मेवाड़ का गुहिल वंश
TOPICS ▾
आमेर का कछवाहा वंश
किसान एवं आदिवासी आन्दोलन
गुर्जर प्रतिहार वंश
चौहान वंश
प्रजामंडल आंदोलन
ब्रिटिश शासन के दौरान प्रेस और पत्रकारिता
महाजनपद काल में राजस्थान
मेवाड़ का गुहिल वंश
राजपूत युग
राजस्थान का एकीकरण
राजस्थान की मध्यकालीन प्रशासनिक व्यवस्था
राजस्थान की रियासतें एवं ब्रिटिश संधियाँ
राजस्थान के अन्य राजवंश
राजस्थान के इतिहास के प्रमुख स्रोत
राजस्थान में 1857 की क्रांति
राठौड़ वंश
स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान गठित संगठन
SORT BY ▾
121. महाराणा सांगा ने किस युद्ध में बाबर की सेना को हराया -
Answer: महाराणा सांगा ने फरवरी 1527 में बयाना की लड़ाई में बाबर की सेना को पराजित किया।
122. महाराणा राजसिंह के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए व सही विकल्प चुनिए :A. औरंगज़ेब की ताजपोशी पर राजसिंह ने उपहार भेजे।B. औरंगज़ेब ने डूँगरपुर राजसिंह को लौटा दिया।कूट:
Answer: प्रारंभ में, राजसिंह के औरंगजेब से संबंध अच्छे थे, और दोनों कथन इस शुरुआती दौर के संदर्भ में सही हैं।
123. स्थापत्य कला का जनक होने के कारण राणा कुम्भा को किस नाम से जाना जाता है -
Answer: राणा कुंभा को पहाड़ी किलों का स्वामी होने और स्थापत्य कला में उनके योगदान के कारण 'हाल गुरु' कहा जाता था।
124. सिसोदिया वंश का पहला शासक कौन था -
Answer: राणा हम्मीर ने चित्तौड़ पर पुनः अधिकार कर सिसोदिया वंश की स्थापना की थी।
125. मध्यकाल राजस्थान का कौन सा शासक “अभिनव भारत का आचार्य” कहलाता है -
Answer: महाराणा कुंभा को संगीत और साहित्य में उनकी निपुणता के कारण 'अभिनव भरताचार्य' की उपाधि दी गई थी।
126. कर्नल जेम्स टॉड ने किस युद्ध को ‘मेवाड़ का मैराथन’ कहा था –
Answer: कर्नल टॉड ने 1582 में हुए दिवेर के युद्ध को इसकी रणनीतिक महत्ता के कारण 'मेवाड़ का मैराथन' कहा था।
127. महाराणा प्रताप की छतरी कहां स्थित है -
Answer: महाराणा प्रताप की आठ खंभों की छतरी बांडोली (उदयपुर) में केजड़ बांध के पास स्थित है।
128. प्रताप ने 1585 में अपनी नई राजधानी कहाँ स्थापित की -
Answer: 1585 में, महाराणा प्रताप ने लूणा चावंडिया को हराकर चावंड को अपनी नई राजधानी बनाया।
129. उदयपुर का एक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल “सहेलियों की बाड़ी” किसके द्वारा बनवाया गया था।
Answer: उदयपुर में सहेलियों की बाड़ी का निर्माण महाराणा संग्राम सिंह द्वितीय ने अपनी रानी और उनकी सहेलियों के लिए करवाया था।
130. राणा सांगा और बाबर के बीच ऐतिहासिक युद्ध कहां लड़ा गया -
Answer: राणा सांगा और बाबर के बीच निर्णायक खानवा का युद्ध भरतपुर के पास खानवा के मैदान में हुआ था।
131. महाराणा प्रताप ने अपनी नवीन राजधानी चावण्ड में कब स्थापित की -
Answer: महाराणा प्रताप ने 1585 ईस्वी में चावंड को अपनी सुरक्षित राजधानी के रूप में स्थापित किया।
132. किस खिलजी वंश के शासक ने 1303 ई. में चित्तौड़ पर आक्रमण किया था -
Answer: 1303 में दिल्ली सल्तनत के शासक अलाउद्दीन खिलजी ने चित्तौड़ पर आक्रमण किया था।
133. राणा सांगा ने किस युद्ध में बाबर की सेना को हराया -
Answer: राणा सांगा ने खानवा के युद्ध से ठीक पहले बयाना के युद्ध में बाबर की सेना को हराया था।
134. महाराणा प्रताप ने किस वर्ष में मेवाड़ राज्य की राजगद्दी संभाली -
Answer: महाराणा प्रताप का राज्याभिषेक 28 फरवरी, 1572 को हुआ था।
135. अकबर ने दिसम्बर 1573 में प्रताप को समझाने के लिए किसे भेजा था -
Answer: अकबर ने चौथे और अंतिम दूत के रूप में राजा टोडरमल को दिसंबर 1573 में महाराणा प्रताप के पास भेजा था।
136. 1576 में हल्दीघाटी के युद्ध के दौरान, मुगल सेना का मुख्य सेनापति, निम्नलिखित में से कौन था -
Answer: हल्दीघाटी के युद्ध में मुगल सेना का नेतृत्व आमेर के राजा मान सिंह प्रथम ने किया था।
137. 1303 में चित्तौड़ विजय के बाद अलाउद्दीन ने चित्तौड़ का नया नाम ......... रखा -
Answer: अलाउद्दीन खिलजी ने चित्तौड़ को जीतने के बाद उसका नाम अपने बेटे खिज्र खां के नाम पर खिज्राबाद कर दिया।
138. ‘विषमघाटी पंचानन’ की उपाधि दी जाती है -
Answer: राणा हम्मीर को कुंभलगढ़ प्रशस्ति में 'विषमघाटी पंचानन' (विकट परिस्थितियों में सिंह के समान) कहा गया है।
139. निम्न में से कहां के शासकों द्वारा रावल तथा महारावल की उपाधियां ग्रहण की गई थी -
Answer: डूंगरपुर और बांसवाड़ा के शासक 'महारावल' की उपाधि का प्रयोग करते थे।
140. राणा हम्मीर ने चित्तौड़गढ़ पर निम्न में से किस सुल्तान के शासनकाल में अधिकार किया था -
Answer: राणा हम्मीर ने मुहम्मद बिन तुगलक के समय में दिल्ली सल्तनत की कमजोरी का फायदा उठाकर चित्तौड़ पर पुनः अधिकार कर लिया।