adyayan

राजस्थान की नदियां

राजस्थान की प्रमुख नदियों, उनके उद्गम, सहायक नदियों और अपवाह तंत्र पर आधारित MCQs हल करें।

राजस्थान भूगोल - राजस्थान की नदियां
11. राजस्थान के निम्न बेसिनों में से कहां अधिकतम बीहड़ भूमि पायी जाती है-
  • A. चम्बल
  • B. मध्य माही
  • C. ऊपरी बनास
  • D. लूनी
12. वाराह/लसवारी नदी के नाम से कौनसी नदी जानी जाती है -
  • A. रूपारेल
  • B. पार्वती
  • C. मोरेल
  • D. गंभीरी
13. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित करें तथा नीचे दिये गये कूट में से सही उत्तर का चयन करें -सूची-I (नदी) सूची-II (सहायक नदी)(a) माही (i) निवाज नदी(b) काली सिन्ध (ii) गम्भीरी नदी(c) पार्वती (iii) अनास नदी(d) बेड़च (iv) अहेली नदीकूट -
  • A. (a)-(iii), (b)-(i), (c)-(iv), (d)-(ii)
  • B. (a)-(ii), (b)-(i), (c)-(iii), (d)-(iv)
  • C. (a)-(iv), (b)-(iii), (c)-(ii), (d)-(i)
  • D. (a)-(iii), (b)-(iv), (c)-(i), (d)-(ii)
14. बंगाल की खाड़ी के अपवाह तंत्र का हिस्सा कौन-सी नदी नहीं है -
  • A. मेज
  • B. गुहिया
  • C. आहु
  • D. बामनी
15. सूची-I एवं सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए :सूची-I सूची-II(A) कालीसिंध (i) अनास(B) लूनी (ii) ढूंढ(C) माही (iii) परवन(D) बनास (iv) सागीकूट :A B C D
  • A. iii iv i ii
  • B. iii ii i iv
  • C. i ii iv iii
  • D. i iv ii iii
16. निम्न में से कौनसी नदी राजस्थान में सांभर झील में गिरती है -
  • A. लूणी
  • B. मेघा
  • C. लीलड़ी
  • D. सागी
17. गजनेर-सूर सागर किस जिले में है-
  • A. जयपुर
  • B. उदयपुर
  • C. बीकानेर
  • D. पाली
18. निम्न में से कौनसी लूनी नदी की सहायक नदी नहीं है -
  • A. बांडी
  • B. जवाई
  • C. टोन्स
  • D. सूकड़ी
19. तालिका-I में दिये गये राजस्थान की नदियों के साथ तालिका - II में वर्णित (उनके उद्गम स्थल) को सुमेलित करते हुए सही कूट को चयनित कीजिए : तालिका - I (नदियाँ) तालिका-II (उद्गम स्थल)A. घग्घर (i) खमनोर की पहाड़ियाँB. माही (ii) जानापाव की पहाड़ियाँC. चम्बल (iii) मेहन्द झीलD. बनास (iv) शिवालिक की पहाड़ियाँकूट : A B C D
  • A. (i) (ii) (iii) (iv)
  • B. (iv) (i) (ii) (iii)
  • C. (ii) (iv) (i) (iii)
  • D. (iv) (iii) (ii) (i)
20. राजस्थान की वह नदी जो अरब सागर में गिरती है -
  • A. बनास
  • B. चम्बल
  • C. कांतली
  • D. लूनी