adyayan

राजस्थान का एकीकरण

राजस्थान इतिहास - राजस्थान का एकीकरण
151. निम्न शहरों को राजस्थान के एकीकरण के समय स्थापित सरकारी कार्यालयों के साथ सुम्मेलित कीजिए -अ. भरतपुर1. हाईकोर्टब. जोधपुर2. शिक्षा विभागस. बीकानेर3. खनिज विभागद. उदयपुर4. कृषि विभाग
  • A. अ 1, ब 4, स 3, द 2
  • B. अ 4, ब 1, स 2, द 3
  • C. अ 4 ,ब 2, स 3 द 1
  • D. अ 2, ब 1, स 4, द 3
152. 30 मार्च 1949, को संयुक्त ग्रेटर राजस्थान (United State of Greater Rajasthan) का औपचारिक उद्धाटन किसके द्वारा किया गया -
  • A. खान अब्दुल गफ्फार खान
  • B. महात्मा गाँधी
  • C. हीरालाल शास्त्री
  • D. सरदार वल्लभभाई पटेल
153. 30 मार्च 1949 को बृहत् राजस्थान का उद्घाटन किसने किया -
  • A. वी. पी. मेनन
  • B. सरदार वल्लभ भाई पटेल
  • C. एन. वी. गाडगिल
  • D. जवाहर लाल नेहरू
154. एकीकरण के समय सर्वाधिक धरोहर राशि जमा करवाने वाली रियासत कौन-सी थी -
  • A. जयपुर
  • B. जोधपुर
  • C. बीकानेर
  • D. उदयपुर
155. फरवरी 1948 में किन राज्यों को राजपूताना एजेन्सी से हटाकर गुजरांत एजेन्सी के अंतर्गत रख दिया गया -(A) पालनपुर(B) डूंगरपुर(C) सिरोही(D) विजयनगरसही उत्तर चुनिए -
  • A. (A), (B) और (C)
  • B. (A) और (B)
  • C. (A), (C) और (D)
  • D. (B), (C) और (D)
156. मत्स्य-संघ के निर्माण से सम्बद्ध निम्न में से कौन सा कथन असत्य है -
  • A. मत्स्य-संघ का निर्माण राजस्थान के एकीकरण का प्रथम चरण था।
  • B. ‘मत्स्य-संघ’ नाम के. एम. मुंशी द्वारा दिया गया।
  • C. मत्स्य संघ के राजप्रमुख करौली के महाराजा थे।
  • D. मत्स्य संघ के प्रधानमंत्री शोभाराम कुमावत थे।
157. निम्न में से कौन-सी रियासत एकीकरण के समय पाकिस्तान में मिलना चाहती थी -
  • A. अलवर और भरतपुर
  • B. टोंक और जोधपुर
  • C. धौलपुर और डुंगरपुर
  • D. बीकानेर और जयपुर
158. मत्स्य संघ को बृहत् राजस्थान में किस समिति की सिफारिशों पर मिलाया गया -
  • A. वर्मा समिति
  • B. फजल अली समिति
  • C. व्यास समिति
  • D. शंकरराव देव समिति
159. 1948 में किनको मत्स्य संघ का राजप्रमुख बनाया गया था -
  • A. कुंवर मान सिंह
  • B. महाराजा विजेन्द्र सिंह
  • C. महाराजा उदयभानसिंह
  • D. महाराजा भीमसिंह
160. दो क्षेत्रों के विलय के साथ 1956 में राजस्थान का एकीकरण पूर्ण हुआ, वे थे –
  • A. आबूरोड – देलवाड़ा एवं अजमेर
  • B. झालावाड़ एवं कोटा
  • C. अलवर एवं भरतपुर
  • D. उदयपुर एवं डूंगरपुर