निर्वाचन आयोग
TOPICS ▾
अनुसूचित और जनजाति क्षेत्र / पिछड़े वर्गों के संबंध में विशेष प्रावधान
आपात उपबन्ध
आयोग व परिषदें
उच्च न्यायालय
उपराष्ट्रपति
केंद्र-राज्य संबंध
जम्मू-कश्मीर के संबंध में विशेष प्रावधान
दल-बदल विरोधी कानून
नागरिकता
निर्वाचन आयोग
पंचायती राज व्यवस्था
पदाधिकारियों का अनुक्रम
प्रधानमंत्री
प्रमुख पदाधिकारीगण/उप-प्रधानमंत्री
प्रमुख पदाधिकारीगण/नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
प्रमुख पदाधिकारीगण/महान्यायवादी
प्रमुख पदाधिकारीगण/लोकसभा अध्यक्ष
भारत का संवैधानिक इतिहास
भारतीय राजनीति में दबाव समूह
भारतीय संसद
मुख्यमंत्री
मूल अधिकार
मूल कर्तव्य
राजनीतिक दल
राजभाषा
राज्य के नीति निर्देशक तत्व
राज्य सभा
राज्यपाल
राष्ट्रपति
लोकसभा
विधान परिषद
विधानसभा
संघ और उसके राज्य क्षेत्र
संघ राज्य क्षेत्रों का प्रशासन
संघीय मंत्रिपरिषद
संविधान की अनुसूचियां
संविधान की प्रस्तावना
संविधान की विशेषताएं
संविधान के अनुच्छेद
संविधान के भाग
संविधान के स्त्रोत
संविधान संशोधन
संविधान सभा
संसदीय समितियां
सर्वोच्च न्यायालय
SORT BY ▾
1. मध्यावधि चुनाव कब कराया जाता है ?
Answer: जब कोई सरकार अपना बहुमत खो देती है या किसी अन्य कारण से लोकसभा अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा करने से पहले ही भंग हो जाती है, तो नई लोकसभा के गठन के लिए कराए जाने वाले चुनाव को मध्यावधि चुनाव कहते हैं।
2. संविधान लागू होने के बाद राष्ट्रपति ने पहली बार कब दो व्यक्तियों को मुख्य निर्वाचन युक्त की सहायता के लिए निर्वाचन आयुक्त के पद पर नियुक्त किया ?
Answer: मूल रूप से चुनाव आयोग एक-सदस्यीय निकाय था। लेकिन, 61वें संविधान संशोधन द्वारा मतदान की आयु 21 से घटाकर 18 वर्ष करने के बाद बढ़े हुए काम को संभालने के लिए, राष्ट्रपति ने अक्टूबर 1989 में पहली बार दो अतिरिक्त निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति की।
3. मुख्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति तथा उसको पदच्युत करने का अधिकार निम्नलिखित में से किसको है ?
Answer: मुख्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा की जाती है। उन्हें पद से हटाने की प्रक्रिया अत्यंत कठोर है और यह सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश को हटाने की प्रक्रिया के समान है, जिसमें संसद के दोनों सदनों द्वारा विशेष बहुमत से प्रस्ताव पारित करना होता है।
4. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है ?
Answer: संविधान के अनुच्छेद 324(2) के अनुसार, मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा की जाती है।
5. भारत का प्रथम मुख्य चुनाव आयुक्त कौन था ?
Answer: सुकुमार सेन भारत के पहले मुख्य चुनाव आयुक्त थे। उन्होंने 1950 से 1958 तक इस पद पर कार्य किया और भारत के पहले दो आम चुनावों (1951-52 और 1957) का सफलतापूर्वक संचालन किया।
6. EVM का प्रयोग भारतीय चुनावों में कब से प्रारम्भ हुआ ?
Answer: इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) का व्यापक स्तर पर प्रयोग 1998 में राजस्थान, मध्य प्रदेश और दिल्ली के विधानसभा चुनावों में शुरू हुआ। 2004 के लोकसभा चुनाव के बाद से सभी चुनावों में EVM का इस्तेमाल हो रहा है।
7. परिसीमन आयोग (Delimitation Commission) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -1. परिसीमन आयोग के आदेशों की किसी न्यायालय में चुनौती नहीं दी जा सकती |2. परिसीमन आयोग के आदेश जब लोक सभा अथवा राज्य विधान सभा के सम्मुख रखे जाते हैं, तब उन आदेशों में कोई संशोधन नहीं किया जा सकता |उपर्युक्त में से कौन-सा कथन सही है/हैं ?
Answer: दोनों कथन सही हैं। परिसीमन आयोग एक बहुत शक्तिशाली निकाय है। इसके आदेशों को कानूनी बल प्राप्त होता है और उन्हें किसी भी अदालत में चुनौती नहीं दी जा सकती। साथ ही, संसद या विधानसभा भी इसके आदेशों में कोई संशोधन नहीं कर सकती।
8. भारत के निर्वाचन आयोग के कार्य है -1. संसद एवं राज्य विधानमंडलों के सभी चुनाव कराना2. राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के लिए चुनाव कराना3. किसी राज्य में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए अनुकूल दशा न होने पर राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की संस्तुति करना4. निर्वाचन सूचियों तैयार कराने के कार्य का निरिक्षण, निर्देशन एवं नियन्त्रण |
Answer: निर्वाचन आयोग संसद, राज्य विधानमंडलों, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनाव कराता है तथा मतदाता सूची तैयार करता है। राष्ट्रपति शासन की सिफारिश करना निर्वाचन आयोग का कार्य नहीं है; यह सिफारिश संबंधित राज्य के राज्यपाल द्वारा की जाती है।
9. उपचुनाव कराया जाता है -
Answer: उपचुनाव किसी सदस्य की मृत्यु, इस्तीफे या अयोग्यता के कारण खाली हुई सीट को भरने के लिए कराया जाता है। इसलिए यह कभी भी आवश्यकता पड़ने पर आयोजित किया जा सकता है।
10. निर्वाचन आयोग की सहायता के लिए लोकसभा या राज्य विधान मंडल के साधारण निर्वाचन के पहले प्रादेशिक निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति करने का अधिकार किसे प्राप्त है ?
Answer: संविधान के अनुच्छेद 324(4) के अनुसार, निर्वाचन आयोग से परामर्श करने के बाद राष्ट्रपति आवश्यकतानुसार प्रादेशिक आयुक्तों की नियुक्ति कर सकते हैं ताकि वे निर्वाचन आयोग की सहायता कर सकें।
11. निर्वाचन आयोग का प्रमुख होता है -
Answer: निर्वाचन आयोग का प्रशासनिक प्रमुख मुख्य निर्वाचन आयुक्त (Chief Election Commissioner - CEC) होता है, जो आयोग के समग्र कामकाज का पर्यवेक्षण करता है।
12. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में निर्वाचन आयोग के लिए प्रावधान है ?
Answer: भारतीय संविधान का अनुच्छेद 324 भारत में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए एक स्वतंत्र निर्वाचन आयोग की स्थापना का प्रावधान करता है।
13. पार्लियामेंट द्वारा दिसम्बर 1989 में निर्मित कानून के अनुसार एक नागरिक के वयस्क होने की कानूनी आयु है -
Answer: 61वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1988 के माध्यम से, जो 1989 में लागू हुआ, लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए मतदान की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दी गई।
14. चुनाव के समय किसी चुनाव क्षेत्र में चुनाव प्रचार कब बंद करना होता है ?
Answer: लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126 के अनुसार, किसी भी चुनाव क्षेत्र में चुनाव प्रचार मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के निर्धारित समय से 48 घंटे पहले बंद हो जाना चाहिए।
15. अन्य निर्वाचन आयुक्त अपना त्यागपत्र देते हैं -
Answer: चूंकि अन्य निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है, इसलिए वे अपना त्यागपत्र भी राष्ट्रपति को ही सौंपते हैं।
16. चुनाव आयोग के निम्नलिखित कार्यों पर विचार कीजिए -1. स्वतंत्र तथा निष्पक्ष चुनावों का अधीक्षण, निदेशन तथा संचालन2. सांसद, राज्यों की विधायिकाओं, राष्ट्रपति तथा उपराष्ट्रपति के चुनावों क निर्वाचक नामावली तैयार करना3. चुनाव लड़ने वाले व्यक्तियों तथा राजनितिक दलों की चुनाव चिन्ह देना तथा राजनितिक दलों को मान्यता देना4. चुनाव विवादों में अंतिम निर्णय की उद्घोषणासही उत्तर का चयन कीजिए -
Answer: पहले तीन कार्य चुनाव आयोग के हैं। चुनाव संबंधी विवादों पर अंतिम निर्णय न्यायपालिका (उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय) द्वारा दिया जाता है, न कि चुनाव आयोग द्वारा।
17. निर्वाचन आयुक्त की सेवा शर्त तथा कार्यकाल निश्चित करता है -
Answer: निर्वाचन आयुक्तों के कार्यकाल और सेवा शर्तों का निर्धारण संविधान के अनुच्छेद 324 द्वारा किया गया है, ताकि उनकी स्वतंत्रता और निष्पक्षता सुनिश्चित हो सके। संसद इस संबंध में कानून बना सकती है।
18. भारत के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -1. मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्तों को समान अधिकार प्राप्त हैं, परन्तु मिलने वाले वेतन में असमानता है 2. मुख्य चुनाव आयुक्त वही वेतन पाने का हकदार है, जितना उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश को दिया जाता है 3. मुख्य चुनाव: आयुक्त को उच्चतम न्यायालय के किसी न्यायाधीश को हटाने के तरीके को कारणों के अतिरिक्त किसी अन्य तरीके और कारण से उनके पद से नहीं हटाया जा सकता 4. चुनाव आयुक्त का कार्यकाल उसके पदभार संभालने की तारीख से पांच वर्ष अथवा उनके 62 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेने के दिन तक, जो भी पहले हो, होता है इनमे से कौन-कौन से कथन सही है ?
Answer: कथन 2 और 3 सही हैं। कथन 1 गलत है क्योंकि CEC और ECs के अधिकार और वेतन समान होते हैं। कथन 4 गलत है क्योंकि ECs का कार्यकाल 6 वर्ष या 62 वर्ष की आयु तक होता है।
19. निम्नलिखित में से कौन मतदाता सूची को अद्यतन बनाकर तैयार रखता है ?
Answer: मतदाता सूची (Electoral Roll) को तैयार करना, उसमें संशोधन करना और उसे समय-समय पर अपडेट करना निर्वाचन आयोग की एक प्रमुख जिम्मेदारी है।
20. भारत में निर्वाचन सूची तैयार करने की जिम्मेदारी किसकी है ?
Answer: भारत में सभी चुनावों के लिए मतदाता सूची तैयार करने और उसे अद्यतन करने की अंतिम जिम्मेदारी निर्वाचन आयोग की है।