26. भारत के राष्ट्रपति निर्वाचित होने के पात्र बनने के लिए किसी व्यक्ति की आयु पूर्ण होनी चाहिए -
- A.21 वर्ष
- B.25 वर्ष
- C.30 वर्ष
- D.35 वर्ष
Answer: भारतीय संविधान के अनुच्छेद 58 के अनुसार, राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 35 वर्ष होनी चाहिए।
27. अध्यादेश जारी करने का अधिकार राष्ट्रपति का कौन - सा अधिकार है ?
- A.विधायी
- B.प्रशासनिक
- C.न्यायी
- D.वैयक्तिक
Answer: अध्यादेश (Ordinance) एक कानून की तरह ही होता है, जिसे राष्ट्रपति तब जारी करता है जब संसद सत्र में न हो। यह राष्ट्रपति की एक विधायी (कानून बनाने की) शक्ति है।
28. संघ की कार्यपालिका शक्ति निहित हैं
- A.प्रधानमंत्री में
- B.राष्ट्रपति में
- C.मंत्रिपरिषद में
- D.संसद में
Answer: अनुच्छेद 53 के अनुसार, संघ की कार्यपालिका शक्ति राष्ट्रपति में निहित होती है। वह इस शक्ति का प्रयोग सीधे या अपने अधीनस्थ अधिकारियों के माध्यम से करता है।
29. भारतीय गणतंत्र का वह कौन - सा राष्ट्रपति था, जो सदा भारतीय धर्म निरपेक्षता को सर्वधर्म समभाव कहता रहा ?
- A.डॉ. एस. राधाकृष्णन
- B.डॉ. जाकिर हुसैन
- C.डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
- D.ज्ञानी जैल सिंह
Answer: डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक महान दार्शनिक थे और उन्होंने भारतीय धर्मनिरपेक्षता की व्याख्या 'सर्वधर्म समभाव' (सभी धर्मों के प्रति समान सम्मान) के रूप में की।
30. भारतीय संविधान के अनुसार देश का प्रथम नागरिक कौन होता है ?
- A.राष्ट्रपति
- B.लोकसभा अध्यक्ष
- C.उपराष्ट्रपति
- D.प्रधानमंत्री
Answer: भारत के वरीयता क्रम के अनुसार, राष्ट्रपति देश का सर्वोच्च पद धारण करता है और उसे भारत का प्रथम नागरिक माना जाता है।
31. वित्त बिल के लिए किसकी पूर्व स्वीकृति आवश्यक है ?
- A.प्रधानमंत्री
- B.वित्त मंत्री
- C.भारत के राष्ट्रपति
- D.किसी का भी नहीं
Answer: संविधान के अनुच्छेद 117 के अनुसार, वित्त विधेयक (Financial Bill) और धन विधेयक (Money Bill) को संसद में पेश करने से पहले राष्ट्रपति की पूर्वानुमति आवश्यक होती है।
32. राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए अधिकतम आयु कितनी होनी चाहिए ?
- A.65 वर्ष
- B.70 वर्ष
- C.75 वर्ष
- D.कोई आयु सीमा नहीं
Answer: संविधान में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए न्यूनतम आयु (35 वर्ष) तो निर्धारित है, लेकिन कोई अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है।
33. राष्ट्रपति के त्यागपत्र की सूचना उपराष्ट्रपति किसको देता है ?
- A.प्रधानमंत्री को
- B.भारत के मुख्य न्यायाधीश को
- C.लोकसभाध्यक्ष को
- D.भारत के महान्यायवादी को
Answer: अनुच्छेद 56(2) के अनुसार, जब राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र उपराष्ट्रपति को सौंपता है, तो उपराष्ट्रपति को इसकी सूचना तुरंत लोकसभा अध्यक्ष को देनी होती है।
34. भारतीय संविधान का कौन - सा अनुच्छेद राष्ट्रपति को उच्चतम न्यायालय से परामर्श करने की शक्ति प्रदान करता है ?
- A.अनुच्छेद-129
- B.अनुच्छेद-132
- C.अनुच्छेद-143
- D.अनुच्छेद-32
Answer: अनुच्छेद 143 राष्ट्रपति को सार्वजनिक महत्व के किसी भी कानूनी या तथ्यात्मक मामले पर सर्वोच्च न्यायालय की राय लेने का अधिकार देता है।
35. भारतीय संविधान के अनुसार भारत के राष्ट्रपति का यह कर्तव्य है कि वे निम्न में से किसको किनको संसद के पटल पर रखवाएं 1. संघ वित आयोग की सिफारिशों को 2. लोक लेखा समिति के प्रतिवेदन को 3. नियंत्रक महालेखा परीक्षक के प्रतिवेदन को 4. राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के प्रतिवेदन को निम्न कूटों के आधार पर सही उतर चुनिए
- A.1
- B.2,4
- C.1,3,4
- D.1,2,3,4
Answer: लोक लेखा समिति अपनी रिपोर्ट सीधे लोकसभा अध्यक्ष को सौंपती है। वित्त आयोग, नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG), और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की रिपोर्ट राष्ट्रपति के माध्यम से संसद में रखी जाती हैं।
36. राष्ट्रपति संविधान के किस अनुच्छेद के तहत भारत के मुख्य न्यायाधीश के समक्ष शपथ ग्रहण करता है ?
- A.अनुच्छेद 58
- B.अनुच्छेद 60
- C.अनुच्छेद 66
- D.अनुच्छेद 70
Answer: अनुच्छेद 60 में राष्ट्रपति द्वारा ली जाने वाली शपथ या प्रतिज्ञान का प्रारूप दिया गया है। यह शपथ भारत के मुख्य न्यायाधीश या उनकी अनुपस्थिति में सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठतम न्यायाधीश द्वारा दिलाई जाती है।
37. निम्नलिखित में से कौन भारत के राष्ट्रपति के चुनाव में भाग नहीं लेता ?
- A.राज्यसभा
- B.लोकसभा
- C.विधानसभा
- D.विधान परिषद
Answer: राष्ट्रपति के चुनाव में केवल संसद के दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) और राज्यों की विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य ही भाग लेते हैं। विधान परिषद के सदस्य इसमें भाग नहीं लेते।
38. भारतीय राष्ट्रपति को किस परिस्थिति में अपने पद से त्यागपत्र देना पड़ता है ?
- A.महाभियोग लगने पर
- B.रिश्वत लेने पर
- C.प्रधानमंत्री के कहने पर
- D.संसद में वक्तव्य न देने पर
Answer: यदि संसद के दोनों सदनों द्वारा महाभियोग का प्रस्ताव पारित कर दिया जाता है, तो राष्ट्रपति को अपना पद छोड़ना पड़ता है।
39. राष्ट्रपति पद का चुनाव संचालित किया जाता है -
- A.लोकसभाध्यक्ष द्वारा
- B.प्रधानमंत्री द्वारा
- C.निर्वाचन आयोग द्वारा
- D.संसदीय मामलों के मंत्री द्वारा
Answer: भारत के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के पदों के चुनाव का संचालन भारत का निर्वाचन आयोग करता है।
40. अप्रत्याशित व्ययों की पूर्ति के लिए निम्नलिखित में से कौन भारत की आकस्मिक निधि से धन निकाल सकता है ?
- A.केंद्रीय वित्त मंत्री
- B.प्रधानमंत्री
- C.राष्ट्रपति
- D.संसद
Answer: भारत की आकस्मिकता निधि (Contingency Fund) राष्ट्रपति के नियंत्रण में होती है और वह संसद की मंजूरी के बिना भी अप्रत्याशित खर्चों के लिए इसमें से धन निकाल सकता है।
41. भारत के राष्ट्रपति ने जिस एकमात्र मामले में वीटो (Pocket Veto) शक्ति का प्रयोग किया था, वह था -
- A.हिन्दू कोड बिल
- B.पेप्सू विनियोग विधेयक
- C.भारतीय डाकघर (संशोधन) अधिनियम
- D.दहेज प्रतिषेधक विधेयक
Answer: 1986 में, तत्कालीन राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह ने भारतीय डाकघर (संशोधन) विधेयक पर अपनी सहमति रोककर पॉकेट वीटो का इस्तेमाल किया था।
42. लाभ के पद का निर्णय कौन करेगा ?
- A.राष्ट्रपति एवं राज्यपाल
- B.संघीय संसद
- C.उच्चतम न्यायालय
- D.संघ लोक सेवा आयोग
Answer: संविधान में 'लाभ का पद' को परिभाषित नहीं किया गया है। इसका निर्णय समय-समय पर कानून बनाकर संघीय संसद द्वारा किया जाता है।
43. राष्ट्रपति को हटाया जा सकता है -
- A.अविश्वास प्रस्ताव लाकर
- B.संविधान संशोधन से
- C.कानूनी कार्यवाही से
- D.महाभियोग द्वारा
Answer: राष्ट्रपति को पद से हटाने की एकमात्र प्रक्रिया महाभियोग (Impeachment) है, जिसका वर्णन संविधान के अनुच्छेद 61 में किया गया है।
44. राष्ट्रपति किस स्थिति में अध्यादेश जारी कर सकता है ?
- A.आपातकाल में
- B.वित्तीय आपातकाल में
- C.सदन के अधिवेशन न रहने की स्थिति में
- D.लोकसभा के अधिवेशन न रहने की स्थिति में
Answer: अनुच्छेद 123 के अनुसार, राष्ट्रपति अध्यादेश तभी जारी कर सकता है जब संसद के दोनों सदन या कोई एक सदन सत्र में न हो और तत्काल कानून बनाने की आवश्यकता हो।
45. राष्ट्रपति पद के चुनाव संबंधी विवाद को किसे निदेशित किया जाता है ?
- A.संसदीय समिति
- B.लोकसभा अध्यक्ष
- C.निर्वाचन आयोग
- D.उच्चतम न्यायालय
Answer: अनुच्छेद 71 के अनुसार, राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति के चुनाव से संबंधित सभी विवादों की जांच और निर्णय का अंतिम अधिकार उच्चतम न्यायालय के पास है।
46. स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे -
- A.सरदार वल्लभ भाई पटेल
- B.डॉ राजेन्द्र प्रसाद
- C.डॉ. एस. राधाकृष्णन
- D.पं. जवाहरलाल नेहरु
Answer: डॉ. राजेंद्र प्रसाद स्वतंत्र भारत के पहले राष्ट्रपति थे, जिन्होंने 1950 से 1962 तक सेवा की।
47. संविधान के उल्लंघन के लिए राष्ट्रपति के विरुद्ध अभियोग कार्यवाही किसमें शुरू की जा सकती हैं
- A.लोकसभा
- B.राज्यसभा
- C.संसद के किसी भी सदन द्वारा
- D.उच्चतम न्यायालय
Answer: महाभियोग की प्रक्रिया संसद के किसी भी सदन, चाहे लोकसभा हो या राज्यसभा, में शुरू की जा सकती है।
48. निम्नलिखित में से कौन - सा अधिकार भारत के राष्ट्रपति को प्राप्त नहीं है ?
- A.उच्चतम न्यायालय तथा उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति का
- B.उच्चतम न्यायालय तथा उच्च न्यायालय के अधिकारों को हस्तगत करने का
- C.प्रधानमंत्री एवं अन्य मंत्रियों की नियुक्ति का
- D.संसद का अधिवेशन आहूत करने तथा उसका सत्रावसान करने का
Answer: राष्ट्रपति न्यायाधीशों और मंत्रियों की नियुक्ति कर सकता है तथा संसद का सत्र बुला सकता है, लेकिन उसे न्यायपालिका के अधिकारों को अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। न्यायपालिका स्वतंत्र है।
49. राष्ट्रपति संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत अध्यादेश जारी कर सकता है ?
- A.अनुच्छेद 74
- B.अनुच्छेद 78
- C.अनुच्छेद 123
- D.अनुच्छेद 124 (2)
Answer: अनुच्छेद 123 राष्ट्रपति को अध्यादेश जारी करने की शक्ति देता है जब संसद सत्र में नहीं होती है।
50. निम्नलिखित में से किस परिस्थिति में राष्ट्रपति अध्यादेश जारी नहीं कर सकता है ?
- A.जब केवल राज्यसभा ही सत्र में हो
- B.जब केवल लोकसभा ही सत्र में हो
- C.जब दोनों सत्र में हो
- D.जब दोनों सत्र में न हो
Answer: अध्यादेश जारी करने की मुख्य शर्त यह है कि संसद सत्र में नहीं होनी चाहिए। जब दोनों सदन सत्र में होते हैं, तो कानून बनाने की शक्ति संसद के पास होती है, राष्ट्रपति के पास नहीं।