adyayan

भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन: उदारवादी चरण

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उदारवादी/नरमपंथी चरण पर आधारित MCQs हल करें। इस काल के प्रमुख नेताओं और उनकी मांगों के बारे में जानें।

Modern History - भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन: उदारवादी चरण
71. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए :सूची-I A. मद्रास महाजन सभाB. बंबई प्रेसिडेंसी एसोसिएशनC. इंडियन एसोसिएशनD. कांग्रेससूची-II1. 18842. 18853. 18764. 1885
  • A.A → 1, B → 2, C → 3, D → 4
  • B.A → 1, B → 2, C → 4, D → 3
  • C.A → 2, B → 1, C → 3, D → 4
  • D.A → 4, B → 3, C → 2, D → 1
72. लिटन द्वारा प्रस्तावित वैधानिक जनपद सेवा (Statutory Civil Service), जिसके तहत परीक्षा की आयु 21 वर्ष से घटाकर 19 वर्ष कर दी गयी थी, कब लागू हुआ था?
  • A.1875 ई०
  • B.1878 ई०
  • C.1880 ई०
  • D.1882 ई०
73. बंगाल 1905 में विभाजित हुआ जिसके विरोध के फलस्वरूप यह पुनः एकीकृत हुआ
  • A.1906 ई० में
  • B.1916 ई० में
  • C.1911 ई० में
  • D.1909 ई० में
74. उदारवादियों का सबसे प्रमुख योगदान था
  • A.ब्रिटिश शोषण नीति की ओर जनता का ध्यान खींचना
  • B.जन आंदोलन
  • C.हिंसक कार्यपद्धति
  • D.इनमें से कोई नहीं
75. किसने कहा था : 'हमें मर्दो की तरह खुलकर कहना चाहिए कि हम अपनी मज्जा तक राजभक्त हैं, हमें अंग्रेजी राज्य से हुए फायदों का ज्ञान है ?
  • A.दादाभाई नौरोजी
  • B.एस. एन. बनर्जी
  • C.फीरोजशाह मेहता
  • D.इनमें से कोई नहीं
76. निम्नलिखित में से किसने इण्डियन नेशनल कांग्रेस की नरमदलीय राजनीति की व्यवस्थित आलोचना 'न्यू लैंप्स फॉर ओल्ड' शीर्षक लेखों की श्रृंखला में की ?
  • A.अरविंद घोष
  • B.आर. सी. दत्ते
  • C.वीर राघवाचार्य
  • D.सैयद अहमद खान
77. वारीन्द्र कुमार घोष के क्रियाकलापों ने एक गुप्त क्रांतिकारी संगठन को बंगाल में जन्म दिया
  • A.अनुशीलन समिति
  • B.स्वदेशी बांधव समिति
  • C.व्रती समिति
  • D.साधना समाज
78. निम्नलिखित में से किस कारगार में पंडित राम प्रसाद विस्मिल को फाँसी दी गई थी ?
  • A.गोंडा
  • B.फैजाबाद
  • C.गोरखपुर
  • D.वाराणसी
79. भारत में मुस्लिम लीग की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
  • A.1908 ई० में
  • B.1903 ई० में
  • C.1906 ई० में
  • D.1905 ई० में
80. किसने कहा था, 'तिलक भारतीय अशांति (Indian Unrest) के जनक है
  • A.वी. चिरोल
  • B.लुई फिशर
  • C.वेब मिलर
  • D.लॉर्ड रीडिंग