Ranking and Order
TOPICS ▾
Age Problems
Analogy
Arrangement and Pattern
Arrangement of words
Blood Relations
Calendar
Cause and Effect
Classification
Clock
Coding and Decoding
Data Sufficiency
Decision Making
Dictionary Order
Distance and Direction
Input-Output
Puzzle
Ranking and Order
Series
Statement and Arguments
Statement and Assumptions
Statement and Conclusions
Syllogism
Word Formation
SORT BY ▾
201. लड़कों की एक पंक्ति में श्रीनाथ बाएँ से सातवाँ है तथा वेंकट दाएँ से बारहवाँ। यदि वे अपना स्थान बदल लें, तो श्रीनाथ बाएँ से 22वें स्थान पर हो जाता है। पंक्ति में कुल कितने लड़के हैं?
202. निशा, सुजा से लम्बी है और नीना, निशा से लम्बी है तथा नीला, नीना से लम्बी है। पर मिशा सबसे अधिक लम्बी है। यदि वे सब अपनी लम्बाई के क्रम में खड़ी हों, तो बीच में कौन खड़ी होगी ?
203. A से E तक पाँच विभिन्न मकान एक पंक्ति में बने हैं। A, B के दाईं ओर है और E, C के बाईं ओर, तथा A के दाईं ओर है। साथ ही B, D के दाईं ओर है, तब बिलकुल बीच में कौन-सा मकान है ?
204. चार छात्र ABCDS एक वर्ग के चार कोनों में बैठे हैं, हर कोने में एक, और सभी का मुख वर्ग के केन्द्र की ओर है। केन्द्र में बैठे छात्र E का मुख केवल C की ओर है और छात्र A का मुख E की पीठ की ओर है। यदि D, E के दाईं ओर बैठा है, तो B, E के किस ओर बैठा होगा ?
205. पूर्व-पश्चिम की दिशा की एक पंक्ति में, दीपिका पश्चिम से 11वें स्थान पर है और सुदेश पूर्व से 15वें स्थान पर है। यदि वे अपना-अपना स्थान परस्पर बदल लेते हैं तो सुदेश पूर्व किनारे से 9वें स्थान पर होगा। बताइए पंक्ति में कुल कितने व्यक्ति हैं ?
206. निम्नलिखित में कौनसा वह अक्षर है जो बाएं से 12वें अक्षर के बाद आता है और दाएं से 13वें अक्षर से पहले आता है ?
207. यदि 46 छात्रों में रम्या का रैंक 22वां है तो अंतिम छोर से उसका रैंक कौन-सा होगा?
208. छह मित्र P, Q, R, S, T और U एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर इस तरह बैठे हैं कि उन सबके मुँह मेज के केन्द्र की ओर हैं। S के दाईं ओर दूसरे स्थान पर P बैठा है। T के ठीक बाईं ओर Q बैठा है। R और U के बीच में P बैठा है। R के ठीक बाईं ओर S बैठा है। P और S के बीच में कौन बैठा है?
209. यदि आप एक पंक्ति में एक छोर से 9 वें व्यक्ति हैं और दूसरे छोर से 11 वें, तो पंक्ति में कितने व्यक्ति हैं ?
210. पाँच सिपाही दक्षिण की ओर मुंह करके एक पंक्ति में खड़े हैं। शेखर, धनुष के ठीक दायीं ओर है। बाला, बाशा और धनुष के बीच में है। डेविड पंक्ति के अंतिम दाएँ छोर पर है। पंक्ति के बीच में कौन बैठा है?
211. छः मित्र A, B, C, D, E और F पूरब की ओर मुँह करके एक पंक्ति में बैठे हैं। C बीच में है A और E के। B E के निकटतम दाएँ लेकिन D के बायीं ओर है। F दाएँ छोर पर नहीं है। A के बायीं ओर कौन है?
212. एक पंक्ति में बैठे पैनल के छ: सदस्यों में से A, C के दायीं ओर बैठा है, किन्तु B के बायीं ओर बैठा है। E, C के बायीं ओर और D के दायीं ओर बैठा है। जबकि D स्वयं F के दायीं ओर बैठा है बताइए पंक्ति के दोनों किनारों पर कौन-से सदस्य बैठे हैं ?
213. P का भार Q का दोगुना है। Q का भार R का आधा है। R का भार T का 3 गुना है। T का भार S का आधा है। Q का भार P, R, S तथा T में से कितने व्यक्तियों से अधिक है?
214. a, b, c, d, e, f अनियमित क्रम में एक गोल मेज के चारों ओर समान अंतर पर रखी हुई छः कुर्सियों पर इस प्रकार बैठे हैं कि a, d और e के बीच में है, c, d के सामने है, तथा d और b पड़ोसी नहीं हैं। निम्न में से कौन सा सत्य है ?
215. एक खेल प्रतियोगिता में एक खिलाड़ी का स्थान ऊपर से 8वाँ तथा नीचे से 84वाँ था। कुल प्रतियोगियों की संख्या थी:
216. अनीता, सीता से लंबी है। सीता, वीणा से छोटी है। मीनू, अनीता से लंबी है। तब यदि वीणा की लम्बाई 5’3” हो, तो सबसे ज्यादा लम्बाई किसकी है?
217. छ: व्यक्ति M, N, O, P, Q तथा R दो पंक्तियों में प्रत्येक में तीन-तीन करके बैठे हैं। Q किसी भी पंक्ति के अंत में नहीं है। P की स्थिति R के बाईं ओर दूसरी है। O की स्थिति Q के पड़ोस में विकर्ण पर P के सामने है। N की स्थिति R के पड़ोस में है। इस सूचना के आधार पर बताइये कि N के सामने कौन बैठा है?
218. P, Q, R, S और T उत्तर की ओर मुख करके सीधी रेखा में बैठे हैं। P, S के बाद बैठा है किन्तु T के नहीं। Q, R के बाद बैठा है जो कि आखिरी में बायें कोने पर है। यदि T, Q के बाद नहीं बैठता है तो बताइए S के बायीं ओर कौन बैठा है ?
219. A, B से लम्बा है। C, A से लम्बा है। D, E से लम्बा है लेकिन B से छोटा है। तद्नुसार, उनमें सबसे लम्बा कौन है?
220. लड़कियों की एक पंक्ति में, श्वेता दायें छोर से 11वीं है। मानसी, श्वेता के बायीं ओर 14वीं है। यदि मानसी बायें छोर से 12वीं है, तो पंक्ति में कितनी लड़कियाँ हैं?