किसान एवं आदिवासी आन्दोलन
TOPICS ▾
आमेर का कछवाहा वंश
किसान एवं आदिवासी आन्दोलन
गुर्जर प्रतिहार वंश
चौहान वंश
प्रजामंडल आंदोलन
ब्रिटिश शासन के दौरान प्रेस और पत्रकारिता
महाजनपद काल में राजस्थान
मेवाड़ का गुहिल वंश
राजपूत युग
राजस्थान का एकीकरण
राजस्थान की मध्यकालीन प्रशासनिक व्यवस्था
राजस्थान की रियासतें एवं ब्रिटिश संधियाँ
राजस्थान के अन्य राजवंश
राजस्थान के इतिहास के प्रमुख स्रोत
राजस्थान में 1857 की क्रांति
राठौड़ वंश
स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान गठित संगठन
SORT BY ▾
1. 1916 में निम्न में से किसने बिजोलिया किसान पंचायत का आयोजन किया था -
Answer: विजय सिंह पथिक ने 1916 में बिजोलिया किसान आंदोलन का नेतृत्व संभाला और किसानों को संगठित करने के लिए 1917 में 'उपरमाल पंच बोर्ड' (किसान पंचायत) की स्थापना की।
2. शेखावाटी के किसानों को अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करने हेतु भरतपुर के किस व्यक्ति ने प्रेरित किया था -
Answer: भरतपुर के ठाकुर देशराज ने शेखावाटी के किसानों को उनके अधिकारों के लिए संगठित होकर संघर्ष करने के लिए प्रेरित किया था।
3. प्रसिद्ध भगत आन्दोलन का नेतृत्व किया गया था -
Answer: भगत आंदोलन का नेतृत्व मुख्य रूप से गोविंद गिरी ने किया था, और पुंजा धीरजी उनके प्रमुख सहयोगी थे।
4. गोविंदगिरी और उनके भगत आंदोलन के संदर्भ में कौनसे कथन सही नहीं हैं -(A) 1921-22 में पंचमहल जिले में गोविंदगिरी ने असहयोग आंदोलन में भाग लिया।(B) अहमदाबाद केंद्रीय कारागृह से छूटने के बाद अपनी मृत्यु तक गोविंदगिरी पंचमहल के बारसोद में निर्वासन में रहे।(C) गोविंदगिरी के प्रभाव से बांसवाड़ा के भगत भीलों ने स्वयं को हिंदू धर्म के ढांचे में संगठित कर लिया।(D) 1927 से 1931 के मध्य बांसवाड़ा के दीवान एन. भट्टाचार्य ने भगत आंदोलन को दबाया।सही उत्तर का चयन कीजिए -
Answer: कथन (B) और (D) गलत हैं। गोविंदगिरी अहमदाबाद जेल से छूटने के बाद गुजरात के कंबोई गांव में बस गए थे। एन. भट्टाचार्य का भगत आंदोलन को दबाने से सीधा संबंध नहीं था।
5. ‘राजस्थान केसरी’ समाचारपत्र का प्रकाशन किसने आरम्भ किया -
Answer: विजय सिंह पथिक ने 1919 में वर्धा (महाराष्ट्र) से 'राजस्थान केसरी' समाचार पत्र का प्रकाशन शुरू किया, जिसका उद्देश्य किसान आंदोलनों को आवाज देना था।
6. किस समाचार पत्र के माध्यम से विजय सिंह पथिक ने बिजौलियां किसान आंदोलन को भारत में चर्चित बनाया -
Answer: विजय सिंह पथिक ने गणेश शंकर विद्यार्थी द्वारा संपादित 'प्रताप' समाचार पत्र (कानपुर से प्रकाशित) में बिजोलिया आंदोलन पर लेख लिखकर इसे पूरे भारत में प्रसिद्ध कर दिया।
7. नानजी और ठाकरी पटेल का संबंध है?
Answer: नानजी पटेल और ठाकरी पटेल बिजोलिया किसान आंदोलन के प्रारंभिक चरण के नेता थे, जिन्हें किसानों की शिकायतें लेकर मेवाड़ महाराणा के पास भेजा गया था।
8. अप्रैल, 1944 ई. में नीम का थाना में आयोजित मीणों के सम्मेलन की अध्यक्षता की थी :
Answer: जरायम पेशा कानून जैसे दमनकारी कानूनों के खिलाफ मीणा समुदाय को संगठित करने के लिए 1944 में नीम का थाना में एक विशाल सम्मेलन हुआ, जिसकी अध्यक्षता जैन मुनि मगन सागर ने की थी।
9. इनमें से कौन बिजौलिया किसान सत्याग्रह से संबद्ध है -
Answer: साधु सीताराम दास को बिजोलिया किसान आंदोलन का जनक माना जाता है। उन्होंने ही आंदोलन के शुरुआती दौर में किसानों का नेतृत्व किया था।
10. निम्नलिखित में से किस कारक या घटना ने बिजोलिया किसान आंदोलन की तीसरे चरण (1923-1941) में सफलता में सीधे योगदान नहीं दिया -
Answer: बिन्दुलाल भट्टाचार्य आयोग का गठन 1919 में हुआ था, जो आंदोलन के दूसरे चरण से संबंधित है। तीसरे चरण (1923-1941) में इसका सीधा योगदान नहीं था, हालांकि इसने आंदोलन की नींव मजबूत की थी।
11. शेखावाटी किसान आंदोलन सन् 1947 में किसके प्रयासों से समाप्त हुआ -
Answer: हीरालाल शास्त्री के प्रयासों से जयपुर रियासत और किसान नेताओं के बीच समझौता हुआ, जिसके बाद 1947 में शेखावाटी किसान आंदोलन समाप्त हो गया।
12. सही सुमेलन नहीं है -
Answer: कांगड़ कांड बीकानेर रियासत से संबंधित है, न कि अलवर से। यह घटना 1946 में हुई थी।
13. जलियांवाला बाग हत्याकांड की तुलना में भयावह मानगढ़ हत्याकांड किस वर्ष हुआ था -
Answer: 17 नवंबर 1913 को मानगढ़ पहाड़ी पर गोविंद गिरी के नेतृत्व में एकत्रित भीलों पर ब्रिटिश सेना ने गोलीबारी की, जिसमें सैकड़ों भील मारे गए। इसे 'राजस्थान का जलियांवाला बाग' कहा जाता है।
14. निम्नलिखित में से कौन शेखावाटी के किसान आन्दोलन के नेता थे -
Answer: सरदार हरलाल सिंह शेखावाटी क्षेत्र के एक प्रमुख किसान नेता थे जिन्होंने किसानों को जागीरदारों के अत्याचारों के खिलाफ संगठित किया।
15. मानगढ़ हत्याकाण्ड किस वर्ष में हुआ था -
Answer: मानगढ़ हत्याकांड 17 नवंबर 1913 को हुआ था, जब ब्रिटिश सैनिकों ने गोविंद गिरी के अनुयायी भीलों पर गोली चलाई थी।
16. साधु सीताराम दास का जन्म कहां हुआ -
Answer: बिजोलिया किसान आंदोलन के प्रणेता साधु सीताराम दास का जन्म बिजोलिया (भीलवाड़ा) में ही हुआ था।
17. राजस्थान के भीलों के लिए गोविंद गुरू द्वारा गठित सामाजिक-धार्मिक संगठन निम्नलिखित में से कौन सा है -
Answer: गोविंद गुरु (गिरी) ने 1883 में भीलों में सामाजिक और धार्मिक सुधार लाने तथा उन्हें संगठित करने के उद्देश्य से 'सम्प सभा' की स्थापना की।
18. मेवाड़ भील कोर्प किस वर्ष स्थापित की गयी थी -
Answer: अंग्रेजों ने भीलों पर नियंत्रण रखने और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से 1841 में मेवाड़ भील कॉर्प (Mewar Bhil Corps) का गठन किया था।
19. डाबड़ा हत्याकाण्ड का संबंध किस स्थान से था -
Answer: डाबड़ा कांड 13 मार्च 1947 को डीडवाना परगना (नागौर) के डाबड़ा गांव में हुआ, जहां किसानों की एक सभा पर जागीरदारों ने हमला कर दिया था।
20. 1926 ई. में बूंदी कृषक आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया था -
Answer: बूंदी (बरड़) किसान आंदोलन का नेतृत्व राजस्थान सेवा संघ के सदस्य पंडित नयनूराम शर्मा ने किया था।