System Analysis and Design
TOPICS ▾
Computer Abbreviations
Computer Architecture
Computer Memory
Computer Pedagogy
Computer Virus
Data Structures & Algorithms
Database Management System
E-Commerce
File Extension
Input/Output Devices
Integrated Development Environments (IDEs)
Internet
Internet Banking
Introduction to Computer
Major Development in the Field of IT
Microsoft Office
Network and Communication
Network Security
Number System
Operating System
Programming Languages
Shortcut Keys
Software
System Analysis and Design
TCP/IP Model
Web Designing
SORT BY ▾
1. system testing का कार्य किया जाता है -
Answer: सिस्टम टेस्टिंग पूरे सॉफ्टवेयर को एक साथ जाँचने की प्रक्रिया है। यह तभी किया जा सकता है जब सभी प्रोग्राम या मॉड्यूल डेवलप (विकसित) हो चुके हों और उन्हें आपस में जोड़ (integrate) दिया गया हो।
2. SDLC का प्रथम स्टेप कौन सा है -
Answer: SDLC (System Development Life Cycle) की शुरुआत हमेशा 'समस्या की पहचान' (problem identification) से होती है। पहले यह जानना ज़रूरी है कि सिस्टम क्यों बनाया जा रहा है और वह कौन सी समस्या हल करेगा।
3. कौन सी टेस्टिंग एक विशेष मॉड्यूल की बहुत अधिक टेस्टिंग पर केन्द्रित है -
Answer: गोरिल्ला टेस्टिंग एक ऐसी तकनीक है जिसमें सॉफ्टवेयर के किसी एक विशेष मॉड्यूल (हिस्से) को बार-बार और बहुत गहराई से (intensely) टेस्ट किया जाता है ताकि उसकी मज़बूती (robustness) जाँची जा सके।
4. एक फॉर्म में चेक बॉक्स का प्रयोग क्यों किया जाता है -
Answer: चेक बॉक्स (Check Box) का उपयोग यूज़र को कई विकल्पों में से एक से अधिक (multiple) विकल्प चुनने की सुविधा देने के लिए किया जाता है। सिंगल सिलेक्शन के लिए आमतौर पर रेडियो बटन (Radio Button) का उपयोग होता है।
5. coupling क्या होती है -
Answer: सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में, 'कपलिंग' (Coupling) यह मापता है कि दो अलग-अलग मॉड्यूल एक दूसरे पर कितने निर्भर (dependent) हैं या उनके बीच कितना गहरा 'relation' (सम्बन्ध) है। कम कपलिंग को बेहतर माना जाता है।
6. एक सिस्टम एनालिस्ट में कौन सी विशेषता का होना आवश्यक है -
Answer: एक अच्छे सिस्टम एनालिस्ट को तकनीकी (Trouble Shooting), रचनात्मक (Innovation) और मैनेजमेंट/कम्युनिकेशन (Q-factor) जैसे सभी गुणों की आवश्यकता होती है ताकि वह सिस्टम को सही ढंग से समझ, डिज़ाइन और लागू कर सके।
7. सिस्टम के तत्व (elements) होते है -
Answer: किसी भी सिस्टम के बुनियादी तत्व होते हैं: 'इनपुट' (Input) जो वह ग्रहण करता है, 'प्रोसेस' (Process) जो वह इनपुट पर करता है, 'आउटपुट' (Output) जो वह परिणाम देता है, और 'कंट्रोल' (Control) जो इस पूरी प्रक्रिया को नियंत्रित करता है।
8. एक सिस्टम जिसे डेवलप किया जा रहा है उसे ——– कहते है -
Answer: 'कैंडिडेट सिस्टम' (Candidate System) उस प्रस्तावित (proposed) सिस्टम या समाधान को कहते हैं जिसे किसी समस्या को हल करने के लिए चुना गया है और डेवलप (विकसित) किया जा रहा है।
9. डेटा प्रवाह आरेख …………… प्रणाली का मूल घटक है -
Answer: DFD (डेटा प्रवाह आरेख) यह दिखाता है कि सिस्टम में डेटा 'तार्किक' (Logical) रूप से कैसे बहता है (कहाँ से आता है, कहाँ प्रोसेस होता है, और कहाँ जाता है)। यह फिजिकल स्टोरेज (जैसे हार्डवेयर) पर ध्यान नहीं देता।
10. ऐसा सिस्टम जो अपने बाहर के वातावरण (Environment ) से interact नहीं करता ——– सिस्टम कहलाता है -
Answer: 'क्लोज़ सिस्टम' (Close System) एक ऐसा सिस्टम होता है जो बाहरी वातावरण से स्वतंत्र (independent) होता है और उससे कोई इनपुट नहीं लेता या आउटपुट नहीं देता। इसके विपरीत 'ओपन सिस्टम' (Open System) वातावरण से Interact करता है।
11. सिस्टम स्टडी प्रोजेक्ट के लिए पहला कदम है -
Answer: किसी भी सिस्टम स्टडी की शुरुआत यूज़र और बिज़नेस की 'सूचना की जरूरतों' (Information Needs) को समझने और उनका वर्णन (describe) करने से होती है। इसी के आधार पर आगे का सिस्टम डिज़ाइन किया जाता है।
12. एल्गोरिथ्म ——– सिस्टम का उदाहरण है -
Answer: एल्गोरिथ्म नियमों और स्टेप्स का एक सेट है; यह एक वैचारिक (conceptual) चीज़ है, न कि कोई भौतिक (Physical) वस्तु जिसे छुआ जा सके। इसलिए, यह एक 'एब्स्ट्रेक्ट सिस्टम' (Abstract System) का उदाहरण है।
13. प्रोसेसर को बनाने में प्रयुक्त विभिन्न घटकों को एक जगह एकत्रित किया जाता है ताकि स्मार्ट फोन में समा सके। इसे जाना जाता है-
Answer: 'सिस्टम ऑन ए चिप' (SoC) एक ऐसी तकनीक है जिसमें कंप्यूटर या स्मार्टफोन के लगभग सभी ज़रूरी घटक (जैसे CPU, GPU, मेमोरी) एक ही चिप पर इंटीग्रेट (एकत्रित) कर दिए जाते हैं, जिससे जगह बचती है और परफॉरमेंस बढ़ती है।
14. किस चरण में सॉफ्टवेयर डिजाइन का सोर्स कोड में अनुवाद किया जाता है -
Answer: 'कोडिंग और यूनिट टेस्टिंग' (Coding and unit testing) वह चरण है जहाँ डेवलपर्स सॉफ्टवेयर के 'डिज़ाइन' (Design) को वास्तविक 'सोर्स कोड' (Source Code) में बदलते हैं (यानि प्रोग्रामिंग करते हैं) और हर छोटे हिस्से (unit) को टेस्ट करते हैं।
15. Flow chart में प्रोसेस के लिए कौन सा सिंबल प्रयोग किया जाता है -
Answer: फ्लोचार्ट में, एक 'आयत' (Rectangle) का उपयोग किसी 'प्रोसेस' (Process) या ऑपरेशन (जैसे गणना करना, डेटा असाइन करना) को दर्शाने के लिए किया जाता है।
16. डिबगिंग क्या है -
Answer: 'डिबगिंग' (Debugging) वह प्रक्रिया है जिसमें एक प्रोग्रामर अपने कोड में 'बग्स' (Bugs) यानी 'त्रुटियों' (Errors) को खोजता है और उन्हें ठीक (fix) करता है ताकि प्रोग्राम सही ढंग से काम करे।
17. HIPO का पूरा नाम क्या है -
Answer: HIPO का पूरा नाम 'Hierarchy plus Input-Process-Output' है। यह एक डॉक्यूमेंटेशन टूल है जो सिस्टम के कार्यों को टॉप-डाउन (Hierarchy) तरीके से और हर कार्य के इनपुट, प्रोसेस और आउटपुट को दर्शाता है।
18. जो data structure में data को चलायमान दर्शाते हैं, क्या कहलाते हैं -
Answer: 'डेटा फ्लो' (Data Flow) सिस्टम के विभिन्न हिस्सों (जैसे प्रोसेस, डेटा स्टोर) के बीच डेटा के 'चलायमान' (Movement) या बहाव को दर्शाता है। DFD में इसे आमतौर पर तीर (arrow) से दिखाया जाता है।
19. एक सिस्टम में निम्न में से कौन सी विशेषता का होना आवश्यक है -
Answer: एक प्रभावी सिस्टम के लिए यह ज़रूरी है कि उसका एक 'केंद्रीय उद्देश्य' (Central object) हो, उसके सभी भाग एक 'संगठन' (Organization) में काम करें, और वे एक-दूसरे के साथ 'परस्पर क्रिया' (Interaction) करें।
20. database system का लाभ क्या है -
Answer: डेटाबेस सिस्टम के कई लाभ हैं, जिनमें डेटा का दोहराव (redundancy) कम होना, कई एप्लीकेशन द्वारा डेटा 'शेयर' (share) कर पाना, और डेटा को आसानी से 'एक्सेस' (access) कर पाना शामिल है।