test
61. राजस्थान की रियासतों के एकीकरण के समय जोधपुर राज्य का महाराजा कौन था ?
62. राजस्थान की किस बोली पर मराठी भाषा का प्रभाव है ?
63. सही युग्मों को सुमेलित कीजिए - . नेजा (1) भील . इण्डोणी (2) कालबेलिया . तेरहताली (3) गरासिया . वालर (4) कामड़
64. 'निम्बार्क' सम्प्रदाय की मुख्य पीठ कहाँ है ?
65. 'झेला, जमेला, पीपलपत्रा, अगोट्या' किस अंग के आभूषण हैं ?
66. ______ जयपुर का परंपरागत शिल्प है ।
67. राजस्थान में 'भामाशाह योजना' कब लागू की गई थी ?
68. निम्नलिखित में से कौन-सा कार्यक्रम, कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम को रोजगार के साथ जोड़ने के उद्देश्य से, वर्ष 2012 में प्रारंभ किया गया था ?
69. मुख्य मंत्री आदर्श ग्राम पंचायत योजना के बारे में निम्न में से क्या सत्य नहीं है ?
70. राजस्थान पंचायती राज अधिनियम, 1953 को किस वर्ष में संशोधित किया गया था ?
71. 2017-18 में राजस्थान में दालों का अनुमानित उत्पादन कितना है ?
72. महाराजा श्री उम्मेद मिल्स लि. किस वर्ष स्थापित की गई थी ?
73. समन्वित जलग्रहण प्रबंधन कार्यक्रम का नाम परिवर्तित करके ________ कर दिया गया है ।
74. सूखा संभावित क्षेत्र कार्यक्रम कब प्रारंभ हुआ था ?
75. मरुस्थल विकास कार्यक्रम में केन्द्र और राज्यों के बीच में वित्तीय अंश का अनुपात क्या था?
76. पिंक बॉलमवर्म हाल ही में खबरों में था, ये निम्न में से किस फसल के लिए हानिकारक है ?
77. दिल्ली में 1 अप्रैल, 2018 से निम्न में कौन-सा मानक ऑटोमोबाइल्स के लिए लागू हुआ ?
78. भारतीय मिशन आदित्य L-1 का सम्बन्ध निम्न में से किस से है ?
79. भारत की पहली जैव-मिथेन आधारित बस को किस भारतीय कम्पनी द्वारा लॉन्च किया गया ?
80. राजस्थान में थोक मूल्य सूचकांक के लिए निम्न में से किसे आधार वर्ष माना जाता है ?