31. अग्निकुण्ड के सिद्धान्त के अनुसार उत्पन्न अन्तिम व चौथा वीर राजपूत योद्धा कौनसा था -
A. चौहान
B. प्रतिहार
C. सोलंकी
D. परमार
व्याख्या: अग्निकुंड की कथा के अनुसार, यज्ञ से उत्पन्न पहले तीन वंश राक्षसों को हराने में असफल रहे। तब चौथे और सबसे शक्तिशाली योद्धा के रूप में चौहानों की उत्पत्ति हुई, जिन्होंने राक्षसों का संहार किया।