11. ‘रास्ते में खाने के लिए भोजनादि’ वाक्यांश के लिए प्रयुक्त शब्द है -
D. स्वल्पाहार
B. पाथेय
A. नाश्ता
C. अल्पाहार
12. ‘वह कृति जिसमें गद्य और पद्य दोनों मिश्रित हों’ उक्त वाक्यांश के लिए प्रयुक्त एक शब्द है -
B. गद्य-पद्य काव्य
C. मिश्रित काव्य
A. गीतिनाट्य
D. चंपू काव्य
13. निम्न में से किस वाक्यांश के लिए ‘अधित्यका’ शब्द प्रयुक्त होता है -
D. विधायिका द्वारा अधिकृत सम्पत्ति।
A. वह स्त्री जिसे अधिकारपूर्वक प्राप्त किया हो।
B. अधिकार प्राप्ति के पश्चात् परित्यक्त वस्तु ।
C. पहाड़ के ऊपर की समतल भूमि।
14. ‘जिसने मृत्यु को जीत लिया हो’ - के लिए सार्थक शब्द है -
C. तपस्वी
D. साधक
B. देवता
A. मृत्युंजय
15. ‘ऐसा रोग जो छूने मात्र से फैलता हो’ – के लिए सार्थक शब्द होगा :
A. घातक रोग
C. चर्म रोग
B. असाध्य रोग
D. संक्रामक रोग
16. ‘दुर्भेद्य’ शब्द के लिए वाक्यांश है -
A. जिसे दूर करना कठिन हो।
B. जिसे लांघना कठिन हो।
D. जिसको भेदना कठिन हो।
C. जिसे पार करना कठिन हो।
17. सूची-I के साथ सूची-II का मिलान कीजिए।सूची-I (वाक्यांश)सूची-II (शब्द)(a) जिसका कोई कारण न हो(i) वाचाल(b) सदैव रहने वाला(ii) वैज्ञानिक(c) बहुत बोलने वाला(iii) शाश्वत(d) विज्ञान की विशेष जानकारी रखने वाला(iv) अकारणनीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए :
B. (a)-(ii), (b)-(iv), (c)-(iii), (d)-(i)
D. (a)-(i), (b)-(ii), (c)-(iii), (d)-(iv)
C. (a)-(iii), (b)-(i), (c)-(iv), (d)-(ii)
A. (a)-(iv), (b)-(iii), (c)-(i), (d)-(ii)
18. “जिसकी कोई संतान न हो”उपर्युक्त वाक्यांश के लिए सही शब्द है -
A. निःस्पृह
D. निस्संतान
B. बाँझ
C. कलंकिनी
19. ‘अपने मुँह अपनी प्रशंसा करने वाला’ वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द है -