राजस्थान के आभूषण एवं वेशभूषा
TOPICS ▾
राजस्थान का संगीत एवं लोकगीत
राजस्थान का साहित्य
राजस्थान की चित्र शैलियाँ
राजस्थान की प्रसिद्ध महिला व्यक्तित्व
राजस्थान की प्राचीन सभ्यताएँ
राजस्थान की भाषा एवं बोलियाँ
राजस्थान की शब्दावली
राजस्थान की स्थापत्य कला
राजस्थान की हस्तकला
राजस्थान के आभूषण एवं वेशभूषा
राजस्थान के क्षेत्रीय कार्यक्रम
राजस्थान के त्यौहार
राजस्थान के नृत्य
राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व
राजस्थान के प्रमुख संत एवं सम्प्रदाय
राजस्थान के प्रमुख स्थानों के उपनाम
राजस्थान के मेले
राजस्थान के रीति-रिवाज एवं प्रथाएँ
राजस्थान के लोक देवता व देवियाँ
राजस्थान के सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल
SORT BY ▾
121. रखड़ी और टोटी ____ हैं -
Answer: रखड़ी सिर पर और टोटी कान में पहना जाने वाला, महिलाओं का आभूषण है।
122. अमरशाही है-
Answer: अमरशाही राजस्थान में प्रचलित एक प्रकार की पगड़ी का नाम है।
123. राजस्थान की वेशभूषा में प्रयुक्त ‘कसूमल’ निम्न में से कौन सा रंग होता है -
Answer: कसूमल रंग का अर्थ गहरा लाल रंग होता है।
124. कछाबू वस्त्र पहना जाता है -
Answer: कछाबू आदिवासी, विशेषकर भील महिलाओं द्वारा पहना जाने वाला घुटनों तक का घाघरा है।
125. हमेल शरीर के किस अंग में पहना जाने वाला आभूषण है -
Answer: हमेल सोने की लड़ियों से बना एक हार है जिसे गले में पहना जाता है।
126. पछेली क्या है -
Answer: पछेली हाथ की कलाई में पहना जाने वाला एक प्रकार का कंगन या चूड़ी है।
127. ‘पछेवड़ा’ संदर्भित है -
Answer: पछेवड़ा एक परिधान है, जो ओढ़ने के काम आने वाली मोटी चादर या शॉल होती है।
128. तारा-भांत की सबसे लोकप्रिय ओढ़नी का प्रचलन है-
Answer: तारा-भांत (सितारे जैसी छपाई) की ओढ़नी आदिवासी स्त्रियों में बहुत लोकप्रिय है।
129. कमर पर बांधे जाने वाला वस्त्र जिसमें कटार रखी जाती थी कहलाता था-
Answer: पटका एक कमरबंद होता था जिसे पुरुष कमर पर बांधते थे और उसमें अपनी कटार या तलवार रखते थे।
130. गले में बाँधी जाने वाली देवी देवताओं की प्रतिमा को कहते हैं-
Answer: नावा और चौकी, दोनों ही देवी-देवताओं की छोटी मूर्तियों या प्रतिमाओं वाले लॉकेट होते हैं जिन्हें गले में पहना जाता है।
131. चूंपा नामक आभूषण कहां पहना जाता है -
Answer: चूंपा या चूँप दांत में सोने की कील जड़वाने को कहते हैं।
132. पीपल पन्ना है -
Answer: पीपल पन्ना या पीपल पत्र, पीपल के पत्ते के आकार का एक आभूषण है जिसे महिलाएं कानों में पहनती हैं।
133. महिलायें ‘नथ’ धारण करती हैं -
Answer: नथ नाक में पहना जाने वाला एक गोलाकार आभूषण है।
134. ‘बजट्टी’ नामक आभूषण शरीर के किस भाग में धारण किया जाता है -
Answer: बजट्टी गले में पहना जाने वाला एक प्रकार का हार है।
135. 'कंदोरो' आभूषण किस अंग पर पहना जाता है ?
Answer: कंदोरो या कंदोरा कमर पर पहना जाने वाला एक आभूषण है।
136. ‘मादलिया’ पहना जाता है -
Answer: मादलिया गले में पहना जाने वाला एक पारंपरिक आभूषण है।
137. दामणा नामक आभूषण कहां पहना जााता है -
Answer: दामणा हाथ की उंगलियों में पहना जाने वाला एक आभूषण है।
138. मारवाड़ में ‘दामणी’ क्या था -
Answer: दामणी मारवाड़ क्षेत्र में महिलाओं द्वारा उपयोग की जाने वाली एक विशेष प्रकार की ओढ़नी है।
139. आतमसुख से आशय है-
Answer: आतमसुख एक लंबा, रुईदार कोट जैसा वस्त्र है जिसे पुरुष तेज सर्दियों में शरीर को गर्म रखने के लिए पहनते हैं।
140. निम्नलिखित में से कौनसा आभूषण कान में पहना जाता है -
Answer: ओखरी कान में पहना जाने वाला एक आभूषण है।