राज्य विधानमंडल
TOPICS ▾
उच्च न्यायालय
जिला प्रशासन
राजस्थान मंत्रिमंडल
राजस्थान मुख्यमंत्री
राजस्थान में लोकायुक्त
राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग
राजस्थान राज्य महिला आयोग
राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग
राजस्थान लोक सेवा आयोग
राजस्थान लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2011
राजस्थान सूचना आयोग
राजस्व मण्डल राजस्थान
राज्य प्रशासन
राज्य मंत्रिपरिषद
राज्य विधानमंडल
राज्यपाल
शिक्षा
संवैधानिक आयोग
स्थानीय स्वायत्त शासन एवं पंचायती राज
SORT BY ▾
1. राजस्थान के किस जिले में सबसे अधिक विधानसभा सीटें हैं -
Answer: जयपुर जिले में जनसंख्या सबसे अधिक है, जिसके कारण यहां राजस्थान में सर्वाधिक 19 विधानसभा सीटें हैं।
2. ‘राजस्थान विधानसभा के प्रक्रिया तथा कार्य संचालन संबंधी नियमों के अनुसार निम्नांकित में से कौन से विभाग के प्राक्कलन, प्राक्कलन समिति ‘क’ के नियंत्रणाधीन नहीं है -
Answer: राजस्थान विधानसभा की प्राक्कलन समिति 'क' के अंतर्गत वित्त, शिक्षा और सार्वजनिक निर्माण विभाग आते हैं। गृह विभाग प्राक्कलन समिति 'ख' के अधीन है।
3. राजस्थान को अवांटित राज्यसभा सीटों की संख्या है-
Answer: भारतीय संविधान के प्रावधानों के अनुसार, राजस्थान राज्य से राज्यसभा के लिए 10 सदस्य चुने जाते हैं।
4. निम्नांकित में से कितने न्यूनतम सदस्यों के पक्ष में होने पर ही राजस्थान विधानसभा में मन्त्री परिषद में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हो सकती है -
Answer: राजस्थान विधानसभा के नियमों के अनुसार, अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए सदन की कुल सदस्य संख्या (200) के कम से कम पांचवें भाग, यानी 40 सदस्यों का समर्थन आवश्यक है।
5. राजस्थान से अधिकतम चार बार राज्य सभा के लिए कौन निर्वाचित हुआ -
Answer: राम निवास मिर्धा राजस्थान से चार बार राज्यसभा के लिए चुने गए थे, जो कि राजस्थान से सर्वाधिक है।
6. निम्न में से कौन राजस्थान की प्रथम महिला राज्यसभा सदस्य थी -
Answer: शारदा भार्गव वर्ष 1952 में राजस्थान से राज्यसभा के लिए चुनी जाने वाली पहली महिला थीं।
7. राजस्थान विधानसभा की एकमात्र सर्वाधिक (5 वर्षं से अधिक) कार्यकाल वाली विधानसभा थी -
Answer: देश में लगे राष्ट्रीय आपातकाल (1975-77) के कारण, पांचवीं विधानसभा (1972-77) का कार्यकाल 5 वर्ष से अधिक कर दिया गया था।
8. सार्वजनिक महत्त्व के एक मामले के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने के लिए, राजस्थान विधानसभा का सदस्य अन्तः सत् अवधि के दौरान एक सप्ताह में कितने अतारांकित प्रश्न की सूचना दे सकता है -
Answer: विधानसभा के नियमों के अनुसार, जब सदन का सत्र नहीं चल रहा हो, उस दौरान कोई भी सदस्य एक सप्ताह में केवल एक ही अतारांकित प्रश्न की सूचना दे सकता है।
9. राज्य विधानसभा की किस अनुसूची में वर्णित राज्य सूची और समवर्ती सूची के विषयों पर कानून बनाने का अधिकार प्राप्त है -
Answer: संविधान की सातवीं अनुसूची में केंद्र और राज्यों के बीच शक्तियों का बंटवारा किया गया है। राज्य विधानसभा, राज्य सूची और समवर्ती सूची के विषयों पर कानून बना सकती है।
10. राजस्थान की 15वीं विधानसभा में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित निर्वाचन क्षेत्रों में से कितने में महिला सदस्य निर्वाचित हुई हैं -
Answer: 2018 में हुए 15वीं विधानसभा के चुनावों में, आरक्षित सीटों पर अनुसूचित जाति (SC) से 8 और अनुसूचित जनजाति (ST) से 3 महिला उम्मीदवार विजयी हुई थीं।
11. श्रीमती वसुन्धरा राजे राजस्थान की प्रथम बार मुख्यमंत्री ............ के मध्य रही -
Answer: श्रीमती वसुंधरा राजे का पहला मुख्यमंत्रित्व काल 8 दिसंबर 2003 से 11 दिसंबर 2008 तक था।
12. निम्न में से कौनसे विधानसभा चुनाव में, राजस्थान विधानसभा के सदस्यों की संख्या 184 से बढाकर 200 कर दी गई थी -
Answer: वर्ष 1977 में हुए छठे विधानसभा चुनाव के दौरान राजस्थान विधानसभा की सदस्य संख्या 184 से बढ़ाकर 200 कर दी गई, जो आज तक यही है।
13. निम्नलिखित में से कौन राजस्थान विधान सभा की पहली महिला अध्यक्ष बनीं -
Answer: सुमित्रा सिंह बारहवीं विधानसभा (2004-2009) के दौरान राजस्थान विधानसभा की पहली महिला अध्यक्ष (स्पीकर) बनीं।
14. राजस्थान की प्रथम निर्वाचित सरकार का गठन कब हुआ-
Answer: राजस्थान में पहले आम चुनाव के बाद, 3 मार्च 1952 को टीकाराम पालीवाल के नेतृत्व में पहली लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई सरकार बनी।
15. राजस्थान से लोकसभा, राज्य सभा तथा विधानसभा की सदस्य संख्या कितनी है।
Answer: राजस्थान में लोकसभा की 25, राज्यसभा की 10 और विधानसभा की 200 सीटें निर्धारित हैं।
16. राजस्थान विधान सभा के प्रथम प्रोटेम स्पीकर कौन थे -
Answer: महाराव संग्राम सिंह को 1952 में पहली विधानसभा के सदस्यों को शपथ दिलाने के लिए अस्थायी अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) नियुक्त किया गया था।
17. राजस्थान विधानमण्डल का अंग नहीं है-
Answer: राजस्थान का विधानमंडल एकसदनीय है, जिसमें केवल राज्यपाल और विधानसभा शामिल हैं। राजस्थान में विधान परिषद (उच्च सदन) नहीं है।
18. पहली बार किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत न मिलने के कारण राष्ट्रपति शासन कौन सी विधानसभा के समय लागू हुआ -
Answer: 1967 में चौथी विधानसभा चुनाव के बाद किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला, जिसके कारण राजस्थान में पहली बार राष्ट्रपति शासन लगाया गया।
19. राजस्थान विधानसभा के प्रक्रिया तथा कार्य संचालन संबंधी नियम के अनुसार, प्रश्नों के वर्गीकरण की संख्या हैं
Answer: विधानसभा में प्रश्न तीन प्रकार के होते हैं: तारांकित (जिनका उत्तर मौखिक दिया जाता है), अतारांकित (जिनका उत्तर लिखित दिया जाता है), और अल्प सूचना प्रश्न।
20. राजस्थान विधानसभा का कौनसा द्वार जयपुर शैली में बना हुआ है -
Answer: राजस्थान विधानसभा भवन के चार प्रवेश द्वार हैं, जिनमें से उत्तरी द्वार जयपुर की स्थापत्य शैली में बनाया गया है।