adyayan

अनुसूचित, जनजाति और पिछड़े वर्गों के लिए विशेष प्रावधान

भारतीय संविधान में अनुसूचित जातियों (SC), जनजातियों (ST) और अन्य पिछड़े वर्गों (OBC) के लिए किए गए विशेष प्रावधानों को जानें।

Polity - अनुसूचित और जनजाति क्षेत्र / पिछड़े वर्गों के संबंध में विशेष प्रावधान
11. लोकसभा में सुरक्षित निर्वाचन क्षेत्र किससे संबंधित नहीं है ?
  • A.पिछड़े वर्ग
  • B. अनुसूचित जाति
  • C.अनुसूचित जनजाति
  • D.उपर्युक्त किसी के लिए नहीं
12. संविधान के किस संशोधन द्वारा अनुच्छेद 338 में संशोधन करके अनुसूचित जाति तथा जनजाति आयोग के गठन के संबंध में प्रावधान किया गया था ?
  • A.61वें संशोधन
  • B.66वें संशोधन
  • C.65वें संशोधन
  • D.69वें संशोधन
13. राज्य विधानसभाओं के कुल 4120 स्थानों में से कितने स्थान अनुसूचित जातियों एवं अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित है ?
  • A.1008
  • B.1058
  • C.1109
  • D.1096
14. मूल संविधान में संसद (लोकसभा) एवं विधानमंडल (विधानसभा) में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण के लिए निर्धारित 10 वर्ष को बढ़ाकर अब कितने वर्षों के लिए विस्तारित किया गया है ?
  • A.40 वर्ष
  • B.50 वर्ष
  • C.60 वर्ष
  • D.80 वर्ष
15. किसी क्षेत्र को अनुसूचित और जनजाति क्षेत्र घोषित करने का अधिकार किसे है ?
  • A.राष्ट्रपति
  • B.उपराष्ट्रपति
  • C.प्रधानमंत्री
  • D.गृह मंत्री
16. संविधान की किस अनुसूची में अनुसूचित जाति और जनजाति क्षेत्रों के प्रशासन के संबंध में प्रावधान किया गया है ?
  • A.तीसरी और चौथी
  • B.चौथी और पांचवीं
  • C.पांचवीं और छठी
  • D.छठी और सातवीं
17. संविधान की किस अनुसूची में असम, मेघालय, त्रिपुरा तथा मिजोरम राज्यों के अतिरिक्त अन्य राज्यों के अधीन आनेवाले अनुसूचित जाति और जनजाति क्षेत्रों के प्रशासन के संबंध में प्रावधान किया गया है ?
  • A.पांचवीं
  • B.छठी
  • C.सातवीं
  • D.आठवीं
18. कौन व्यक्ति अनुसूचित जाति या जनजाति का सदस्य है, इसका निर्धारण करने का अधिकार किसको है ?
  • A.राष्ट्रपति
  • B.प्रधानमंत्री
  • C.राज्यपाल
  • D.उपराष्ट्रपति
19. संविधान में किन वर्गों के संबंध में विशेष प्रावधान किया गया है ?
  • A.अल्पसंख्यक एवं पिछड़े वर्ग
  • B.अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति
  • C.आंग्ल-भारतीय समुदाय
  • D.उपर्युक्त सभी
20. संविधान में किन वर्गों के संबंध में विशेष प्रावधान किया गया है ?
  • A.अल्पसंख्यक एवं पिछड़े वर्ग
  • B.अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति
  • C.आंग्ल-भारतीय समुदाय
  • D.उपर्युक्त सभी
Responsive Website Footer