मेवाड़ का गुहिल वंश
TOPICS ▾
आमेर का कछवाहा वंश
किसान एवं आदिवासी आन्दोलन
गुर्जर प्रतिहार वंश
चौहान वंश
प्रजामंडल आंदोलन
ब्रिटिश शासन के दौरान प्रेस और पत्रकारिता
महाजनपद काल में राजस्थान
मेवाड़ का गुहिल वंश
राजपूत युग
राजस्थान का एकीकरण
राजस्थान की मध्यकालीन प्रशासनिक व्यवस्था
राजस्थान की रियासतें एवं ब्रिटिश संधियाँ
राजस्थान के अन्य राजवंश
राजस्थान के इतिहास के प्रमुख स्रोत
राजस्थान में 1857 की क्रांति
राठौड़ वंश
स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान गठित संगठन
SORT BY ▾
1. महाराणा कुम्भा ने ___ पर विजय प्राप्त करने के उपलक्ष्य में विजय स्तम्भ का निर्माण कराया -
Answer: महाराणा कुम्भा ने सारंगपुर के युद्ध में मालवा और गुजरात की संयुक्त सेना को पराजित किया और इस जीत के उपलक्ष्य में विजय स्तम्भ का निर्माण करवाया।
2. निम्नलिखित में से राणा कुम्भा की कौन-सी कृति ‘संगीत’ पर नहीं है -
Answer: एकलिंग माहात्म्य एक धार्मिक ग्रन्थ है, जबकि सूड प्रबन्ध, संगीत राज, और संगीत मीमांसा संगीत पर आधारित रचनाएँ हैं।
3. राणा प्रताप के जिस सौतेले भाई को अकबर ने जहाजपुर की जागीर प्रदान की थी, वह था -
Answer: राणा प्रताप के सौतेले भाई जगमाल को अकबर ने अपनी ओर मिलाने के लिए जहाजपुर की जागीर दी थी।
4. महाराणा कुम्भा ने चित्तौड़ में विजय स्तम्भ का निर्माण किस विजय की स्मृति में कराया -
Answer: महाराणा कुम्भा ने मालवा के सुल्तान महमूद खिलजी पर विजय की स्मृति में चित्तौड़ में विजय स्तम्भ का निर्माण करवाया था।
5. वह रानी जिसने अपने सैकड़ों अनुयायीयों के साथ अलाउद्दीन खिलजी के 1303ई. में चित्तौड़ पर कब्जा करने पर जौहर कर लिया था, थी -
Answer: रानी पद्मिनी ने 1303 में अलाउद्दीन खिलजी के चित्तौड़ पर आक्रमण के समय अपनी सम्मान की रक्षा के लिए जौहर किया था।
6. ऐतिहासिक खानवा का मैदान कहां स्थित है, जहां राणा सांगा व बाबर के मध्य खानवा का युद्ध हुआ -
Answer: खानवा का ऐतिहासिक मैदान भरतपुर जिले की रूपवास तहसील में स्थित है, जहाँ 1527 में राणा सांगा और बाबर के बीच युद्ध हुआ था।
7. उदयपुर की स्थापना कब और किसके द्वारा की गई थी -
Answer: उदयपुर शहर की स्थापना 1559 में महाराणा उदय सिंह द्वितीय द्वारा की गई थी।
8. कौनसी जोड़ी सही सुमेलित है -
Answer: तराइन का प्रथम युद्ध 1191 में मुहम्मद गौरी और पृथ्वीराज चौहान के बीच हुआ था। अन्य विकल्प गलत हैं।
9. बप्पा रावल मेवाड़ के किस शासक का अन्य नाम था -
Answer: बप्पा रावल को कालभोज के नाम से भी जाना जाता था, जो गुहिल वंश के एक प्रतापी शासक थे।
10. 1734 ई. में आहूत हुरड़ा सम्मेलन की अध्यक्षता की –
Answer: हुरड़ा सम्मेलन की अध्यक्षता मेवाड़ के महाराणा जगत सिंह द्वितीय ने की थी।
11. कर्नल टाॅड ने किस युद्ध को मेवाड़ की थर्मोपल्ली की संज्ञा दी है -
Answer: कर्नल जेम्स टॉड ने हल्दीघाटी के युद्ध को 'मेवाड़ की थर्मोपल्ली' कहा था।
12. राणा कुंभा ने मालवा के सुल्तान महमूद खिलजी को किस युद्ध में बंदी बनाया था
Answer: 1437 में हुए सारंगपुर के युद्ध में राणा कुंभा ने महमूद खिलजी को हराकर बंदी बना लिया था।
13. चम्पानेर की संधि (1456 AD) किन राज्यों के बीच हुई थी -
Answer: चम्पानेर की संधि मालवा और गुजरात के सुल्तानों के बीच राणा कुंभा के विरुद्ध हुई थी।
14. पानीपत का पहला युद्ध किस वर्ष में लड़ा गया था -
Answer: पानीपत का पहला युद्ध 1526 में बाबर और इब्राहिम लोदी के बीच हुआ था।
15. चित्तौड़ को राजधानी बनाने वाला प्रथम गुहिल शासक था -
Answer: जैत्रसिंह ने इल्तुतमिश के आक्रमण के बाद अपनी राजधानी नागदा से चित्तौड़ स्थानांतरित की थी।
16. वास्तुकार मण्डन मूलतः किस राज्य का निवासी था -
Answer: राणा कुंभा के प्रसिद्ध वास्तुकार मंडन मूल रूप से गुजरात के रहने वाले थे।
17. गागरोण का युद्ध किसके मध्य लड़ा गया था -
Answer: गागरोण का युद्ध 1519 में महाराणा सांगा और मालवा के सुल्तान महमूद खिलजी द्वितीय के बीच हुआ था।
18. किस वर्ष में महाराणा भूपाल सिंह ने मेवाड़ गद्दी संभाली -निम्नलिखित विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें:
Answer: महाराणा भूपाल सिंह 1930 में अपने पिता महाराणा फतेह सिंह के निधन के बाद मेवाड़ के शासक बने।
19. किस राजपूत सरदार ने खानवा के युद्ध में राणा सांगा के घायल होने पर उनका राज-चिन्ह धारण करके युद्ध जारी रखा था -
Answer: खानवा के युद्ध में राणा सांगा के घायल होने पर झाला अज्जा ने उनका राज-चिन्ह धारण कर युद्ध का नेतृत्व किया था।
20. राजस्थान पर आक्रमण करने वाले और 16वीं शताब्दी के आरंभ में एक एकीकृत राज्य बनाने के लिए पहले मुगल सम्राट का नाम क्या है -
Answer: अकबर ने 16वीं शताब्दी में राजपूतों के साथ संधि और युद्ध की नीति अपनाकर राजस्थान में एक एकीकृत मुगल साम्राज्य की नींव रखी।