन नियुक्त करता है ?
  • A.राष्ट्रपति
  • B.उपराष्ट्रपति
  • C.निवर्तमान लोकसभाध्यक्ष
  • D.निर्वाचन आयोग
12. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजातियों के प्रतिनिधियों के लिए लोकसभा में कितने सुरक्षित निर्वाचन क्षेत्रों की व्यवस्था की गई है ?
  • A.131
  • B.152
  • C.176
  • D.194
13. निम्नलिखित 4 राज्यों में से किस राज्य से लोकसभा में सबसे कम सदस्य हैं ?
  • A.आन्ध्र प्रदेश
  • B.हरियाणा
  • C.केरल
  • D.उड़ीसा
14. संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को भेजा गया विधेयक का पारित होना होता है -
  • A.उपस्थित सदस्यों के साधारण बहुमत से
  • B.कुल सदस्यों के पूर्ण बहुमत से
  • C.उपस्थित सदस्यों के दो-तिहाई बहुमत से
  • D.उपस्थिति सदस्यों के तीन चौथाई बहुमत से
15. लोकसभा के कम-से-कम कितने सत्र बुलाये जाते हैं ?
  • A.वर्ष में एक बार
  • B.वर्ष में दो बार
  • C.वर्ष में तीन बार
  • D.वर्ष में चार बार
16. लोकसभा का विघटन कौन कर सकता है ?
  • A.राष्ट्रपति
  • B.प्रधानमंत्री
  • C.लोकसभाध्यक्ष
  • D.मंत्रिपरिषद
17. निम्नलिखित युग्मों में से कौन - सा युग्म सही नहीं है ? राज्य-लोकसभा में स्थान
  • A.आन्ध्र प्रदेश - 25
  • B.असम - 13
  • C.पंजाब - -13
  • D.पश्चिम बंगाल - 42
18. कौन - सा संवैधानिक संशोधन राज्यों से चुने जानेवाले लोकसभा के सदस्यों की संख्या बढ़ाने से संबंधित है ?
  • A.छठा तथा बाइसवां
  • B.तेरहवां तथा अड़तीसवां
  • C.सातवाँ तथा इकतीसवां
  • D.ग्यारहवां तथा बयालीसवां
19. वर्तमान लोकसभा में प्रत्येक राज्य के लिए स्थानों का आवंटन आधारित है -
  • A.1951 की जनगणना पर
  • B.1961 की जनगणना पर
  • C.1971 की जनगणना पर
  • D.1991 की जनगणना पर
20. निम्नलिखित में से किसे लोकसभा का अभिरक्षक कहा जाता है ?
  • A.प्रधानमंत्री
  • B.विरोधी दल का नेता
  • C.शासक दल का मुख्य सचेतक
  • D.लोकसभाध्यक्ष
Responsive Website Footer