adyayan

राष्ट्रपति

भारत के राष्ट्रपति के चुनाव, शक्तियों, और कार्यों को जानें। राष्ट्रपति की आपातकालीन शक्तियों और महाभियोग प्रक्रिया से जुड़े सभी महत्वपूर्ण तथ्य पढ़ें।

Polity - राष्ट्रपति
1. भारतीय संघ के प्रतिरक्षा बलों का सर्वोच्च समादेश निम्नलिखित में से किसमें निहित होता है ?
  • A.थल सेनाध्यक्ष
  • B.राष्ट्रपति
  • C.प्रधानमंत्री
  • D.तीनों सेनाध्यक्ष
2. निम्नलिखित में से कौन - से राष्ट्रपति पूर्व में केन्द्रीय गृहमंत्री थे ?
  • A.वी. वी. गिरि
  • B.ज्ञानी जैल सिंह
  • C.डॉ. जाकिर हुसैन
  • D.आर. वेंकट रमन
3. भारत का राष्ट्रपति होता है -
  • A.भारत का वास्तविक शासक
  • B.राज्य का संवैधानिक अध्यक्ष
  • C.राज्य और सरकार का अध्यक्ष
  • D.बहुमत दल का नेता
4. सबसे लम्बे समय तक भारत के राष्ट्रपति रहे -
  • A.डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
  • B.डॉ. एस. राधाकृष्णन
  • C.डॉ. जाकिर हुसैन
  • D.वी. वी. गिरि
5. राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार हेतु कितना समय मिलता है ?
  • A.1 माह
  • B.2 सप्ताह
  • C.1 सप्ताह
  • D.3 सप्ताह
6. भारतीय संविधान के अनुसार संघ की कार्यपालिका शक्तियाँ किसमें निहित होती है ?
  • A.प्रधानमंत्री
  • B.राष्ट्रपति
  • C.संसद
  • D.मंत्रिपरिषद
7. भारत के राष्ट्रपति को महाभियोग द्वारा हटाया जा सकता है, किन्तु महाभियोग की प्रक्रिया को दोषपूर्ण कहकर आलोचना की जाती है, प्रक्रिया में कौन - सा दोष नहीं है ?
  • A.राष्ट्रपति के निर्वाचन में राज्य विधानसभा के सदस्य भाग लेते हैं, किन्तु महाभियोग प्रक्रिया में उन्हें किसी भी प्रकार का अवसर नहीं दिया गया है |
  • B.महाभियोग में व्यवस्था है कि संसद का एक सदन आरोप लगाएगा और दूसरा सदन आरोपों की जांच करेगा | इसमें यह स्पष्ट नहीं है कि सदन स्वयं जांच करेगा या किसी अन्य से जांच कराएगी |
  • C.राष्ट्रपति राज्यसभा के रिक्त स्थानों पर अपने समर्थकों को मनोनीत करके दो-तिहाई बहुमत से अपने विरुद्ध महाभियोग पारित करने को असंभव बना सकता है |
  • D.राष्ट्रपति को लोकसभा भंग करने का अधिकार है | यदि उस पर आरोप लगाया जाए और वह लोकसभा को भंग कर दे तो जनता न की संसद अभियोग लगाने वाली होगी |
8. संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति संघीय मंत्रिपरिषद की सलाह मानने के लिए बाध्य है ?
  • A.अनुच्छेद 74
  • B.अनुच्छेद 85
  • C.अनुच्छेद 86
  • D.अनुच्छेद 101
9. यदि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति दोनों देश से बाहर हों तो उस स्थिति में उनके कार्यभार को कौन ग्रहण करेगा ?
  • A.राज्यपाल
  • B.प्रधान सेनापति
  • C.सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
  • D.प्रधानमंत्री
10. एक ही समय में यदि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति दोनों का पद रिक्त हो जाए तो राष्ट्रपति के कृत्यों का निर्वहन कौन करेगा ?
  • A.भारत का महान्यायवादी
  • B.भारत का मुख्य न्यायाधीश
  • C.लोकसभाध्यक्ष
  • D.राज्यसभा का वरिष्ठतम सदस्य
Responsive Website Footer