राजस्थान में 1857 की क्रांति
TOPICS ▾
आमेर का कछवाहा वंश
किसान एवं आदिवासी आन्दोलन
गुर्जर प्रतिहार वंश
चौहान वंश
प्रजामंडल आंदोलन
ब्रिटिश शासन के दौरान प्रेस और पत्रकारिता
महाजनपद काल में राजस्थान
मेवाड़ का गुहिल वंश
राजपूत युग
राजस्थान का एकीकरण
राजस्थान की मध्यकालीन प्रशासनिक व्यवस्था
राजस्थान की रियासतें एवं ब्रिटिश संधियाँ
राजस्थान के अन्य राजवंश
राजस्थान के इतिहास के प्रमुख स्रोत
राजस्थान में 1857 की क्रांति
राठौड़ वंश
स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान गठित संगठन
SORT BY ▾
81. मेरवाड़ा बटालियन का मुख्यालय कहाँ स्थापित किया था -
Answer: 1822 में स्थापित मेरवाड़ा बटालियन का मुख्यालय ब्यावर में था, जिसका मुख्य कार्य मेर विद्रोहियों को नियंत्रित करना था।
82. 1857 में नसीराबाद में विद्रोह करने वाली बटालियन थी -
Answer: नसीराबाद में विद्रोह की शुरुआत 15वीं बंगाल नेटिव इन्फैंट्री के सैनिकों ने की थी, क्योंकि उन्हें अजमेर से हटाकर नसीराबाद भेजा गया था, जिससे उनमें अविश्वास की भावना पैदा हुई।
83. 8 सितम्बर 1857 को बिथोडा स्थान पर ______ ने मारवाड़ की राजकीय सेना को परास्त किया।
Answer: 8 सितंबर, 1857 को बिथौड़ा के युद्ध में आउवा के ठाकुर कुशाल सिंह के नेतृत्व में क्रांतिकारियों ने मारवाड़ (जोधपुर) की राजकीय सेना को हराया था।
84. कौन से पाॅलिटिकल एजेंट जोधपुर में 1857 के विप्लव में मारे गये थे -
Answer: जोधपुर (मारवाड़) के पॉलिटिकल एजेंट मैक मोसन चेलावास के युद्ध में क्रांतिकारियों द्वारा मारे गए थे और उनका सिर आउवा के किले पर लटका दिया गया था।
85. राजस्थान में छावनी बोर्ड की स्थापना कहाँ की गई है -
Answer: राजस्थान में एकमात्र छावनी बोर्ड (Cantonment Board) की स्थापना नसीराबाद में की गई है, जो ब्रिटिश काल की एक प्रमुख सैन्य छावनी थी।
86. कुशालसिंह की पराजय के बाद ब्रिटिश सेना ने आहूआ पर कब्जा किया था -
Answer: कर्नल होम्स के नेतृत्व में एक बड़ी ब्रिटिश सेना ने आउवा पर आक्रमण किया और 24 जनवरी, 1858 को किले पर अधिकार कर लिया। ठाकुर कुशाल सिंह इससे पहले ही वहाँ से निकल गए थे।
87. कोटा के किस क्रांतिकारी नेता को तोप के विस्फोट से उड़ाया गया -
Answer: कोटा विद्रोह के दमन के बाद, इसके प्रमुख नेता लाला जयदयाल को अंग्रेजों ने गिरफ्तार कर लिया और उन्हें तोप से उड़ाकर मृत्युदंड दिया।
88. करौली राज्य ने 1857 के विद्रोह के दौरान किस राज्य की सहायता हेतु अपनी सेना भेजी -
Answer: जब कोटा के महाराव राम सिंह द्वितीय को क्रांतिकारियों ने नजरबंद कर दिया, तो करौली के शासक मदनपाल ने अपनी सेना भेजकर उन्हें मुक्त कराने में अंग्रेजों की सहायता की।
89. राजस्थान में आउवा का विद्रोह किसके नेतृत्व में हुआ था -
Answer: आउवा में 1857 के विद्रोह का नेतृत्व वहाँ के जागीरदार ठाकुर कुशाल सिंह चम्पावत ने किया था।
90. 1857 के स्वतन्त्रता संग्राम के समय कोटा महाराव की सहायता के लिए किस राज्य ने सैनिक सहायता भेजी -
Answer: कोटा के महाराव को क्रांतिकारियों की कैद से छुड़ाने के लिए करौली के शासक मदनपाल ने अपनी सेना भेजकर अंग्रेजों का साथ दिया था।
91. 1857 ई. में राजपूताना की छः ब्रिटिश छावनियों में से कौन सी सबसे शक्तिशाली छावनी थी -
Answer: नसीराबाद, अजमेर के पास स्थित होने के कारण सामरिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण और सबसे शक्तिशाली छावनी थी। यहाँ तोपखाना और यूरोपीय सैनिक भी तैनात थे।
92. 1857 के विद्रोह के समय जोधपुर का शासक था -
Answer: 1857 के विद्रोह के दौरान जोधपुर (मारवाड़) के शासक महाराजा तख्त सिंह थे, और उन्होंने अंग्रेजों का पक्ष लिया था।
93. राजपूताना के किस राज्य के शासक ने अजमेर में लार्ड मेयो द्वारा आयोजित दरबार में भाग नहीं लिया -
Answer: 1870 में लॉर्ड मेयो द्वारा अजमेर में आयोजित दरबार में कोटा के महाराव ने भाग नहीं लिया, क्योंकि 1857 के विद्रोह के बाद उनके तोपों की सलामी घटा दी गई थी, जिसे वे अपना अपमान मानते थे।
94. नसीराबाद में 1857 की क्रांति की शुरुआत के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा कारण सबसे महत्वपूर्ण था -
Answer: तत्कालीन कारण यह था कि अंग्रेजों ने अजमेर में तैनात 15वीं बंगाल नेटिव इन्फेंट्री पर अविश्वास करके उसे नसीराबाद भेज दिया और उस पर तोपें तान दीं, जिससे सैनिकों में विद्रोह की भावना भड़क उठी।
95. कोटा में 1857 के विद्रोह का नेतृत्वकत्र्ता कौन था -
Answer: कोटा में 1857 के जन-विद्रोह का नेतृत्व वकील जयदयाल और रिसालदार मेहराब खान ने किया था।
96. 1857 की क्रांति के समय राजपुताना में एजेन्ट टू गवर्नर जनरल कौन था -
Answer: 1857 की क्रांति के समय, जॉर्ज पैट्रिक लॉरेंस राजपूताना के ए.जी.जी. (एजेंट टू गवर्नर-जनरल) थे।
97. राजस्थानी लोकगीतों में किस युद्ध को ‘गौरों व कालों के युद्ध’ के नाम से जाना जाता है-
Answer: चेलावास के युद्ध को 'गौरों व कालों का युद्ध' कहा जाता है क्योंकि इसमें एक तरफ भारतीय क्रांतिकारी (काले) और दूसरी तरफ अंग्रेज (गोरे) थे। इस युद्ध में पॉलिटिकल एजेंट मोंक मेसन मारा गया था।
98. सिद्धराज ढ़डढ़ा कौन थे -
Answer: सिद्धराज ढड्ढा एक प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी, गांधीवादी विचारक और सर्वोदयी नेता थे, जिन्होंने सर्व सेवा संघ की स्थापना में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
99. 1857 की क्रान्ति के समय कोटा का पोलिटिकल एजेण्ट कौन था -
Answer: 1857 की क्रांति के समय कोटा के पॉलिटिकल एजेंट मेजर बर्टन थे, जिनकी हत्या विद्रोहियों ने कर दी थी।
100. किस आयेाग की सिफारिशों पर ठाकुर कुशालसिंह को रिहा किया गया-
Answer: ठाकुर कुशाल सिंह ने आत्मसमर्पण के बाद उन पर मुकदमा चलाने के लिए मेजर टेलर की अध्यक्षता में एक जांच आयोग का गठन किया गया था। इस आयोग ने उन्हें बरी कर दिया।