adyayan

विधान परिषद

राज्य विधानमंडल के उच्च सदन, विधान परिषद के गठन, शक्तियों और सदस्यों के चुनाव की प्रक्रिया को जानें।

Polity - विधान परिषद
31. किसी राज्य में विधान परिषद के सृजन अथवा उत्सादन हेतु उस राज्य की विधानसभा एक संकल्प पारित करती है, जिसके अनुसरण में संसद अधिनियम बनाती है | विधान सभा यह संकल्प किस प्रकार पारित करती है ?
  • A.साधारण बहुमत द्वारा
  • B.मतदान करने वाले सदस्यों के दो-तिहाई बहुमत द्वारा
  • C.कुल सदस्य संख्या के बहुमत द्वारा तथा उपस्थित एवं मतदान करने वाले सदस्यों के दो-तिहाई बहुमत द्वारा
  • D.इनमें से कोई नहीं
32. विधान परिषद का सदस्य होने के लिए कम-से-कम कितनी आयु सीमा होनी चाहिए ?
  • A.21 वर्ष
  • B.25 वर्ष
  • C.30 वर्ष
  • D.35 वर्ष
33. किसी राज्य में विधान परिषद का सृजन अथवा समाप्ति की जा सकती है -
  • A.संसद द्वारा
  • B.राज्य के राज्यपाल की संस्तुति पर राष्ट्रपति द्वारा
  • C.मंत्रिपरिषद की संस्तुति पर राज्य के राज्यपाल द्वारा
  • D.राज्य विधानसभा की तत्संबंधी संकल्प को पारित करने पर संसद द्वारा
34. किस राज्य में विधान परिषद की सदस्य संख्या सर्वाधिक है ?
  • A.जम्मू-कश्मीर
  • B.उत्तर प्रदेश
  • C.कर्नाटक
  • D.महाराष्ट्र
35. विधान परिषद की गणपूर्ति (कोरम) कुल सदस्य संख्या का कितना भाग होता है ?
  • A.1/4'
  • B.1/5'
  • C.1/9'
  • D.1/10.
36. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए सूची-I (राज्य)A. जम्मू -कश्मीरB. बिहारC. कर्नाटकD. महाराष्ट्रE. उत्तर प्रदेशसूची-II (विधान परिषद की सदस्य संख्या)1. 362. 753. 754. 785. 99
  • A.A → 1, B → 2, C → 3, D → 4, E → 5
  • B.A → 2, B → 1, C → 3, D → 4, E → 5
  • C.A → 1, B → 2, C → 4, D → 3, E → 5
  • D.A → 5, B → 4, C → 2, D → 1, E → 3
37. विधान परिषद को समाप्त करने वाला आखिरी राज्य कौन है ?
  • A.आ. प्र.
  • B.तमिलनाडु
  • C.प. बंगाल
  • D.उड़ीसा
38. विधान परिषद की एक वर्ष में कम-से-कम कितनी बैठकें होना अनिवार्य है ?
  • A.एक
  • B.दो
  • C.तीन
  • D.चार
39. भारत में कितने राज्यों में द्विसदनात्मक विधानमंडल है ?
  • A.5
  • B.6
  • C.7
  • D.12
40. जम्मू-कश्मीर में विधान परिषद में सदस्यों की संख्या है -
  • A.36
  • B.40
  • C.43
  • D.45