adyayan

संविधान के अनुच्छेद

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भारतीय संविधान के सबसे महत्वपूर्ण अनुच्छेदों की सूची और उनका संक्षिप्त विवरण पाएं।

Polity - संविधान के अनुच्छेद
1. संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा लोक सेवाओं को संरक्षण प्रदान किया गया है ?
  • A.अनुच्छेद 310
  • B.अनुच्छेद 311
  • C.अनुच्छेद 312
  • D.अनुच्छेद 315
2. अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए एक राष्ट्रीय आयोग गठित करने का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत किया गया है ?
  • A.अनुच्छेद-338 एवं 338 A
  • B.अनुच्छेद-337
  • C.अनुच्छेद-334
  • D.अनुच्छेद-339
3. राज्यों द्वारा प्रार्थना करने पर भारत की संसद उन राज्यों के लिए किस अनुच्छेद के अंतर्गत कानून बना सकती है ?
  • A.अनुच्छेद 251
  • B.अनुच्छेद 252
  • C.अनुच्छेद 253
  • D.अनुच्छेद 254
4. नीति आयोग भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के तहत संगठित किया गया है
  • A.280
  • B.282
  • C.286
  • D.इनमें से कोई नहीं
5. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 17 में उपबन्ध किया गया है -
  • A.कानून के समक्ष समता का
  • B.सरकारी नौकरी के मामलों में अवसर की समता का
  • C.पदवियों के उन्मूलन का
  • D.अस्पृश्यता उन्मूलन का
6. भारत के संविधान का निम्न में से कौन सा अनुच्छेद अस्पृश्यता का उन्मूलन करता हैं तथा किसी भी रूप में इसके आचरण का निषेध करता हैं
  • A.अनुच्छेद-15
  • B.अनुच्छेद-16
  • C.अनुच्छेद-17
  • D.अनुच्छेद-18
7. संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत मंत्रीगण सामूहिक रूप से लोकसभा के प्रति उत्तरदायी है ?
  • A.अनुच्छेद 73
  • B.अनुच्छेद 74
  • C.अनुच्छेद 75
  • D.अनुच्छेद 76
8. 42वें संशोधन द्वारा संविधान के किस अनुच्छेद में मौलिक कर्तव्यों को जोड़ा गया है ?
  • A.अनुच्छेद 51
  • B.अनुच्छेद 51A
  • C.अनुच्छेद 29B
  • D.अनुच्छेद 39C
9. भारतीय संविधान में समानता का अधिकार पांच अनुच्छेदों द्वारा प्रदान किया गया है | यह है -
  • A.अनुच्छेद 16 से अनुच्छेद 20
  • B.अनुच्छेद 15 से अनुच्छेद 19
  • C.अनुच्छेद 14 से अनुच्छेद 18
  • D.अनुच्छेद 13 से अनुच्छेद 17
10. राज्य विधान सभाओं में आंग्ल भारतीय समुदाय के लिए प्रतिनिधित्व का प्रावधान भारत के संविधान के किस अनुच्छेद से संदर्भित हैं
  • A.अनुच्छेद 330
  • B.अनुच्छेद 331
  • C.अनुच्छेद 332
  • D.अनुच्छेद 333
Responsive Website Footer