adyayan

राजस्थान में प्रेस और पत्रकारिता

राजस्थान इतिहास - ब्रिटिश शासन के दौरान प्रेस और पत्रकारिता
21. निम्नलिखित में से कौन सा समाचार पत्र और स्थापना का स्थान सही नहीं है -
  • A. प्रभात-जयपुर
  • B. सर्वोदय वाहक-बांसवाड़ा
  • C. जयभूमि-जोधपुर
  • D. देश हितैषी-अजमेर
22. सुमेलित कीजिये - समाचार पत्र सम्पादक(A) राजस्थान पत्रिका (i) समर्थ दान(B) राजस्थान समाचार (ii) रामप्रताप शर्मा(C) सर्वहित (iii) जय नारायण व्यास(D) आंगीवाण (iv)बख्शी लक्ष्मण सिंहकूट -
  • A. A-(iv), B-(ii), C-(i), D-(iii)
  • B. A-(ii), B-(i), C-(iv), D-(iii)
  • C. A-(iv), B-(i), C-(ii), D-(iii)
  • D. A-(i), B-(ii), C-(iii), D-(iv)
23. समाचार पत्र जिसका प्रकाशन राजस्थान सेवा संघ ने अजमेर से किया :
  • A. त्यागभूमि
  • B. लोकवाणी
  • C. नवीन राजस्थान
  • D. प्रताप
24. निम्न में से 1923 में बंद किए गए किस समाचार- पत्र को ‘तरुण राजस्थान’ के नाम से पुन: प्रकाशित किया गया -
  • A. नवजीवन
  • B. नवीन राजस्थान
  • C. राजस्थान
  • D. राजस्थान केसरी
25. सुमेलित कीजिए : (समाचार-पत्र ) (संपादक)(A) राजस्थान पत्रिका (i) समर्थदान(B) राजस्थान समाचार (ii) रामप्रताप शर्मा(C) सर्वहित (iii) जयनारायण व्यास(D) आगीवाण (iv) बख़्शी लक्ष्मण सिंहकूट : (A) (B) (C) (D)
  • A. (iv) (ii) (i) (iii)
  • B. (ii) (i) (iv) (iii)
  • C. (iv) (i) (ii) (iii)
  • D. (iv) (iii) (ii) (i)
26. निम्नलिखित में से किस समाचार पत्र ने बिजौलिया किसान आन्दोलन को विस्तृत रूप से प्रचारित किया -
  • A. प्रताप
  • B. राजस्थान संदेश
  • C. वीर अर्जुन
  • D. यंग इंडिया
27. 1920 के दशक में राजनीतिक जागरण के उद्देश्य से किसने ब्यावर से ‘राजस्थान’ अखबार का प्रकाशन किया -
  • A. राम नारायण चौधरी
  • B. ऋषि दत्त मेहता
  • C. हरिभाऊ उपाध्याय
  • D. मुंशी समर्थदान
28. ‘नवीन राजस्थान’ नामक समाचार पत्र बंद होने के पश्चात् पुनः किस नाम से प्रकाशित हुआ -
  • A. प्रताप
  • B. राजस्थान केसरी
  • C. तरूण राजस्थान
  • D. राजस्थान
29. ‘सज्जन कीर्ति सुधारक’ पत्रिका का प्रकाशन कहाँ से हुआ और यह किसकी प्रेरणा से शुरू हुई -
  • A. अजमेर - मौलवी मुराद अली
  • B. उदयपुर - दयानंद सरस्वती
  • C. जयपुर - हनुमान सिंह
  • D. ब्यावर - ऋषिदत्त
30. राजस्थान से प्रकाशित 'राजस्थान टाइम्स' और 'राजस्थान पत्रिका' के संपादक कौन थे, जिन पर ब्रिटिश सरकार ने मुकदमा चलाया था -
  • A. हरिभाऊ उपाध्याय
  • B. बख्शी लक्ष्मणदास
  • C. विजय सिंह पथिक
  • D. रामनारायण चौधरी
Responsive Website Footer