adyayan

वाद्ययन्त्र और उनके वादक

भारत के प्रमुख वाद्ययंत्रों और उनसे जुड़े विश्व प्रसिद्ध वादकों की सूची। जानें पंडित रविशंकर (सितार), जाकिर हुसैन (तबला) के बारे में।

Arts and Culture - वाद्ययन्त्र और उनके वादक
41. उस्ताद जाकिर हुसैन को निम्नलिखित में से किस वाद्ययंत्र को बजाने में विशिष्टता प्राप्त है?
  • A.A.तबला
  • B.B.सितार
  • C.C.सरोद
  • D.D.संतूर
42. निमंलिखित में से कौन तंत्री वाद्ययंत्र है?
  • A.A.मृदंगम
  • B.B.तबला
  • C.C.शहनाई
  • D.D.संतूर
43. यहूदी मेनुहिन का सम्बन्ध किससे है ?
  • A.A.वायलिन
  • B.B.सितार
  • C.C.सरोद
  • D.D.पियानो
44. निम्नलिखित में सेकिसका संबन्ध सितार - वादन से नहीं है?
  • A.A.अमीर खुसरो
  • B.B.रविशंकर
  • C.C.उस्ताद अलाउदीन खान
  • D.D.अमजद अली खान
45. निम्न में से कौन - सा युग्म सही नहीं है ?
  • A.A.श्नाहाई - बिस्म्ल्ला खान
  • B.B.तबला - सामता प्रसाद
  • C.C.म्रिन्द्ग्म- मणि अय्यर
  • D.D.बांसुरी - एम. एस. सुब्बलक्ष्मी
46. अनुष्का रविशंकर किस वाद्ययंत्र से संबंधित है ?
  • A.A.सितार
  • B.B.सरोद
  • C.C.वीणा
  • D.D.मोहनवीणा
47. मृदंगम होता है -
  • A.A.दो मूह वाला ढोल
  • B.B.एक प्रकार की बांसुरी
  • C.C.एक तार का वाद्य
  • D.D.एक मृग
48. निम्नलिखित में से कौन बांसुरी बादक है ?
  • A.A.पण्डित रविशंकर
  • B.B.केलुचरण महापात्र
  • C.C.जसराज मोतिराज
  • D.D.हरिप्रसाद चौरसिया
49. सबसे प्राचीन वाद्ययंत्र कौन सा है -
  • A.A.सितार
  • B.B.तबला
  • C.C.सरोद
  • D.D.वीणा
50. हरिप्रसाद चौरसिया जिनका हाल हि में निधन हो गया , थे एक -
  • A.A.प्रवीण वंशी वादक
  • B.B.प्रवीण सरोद वादक
  • C.C.प्रवीण तबला वादक
  • D.D.प्रवीण वायलिन वादक