Adyayan.com

संविधान संशोधन

भारतीय संविधान में अब तक हुए सभी महत्वपूर्ण संशोधनों की सूची और उनके प्रभावों को जानें। 42वें, 44वें और 101वें (GST) संशोधन को समझें।

 

संविधान संशोधन
TOPICS ▾
अनुसूचित और जनजाति क्षेत्र / पिछड़े वर्गों के संबंध में विशेष प्रावधान आपात उपबन्ध आयोग व परिषदें उच्च न्यायालय उपराष्ट्रपति केंद्र-राज्य संबंध जम्मू-कश्मीर के संबंध में विशेष प्रावधान​ दल-बदल विरोधी कानून नागरिकता निर्वाचन आयोग पंचायती राज व्यवस्था पदाधिकारियों का अनुक्रम प्रधानमंत्री प्रमुख पदाधिकारीगण/उप-प्रधानमंत्री प्रमुख पदाधिकारीगण/नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक प्रमुख पदाधिकारीगण/महान्यायवादी प्रमुख पदाधिकारीगण/लोकसभा अध्यक्ष भारत का संवैधानिक इतिहास भारतीय राजनीति में दबाव समूह भारतीय संसद मुख्यमंत्री मूल अधिकार मूल कर्तव्य राजनीतिक दल राजभाषा राज्य के नीति निर्देशक तत्व राज्य सभा राज्यपाल राष्ट्रपति लोकसभा विधान परिषद विधानसभा संघ और उसके राज्य क्षेत्र संघ राज्य क्षेत्रों का प्रशासन संघीय मंत्रिपरिषद संविधान की अनुसूचियां संविधान की प्रस्तावना संविधान की विशेषताएं संविधान के अनुच्छेद संविधान के भाग संविधान के स्त्रोत संविधान संशोधन संविधान सभा संसदीय समितियां सर्वोच्च न्यायालय
SORT BY ▾
21. संविधान के किस संशोधन द्वारा मतदान की आयु 21 वर्ष से घटकर 18 वर्ष की गई ?
  • A.61 वाँ
  • B.63 वाँ
  • C.60 वाँ
  • D.64 वाँ
Answer: 61वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1989 ने लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनावों में मतदान की आयु को 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दिया।
22. भारत के संविधान में मौलिक कर्तव्य किस संविधान संशोधन के द्वारा जोड़ा गया है ?
  • A.32वें संशोधन अधिनियम
  • B.42वें संशोधन अधिनियम
  • C.15वें संशोधन अधिनियम
  • D.46वें संशोधन अधिनियम
Answer: स्वर्ण सिंह समिति की सिफारिश पर, 1976 के 42वें संशोधन अधिनियम द्वारा संविधान में भाग IV-A जोड़कर मौलिक कर्तव्यों को शामिल किया गया।
23. 52वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1985 निम्नलिखित में से किससे संबंधित है ?
  • A.संघ राज्य क्षेत्र
  • B.दल-बदल तथा अहर्ताएं
  • C.आरक्षण बढ़ाना
  • D.शाहीभत्ता (प्रिवीपर्स) समाप्त
Answer: 52वां संशोधन दल-बदल के आधार पर संसद और राज्य विधानमंडलों के सदस्यों की अयोग्यता (Disqualification) से संबंधित है, जिसे दल-बदल विरोधी कानून के रूप में जाना जाता है।
24. भूतकालिक प्रभाव से लागू होने वाला अपनी तरह का पहला संविधान संशोधन अधिनियम कौन - सा है ?
  • A.5वां
  • B.8वां
  • C.10वां
  • D.13वां
Answer: 10वें संशोधन (1961) द्वारा दादरा और नगर हवेली को भारत में शामिल किया गया और इसे पिछली तारीख से (retrospectively) लागू किया गया।
25. संविधान का 93वां संशोधन विधेयक (Bill) संबंधित है -
  • A.सरकारी नौकरियों में पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण जारी रखने में
  • B.6 और 14 वर्ष की बीच की आयु के बच्चों को नि:शुल्क और अनिवार्य शिक्षा से
  • C.सरकारी भर्तियों में महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत पदों के आरक्षण से
  • D.हाल ही में गठित राज्यों को और अधिक संसदीय स्थानों के आवंटन से
Answer: यह प्रश्न 93वें संशोधन विधेयक के बारे में है, जो बाद में 86वें संशोधन अधिनियम के रूप में पारित हुआ। इसका उद्देश्य 6-14 वर्ष के बच्चों के लिए मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा को मौलिक अधिकार बनाना था।
26. संसद को मौलिक अधिकारों में संशोधन करने का अधिकार संविधान के किस संशोधन द्वारा दिया गया ?
  • A.42वां
  • B.24वां
  • C.44वां
  • D.45वां
Answer: गोलकनाथ मामले के फैसले को पलटने के लिए, 24वें संशोधन (1971) ने स्पष्ट किया कि संसद को अनुच्छेद 368 के तहत मौलिक अधिकारों सहित संविधान के किसी भी हिस्से में संशोधन करने का अधिकार है।
27. 42वें संविधान संशोधन द्वारा जोड़ा गया नया अनुच्छेद संबंधित है -
  • A.सम्पत्ति के अधिकार से
  • B.मूल कर्तव्यों से
  • C.भूमि सुधार से
  • D.व्यवसाय से
Answer: 42वें संशोधन ने संविधान में एक नया भाग IV-A और अनुच्छेद 51-A जोड़ा, जो नागरिकों के मूल कर्तव्यों से संबंधित है।
28. भारतीय संविधान के किस संशोधन द्वारा राष्ट्रपति को कोई मामला मंत्रिपरिषद के द्वारा पुनर्विचार किये जाने के लिए वापस भेजने का अधिकार दिया गया है ?
  • A.41वां
  • B.42वां
  • C.43वां
  • D.52वां
Answer: 42वें संशोधन ने यह अनिवार्य कर दिया कि राष्ट्रपति मंत्रिपरिषद की सलाह के अनुसार कार्य करेंगे। 44वें संशोधन ने इसमें सुधार करते हुए राष्ट्रपति को एक बार पुनर्विचार के लिए सलाह वापस भेजने का अधिकार दिया।
29. निम्नलिखित संविधान संशोधनों में से कौन - सा एक बताता है कि मंत्रिमंडल में कुल मंत्रियों की संख्या प्रधानमंत्री को सम्मिलित करते हुए लोकसभा के कुल सदस्यों की संख्या के पंद्रह प्रतिशत से अधिक नहीं होगी ?
  • A.91
  • B.92
  • C.90
  • D.इनमे से कोई नहीं
Answer: 91वें संविधान संशोधन, 2003 ने यह प्रावधान किया कि केंद्र और राज्यों में मंत्रिपरिषद का आकार क्रमशः लोकसभा और विधानसभा की कुल सदस्य संख्या का 15% से अधिक नहीं होगा।
30. इभार्ट के संविधान का निम्नलिखित में से कौन-सा एक संशोधन संघ शासित प्रदेश दिल्ली को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में संपरिवर्तित करता है ?
  • A.69 वाँ संशोधन
  • B.70 वाँ संशोधन
  • C.73 वाँ संशोधन
  • D.74 वाँ संशोधन
Answer: 69वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1991 के द्वारा दिल्ली को 'राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र' (National Capital Territory) का विशेष दर्जा दिया गया और एक विधानसभा और मंत्रिपरिषद का प्रावधान किया गया।
31. नीचे दिए गये स्तम्भों में कौन - सा सुमेल गलत है ?
  • A.52वां संशोधन - दल-बदल विधेयक
  • B.48वां संशोधन - पंजाब आपात उपबन्ध
  • C.56वां संशोधन - गोवा को राज्य का दर्जा
  • D.62वां संशोधन - पिछड़ी जाति
Answer: 62वां संशोधन (1989) लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षण को अगले दस वर्षों तक बढ़ाने से संबंधित था, न कि पिछड़ी जातियों से।
32. भारत के संविधान के 44वें संशोधन द्वारा निम्नलिखित अधिकार को मौलिक अधिकार की श्रेणी से हटा दिया गया -
  • A.अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता
  • B.संवैधानिक उपचार
  • C.सम्पत्ति
  • D.धर्म की स्वतंत्रता
Answer: 44वें संविधान संशोधन, 1978 द्वारा संपत्ति के अधिकार को मौलिक अधिकारों की सूची से हटाकर अनुच्छेद 300-A के तहत एक कानूनी (विधिक) अधिकार बना दिया गया।
33. प्रथम संवैधानिक संशोधन अधिनियम किससे संबंधित था ?
  • A.देश की सुरक्षा से
  • B.भारत के प्रधानमंत्री की सुरक्षा से
  • C.कुछ राज्यों के कृषि-भूमि सुधार से
  • D.स्थानीय स्वायत्त शासन से
Answer: पहला संविधान संशोधन (1951) मुख्य रूप से भूमि सुधार कानूनों को न्यायिक समीक्षा से बचाने के लिए लाया गया था। इसके लिए संविधान में नौवीं अनुसूची जोड़ी गई।
34. निम्नलिखित में से कौन-से संशोधन के पश्चात बोडो और डोंगरी भाषाएँ आठवीं अनुसूची में शामिल की गई थी ?
  • A.91 वाँ
  • B.92 वाँ
  • C.81 वाँ
  • D.85 वाँ
Answer: 92वें संविधान संशोधन, 2003 के द्वारा बोडो, डोगरी, मैथिली और संथाली भाषाओं को आठवीं अनुसूची में शामिल किया गया, जिससे मान्यता प्राप्त भाषाओं की संख्या 22 हो गई।
35. राष्ट्रपति' मंत्रिपरिषद से उसके द्वारा दी गई सलाह पर पुनर्विचार करने की अपेक्षा कर सकेगा और राष्ट्रपति ऐसे पुनर्विचार के बाद दी गई सलाह के अनुसार कार्य करेगा - यह उपबन्ध निम्नलिखित में से किसके द्वारा भारतीय संविधान में अंत:स्थापित किया गया है ?
  • A.38वें संशोधन द्वारा
  • B.42वें संशोधन द्वारा
  • C.44वें संशोधन द्वारा
  • D.52वें संशोधन द्वारा
Answer: 42वें संशोधन ने राष्ट्रपति को मंत्रिपरिषद की सलाह मानने के लिए बाध्य कर दिया था। 44वें संशोधन (1978) ने इसमें नरमी लाते हुए राष्ट्रपति को सलाह को एक बार पुनर्विचार के लिए वापस भेजने की शक्ति दी।
36. भारतीय संघ से किसी राज्य के पृथक होने को प्रतिबंधित किया गया है -
  • A.संविधान के 35वें संशोधन अधिनियम, 1974 द्वारा
  • B.संविधान के 29वें संशोधन अधिनियम, 1972 द्वारा
  • C.संविधान के 22वें संशोधन अधिनियम, 1969 द्वारा
  • D.संविधान के 16वें संशोधन अधिनियम, 1963 द्वारा
Answer: 16वें संशोधन ने भारत की संप्रभुता और अखंडता के हित में वाक् और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता तथा शांतिपूर्ण सम्मेलन के अधिकारों पर और अधिक प्रतिबंध लगाने का प्रावधान किया, जिससे अलगाववादी प्रवृत्तियों पर रोक लगी।
37. 73वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1993 निर्दिष्ट करता है -
  • A.ग्रामीण क्षेत्रों से बेरोजगारी एवं अल्परोजगार वाले पुरुषों एवं महिलाओं के लिए अर्जक रोजगार का सृजन
  • B.मंद कृषि मौसम की अवधि में सहायतार्थी तथा कार्य हेतु इच्छुक समर्थ वयस्कों के लिए रोजगार का सृजन
  • C.देश में मजबूत एवं जीवंत पंचायती राज संस्थाओं की बुनियाद रखना
  • D.जीवन के अधिकार, व्यक्ति की स्वतंत्रता एवं सुरक्षा, विधि के समक्ष समता एवं बिना भेदभाव की सुरक्षा गारंटी
Answer: 73वें संशोधन का मुख्य उद्देश्य त्रि-स्तरीय पंचायती राज प्रणाली को संवैधानिक दर्जा देकर देश में जमीनी स्तर पर लोकतांत्रिक संस्थाओं को मजबूत करना था।
38. किस संशोधन से समाजवादी, धर्मनिरपेक्षता तथा राष्ट्र की एकता एवं अखंडता शब्द भारतीय संविधान में जोड़े गए थे ?
  • A.42वां संशोधन
  • B.44वां संशोधन
  • C.52वां संशोधन
  • D.इनमें से कोई नहीं
Answer: 42वें संविधान संशोधन, 1976 द्वारा संविधान की प्रस्तावना में 'समाजवादी', 'धर्मनिरपेक्ष' और 'अखंडता' शब्दों को जोड़ा गया था।
39. शिक्षा को किस संविधान संशोधन के द्वारा राज्य सूची से समवर्ती सूची में लाया गया ?
  • A.24वां
  • B.36वां
  • C.42वां
  • D.44वां
Answer: 42वें संशोधन, 1976 ने शिक्षा को राज्य सूची से हटाकर समवर्ती सूची में डाल दिया, जिससे इस पर केंद्र और राज्य दोनों सरकारें कानून बना सकती हैं।
40. कौन - सा संवैधानिक संशोधन राज्यों से चुने जाने वाले लोकसभा के सदस्यों की संख्या बढ़ाने से संबंधित है ?
  • A.छठा और बाइसवां
  • B.तेरहवां और अड़तीसवां
  • C.सातवाँ और इक्तीसवां
  • D.ग्यारहवां और बयालीसवां
Answer: सातवें संशोधन (1956) ने राज्यों के पुनर्गठन के बाद सीटों का पुनःआवंटन किया और इकतीसवें संशोधन (1973) ने लोकसभा में राज्यों के प्रतिनिधियों की संख्या 500 से बढ़ाकर 525 कर दी।