adyayan

राष्ट्रपति

भारत के राष्ट्रपति के चुनाव, शक्तियों, और कार्यों को जानें। राष्ट्रपति की आपातकालीन शक्तियों और महाभियोग प्रक्रिया से जुड़े सभी महत्वपूर्ण तथ्य पढ़ें।

Polity - राष्ट्रपति
101. भारत के राष्ट्रपति के निर्वाचन के बारे में निम्नलिखित में से कौन - सा कथन सही नहीं है ?
  • A.सभी राज्य विधानसभाओं के सदस्य निर्वाचक मंडल के सदस्य होते हैं, इसलिए उस समय राष्ट्रपति का निर्वाचन नहीं हो सकता जब एक या दो विधान सभाएं भग हो
  • B.संसद के दोनों सदनों के सदस्यों का मत मूल्य सभी राज्य विधानसभाओं के संयुक्त मत मूल्य से कहीं भी अधिक होता है
  • C.कोई उम्मीदवार यदि मतों का बहुमत प्राप्त कर लेता है तो वह स्वत: ही निर्वाचित नहीं हो जाता है
  • D.राष्ट्रपति के निर्वाचन के संबंध में यदि कोई विवाद हो तो वह सर्वोच्च न्यायालय के क्षेत्राधिकार में नहीं आता है
102. विदेशों को भेजे जानेवाले विभिन्न संसदीय प्रतिनिधिमंडलों के लिए व्यक्तियों का नामांकन निम्नलिखित में से कौन करता है ?
  • A.लोकसभाध्यक्ष
  • B.प्रधानमंत्री
  • C.राष्ट्रपति
  • D.राज्यसभा अध्यक्ष
103. राष्ट्रपति द्वारा संसद के दोनों सदनों के लिए कुल कितने सदस्यों को नामित किया जा सकता है ?
  • A.14
  • B.16
  • C.10
  • D.12
104. किसी भी अभियुक्त की फांसी की सजा को बदलने या कम करने का अधिकार किसे दिया गया है ?
  • A.राष्ट्रपति
  • B.प्रधानमंत्री
  • C.मुख्य न्यायाधीश
  • D.लोकसभाध्यक्ष
105. युद्ध अथवा भारत पर आक्रमण होने की स्थिति में निम्नलिखित में से कौन अंतिम रूप से आक्रमणकारी के विरुद्ध युद्ध की घोषणा कर सकता है ?
  • A.संसद
  • B.मंत्रिमंडल
  • C.प्रधानमंत्री
  • D.राष्ट्रपति
106. विदेशी देशों के सभी राजदूतों का कमिश्नरों के प्रत्यय पत्र किसके द्वारा प्राप्त किये जाते हैं ?
  • A.प्रधानमंत्री
  • B.विदेश मंत्री
  • C.राष्ट्रपति
  • D.उपराष्ट्रपति
107. कार्यकाल पूर्ण होने पर पहले भारत के राष्ट्रपति को उनके पद से कौन हटा सकता है ?
  • A.प्रधानमंत्री
  • B.उपराष्ट्रपति
  • C.उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
  • D.संसद द्वारा महाभियोग लगाकर
108. जब कोई विधेयक संसद द्वारा पारित हो जाता है तो राष्ट्रपति को अधिकार है कि वह उसे -
  • A.संशोधित कर सकता है
  • B.अस्वीकार कर सकता है
  • C.अपने पास अनिश्चित काल तक नहीं रख सकता है
  • D.पुनर्विचार के लिए वापस भेज सकता है
109. भारत के राष्ट्रपति को उसके पद से हटाया जा सकता है -
  • A.भारत के प्रधानमंत्री द्वारा
  • B.लोकसभा द्वारा
  • C.भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा
  • D.संसद द्वारा
110. राष्ट्रपति के उम्मीदवार के लिए क्या आवश्यक नहीं है ?
  • A.आयु 35 वर्ष हो
  • B.पढ़ा-लिखा हो
  • C.सांसद चुने जाने की योग्यता हो
  • D.देश का नागरिक हो