adyayan

राजस्थान में सहकारिता

राजस्थान में सहकारिता आंदोलन पर विस्तृत जीके नोट्स और एमसीक्यू का अध्ययन करें। सहकारी समितियों, उनके महत्व और प्रमुख योजनाओं को समझकर अपनी तैयारी को मजबूत करें।

राजस्थान अर्थव्यवस्था - राजस्थान में सहकारिता
1. राजस्थान में पहली बार सहकारी समिति विधेयक कब पारित किया गया -
  • A. 1953
  • B. 1954
  • C. 1955
  • D. 1956
2. राजस्थान में सहकारिता आंदोलन की शुरूआत 1904 में किस जिले से हुई -
  • A. भरतपुर
  • B. जयपुर
  • C. अलवर
  • D. अजमेर
3. राजस्थान सहकारी सोसाइटी अधिनियम, 2001 के अनुसार, एक सोसाइटी पंजीकृत कराने के लिये न्यूनतम कितने व्यक्तियों की आवश्यकता होती है -
  • A. 05
  • B. 15
  • C. 20
  • D. 10
4. राज्य की किस देशी रियासत ने स्वतंत्रता पूर्व सर्वप्रथम ‘सहकारी कानून’ बनाया -
  • A. भरतपुर
  • B. मारवाड़
  • C. उदयपुर
  • D. शाहपुरा
5. निम्नलिखित में से कौनसा सहकारी अधिगम का लाभ है -
  • A. धारणा में कमी
  • B. अधिक सामाजिक प्रोत्साहन
  • C. निम्न उपलब्धि
  • D. निम्न आत्म सम्मान
6. वर्तमान में लागू राजस्थान सहकारी अधिनियम कब अस्तित्व में आया -
  • A. 2 अक्टूबर, 1965 में
  • B. 14 नवम्बर, 2002 में
  • C. 4 अप्रैल, 2004 में
  • D. 1 अप्रैल, 2008 में
7. राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ(कानफैड) का गठन कब किया गया -
  • A. 27 मार्च 1966
  • B. 27 मार्च 1967
  • C. 27 मार्च 1969
  • D. 27 मार्च 1968
8. राजस्थान में सहकारी दुग्ध डेयरी का प्रारम्भ हुआ -
  • A. जयपुर, 1957 में
  • B. भरतपुर, 1959 में
  • C. अलवर, 1962 में
  • D. अजमेर, 1965 में
9. भारत में सहकारिता आंदोलन का प्रारंभ ‘भारतीय दुर्भिक्ष आयोग’ की सिफारिशों पर बने ‘सहकारी साख समिति अधिनियम’ के तहत माना जाता है, जो पारित हुआ -
  • A. 1904 में
  • B. 1912 में
  • C. 1916 में
  • D. 1921 में
10. राजस्थान सहकारी डेयरी संघ से जुड़े किसानों को राज सरस सुरक्षा कवच बीमा योजना के तहत कितनी राशि प्रदान की जाती है?
  • A. 10 लाख रुपये
  • B. 5 लाख ​रुपये
  • C. 15 लाख ​रुपये
  • D. 1 लाख ​रुपये