adyayan

भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन: उदारवादी चरण

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उदारवादी/नरमपंथी चरण पर आधारित MCQs हल करें। इस काल के प्रमुख नेताओं और उनकी मांगों के बारे में जानें।

Modern History - भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन: उदारवादी चरण
21. सुमेलित कीजिए :सूची-I (कांग्रेस के उद्गम संबंधी मत)A. रहस्यमय उद्गमB. थियोसोफिस्टोंC. डफरिन की षडयंत्रकारी दिमाग की उपजD. सुरक्षा कपाट का सिद्धांतसूची-II (प्रतिपादक)1. पट्टाभि सीतारमैया2. एनी बेसेंट3. W. C. बनर्जी4. लाला लाजपत राय
  • A.A → 1, B → 2, C → 3, D → 4
  • B.A → 2, B → 1, C → 3, D → 4
  • C.A → 1, B → 2, C → 4, D → 3
  • D.A → 4, B → 3, C → 2, D → 1
22. ब्रिटिश साम्राज्य के अंतर्गत स्वशासन की मांग सबसे पहले किसने और कब की?
  • A.दादाभाई नौरोजी ने 1904 ई० में
  • B.गोपाल कृष्ण गोखले ने 1905 ई० में
  • C.दादाभाई नौरोजी ने 1906 ई० में
  • D.इनमें से कोई नहीं
23. 'शेर-ए-पंजाब' किसका उपनाम है?
  • A.बिपिन चन्द्र पाल
  • B.लाला लाजपत राय
  • C.सरदार भगत सिंह
  • D.इनमें से कोई नहीं
24. निम्नलिखित में से कौन-सा नेता कांग्रेस के गरम दल से संबंधित था?
  • A.अरविन्द घोष
  • B.दादाभाई नौरोजी
  • C.जी. के. गोखले
  • D.एस. एन. बनर्जी
25. 19वीं सदी के अंतिम चतुर्थाश में वह कौन-सा तत्व था जिसने भारत में एक समान राष्ट्रीय दृष्टिकोण के उत्थान में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभायी ?
  • A.देश का प्रशासनिक एवं आर्थिक एकीकरण
  • B.पाश्चात्य विचार एवं शिक्षा
  • C.प्रेस एवं साहित्य की भूमिका एवं भारतीय अतीत का पुनअन्वेषण
  • D.उपर्युक्त सभी
26. 'राजनीतिक स्वतंत्रता राष्ट्र की प्राणवायु है' यह कथन किसका है ?
  • A.मोतीलाल नेहरु
  • B.व्योमेश चन्द्र बनर्जी
  • C.अरविंद घोष
  • D.महात्मा गांधी
27. गदर पार्टी के एक प्रमुख नेता थे
  • A.पी. मित्रा
  • B.हरदयाल
  • C.बी. जी. तिलक
  • D.बिपिन चन्द्र पाल
28. भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन गरमपंथियों के प्रभावाधीन आया
  • A.1906 के बाद
  • B.1909 के बाद
  • C.1914 के बाद
  • D.1919 के बाद
29. किसने कहा था : 'भारतवर्ष तलवार के बल पर जीता गया था और तलवार के बल पर ही उसे ब्रितानी कब्जे में रखा जाएगा?
  • A.डफरिन
  • B.एल्गिन
  • C.लैंसडाउन
  • D.कर्जन
30. निम्नलिखित में से कौन पहले एक क्रांतिकारी थे जो बाद में एक योगी और दार्शनिक बन गए?
  • A.लाला लाजपत राय
  • B.अगरकर
  • C.बाल गंगाधर तिलक
  • D.अरविंद घोष
Responsive Website Footer