test
121. निम्नलिखित में से कौन सा बिन्दु x-अक्ष पर स्थित है ?
122. यदि एक वर्ग के तीन शीर्षों के निर्देशांक (0, 0), (0, -4) तथा (4, 0) हैं, तब इसके चौथे शीर्ष का निर्देशांक है -
123. एक आयत ABCD के विकर्ण O पर प्रतिच्छेद करते हैं । यदि ∠BOC = 68° तब ∠ODA है -
124. चार भिन्न असरेखीय बिंदुओं से कितनी सीधी रेखाएँ खींची जा सकती हैं ?
125. एकल छूट (बट्टा) जो कि 10%, 20% तथा 25% छूट के समतुल्य है -
126. एक धन राशि चक्रवृद्धि ब्याज से 5 वर्ष में 2 गुनी हो जाती है । यह 8 गुनी होगी -
127. किसी नियत संख्या का 21%, 28 है, तब उसी संख्या का 15% है -
128. एक आयताकार प्लॉट की लम्बाई तथा परिमाप का अनुपात 1:3 है । प्लॉट की लम्बाई तथा चौड़ाई का अनुपात क्या है ?
129. log_b a × log_c b × log_a c बराबर है -
130. द्विघात समीकरण जिसका एक मूल (√5 + 2) है, होगा -
131. यदि 13 के क्रमागत तीन गुणकों का योग 390 है । तो 13 का दूसरा गुणक है -
132. [x² + (a + b + c)x + ab + bc] का गुणनखण्ड है -
133. 50005 का वर्ग है -
134. (857375)^{1/3} का मान है -
135. मोहन ने ₹ 30,000 में दो गायें खरीदी । एक को 15% हानि तथा दूसरे को 19% लाभ में बेचने पर उसने पाया कि दोनों गायों का विक्रय मूल्य समान है । दोनों गायों का क्रय मूल्य है -
136. चित्र में ABCD एक चक्रीय चतुर्भुज है जिसमें AC और BD इसके विकर्ण हैं । यदि ∠DBC = 55° तथा ∠BAC = 45°, तब ∠BCD है
137. यदि Δ ABC ≅ Δ EFG तथा AB = EF तब x व y के मान हैं -
138. दो वृत्तों की परिधि का अनुपात 2:3 है, तो उनके क्षेत्रफलों का अनुपात है -
139. 21 सेमी व्यास की एक गोलीय गेंद को पिघलाया गया तथा 1 सेमी किनारे वाले घनों में पुन: ढाला गया, तब इस प्रकार बने घनों की संख्या है -
140. निम्न समीकरण युग्मों में से किस युग्म के लिए हल विद्यमान नहीं है ?