राजस्थान के त्यौहार
TOPICS ▾
राजस्थान का संगीत एवं लोकगीत
राजस्थान का साहित्य
राजस्थान की चित्र शैलियाँ
राजस्थान की प्रसिद्ध महिला व्यक्तित्व
राजस्थान की प्राचीन सभ्यताएँ
राजस्थान की भाषा एवं बोलियाँ
राजस्थान की शब्दावली
राजस्थान की स्थापत्य कला
राजस्थान की हस्तकला
राजस्थान के आभूषण एवं वेशभूषा
राजस्थान के क्षेत्रीय कार्यक्रम
राजस्थान के त्यौहार
राजस्थान के नृत्य
राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व
राजस्थान के प्रमुख संत एवं सम्प्रदाय
राजस्थान के प्रमुख स्थानों के उपनाम
राजस्थान के मेले
राजस्थान के रीति-रिवाज एवं प्रथाएँ
राजस्थान के लोक देवता व देवियाँ
राजस्थान के सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल
SORT BY ▾
21. गुरू पूर्णिमा कहते है -
Answer: आषाढ़ माह की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है। यह दिन गुरुओं के सम्मान को समर्पित है।
22. त्रिपुर पूर्णिमा कहते है -
Answer: कार्तिक माह की पूर्णिमा को त्रिपुर पूर्णिमा या देव दीपावली भी कहा जाता है।
23. कजली तीज भाद्रपद कृष्ण तृतीया को राजस्थान के किस क्षेत्र में मनाई जाती है -
Answer: कजली तीज का त्यौहार भाद्रपद कृष्ण तृतीया को बूंदी में बहुत ही धूमधाम और पारंपरिक तरीके से मनाया जाता है।
24. गोगा नवमी कहा जाता है -
Answer: लोकदेवता गोगाजी का पर्व, गोगा नवमी, भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि को मनाया जाता है।
25. निम्नलिखित में से कौन-सा राजस्थान का वह प्रसिद्ध पर्व है, जिसमें विवाहित और अविवाहित स्त्रियाँ, शिव और पार्वती की मूर्तियों की पूजा करती हैं -
Answer: गणगौर उत्सव में विवाहित और अविवाहित स्त्रियाँ अच्छे पति की कामना और पति की लंबी आयु के लिए शिव (ईसर) और पार्वती (गौर) की पूजा करती हैं।
26. राजस्थान में तुलसी विवाह की परम्परा किस माह की एकादशी को निभाई जाती है-
Answer: तुलसी विवाह का आयोजन देवउठनी एकादशी पर किया जाता है, जो कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष में आती है।
27. निम्न में से कौनसा त्योहार कार्तिक मास मेें नही मनाया जाता है-
Answer: शरद पूर्णिमा (शतद नहीं) आश्विन मास में मनाई जाती है, जबकि करवा चौथ, अहोई अष्टमी और रूप चतुर्दशी कार्तिक मास के त्यौहार हैं।
28. कौनसे पर्व के मौके पर ढूंढ बांटा जाता है -
Answer: होली के अवसर पर बच्चे के जन्म के बाद पहली होली पर ननिहाल पक्ष की ओर से ढूंढ बांटा जाता है।
29. पीपल पूर्णिमा का त्यौहार मनाया जाता है -
Answer: वैशाख माह की पूर्णिमा को पीपल पूर्णिमा या बुद्ध पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है।
30. निम्नलिखित में से कौन सा त्योहार अपनी तिथि के साथ सही ढंग से मेल नहीं खाता है -
Answer: पीपल पूर्णिमा वैशाख शुक्ल पूर्णिमा को मनाई जाती है, न कि श्रावण शुक्ल पूर्णिमा को।
31. शारदीय नवरात्रि के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सी देवी का स्वरूप पूजा का हिस्सा नहीं है?
Answer: शारदीय नवरात्रि में देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों (नवदुर्गा) की पूजा की जाती है, जिनमें शैलपुत्री, कालरात्रि और सिद्धिदात्री शामिल हैं। पार्वती देवी का समग्र रूप हैं, न कि नौ स्वरूपों में से एक।
32. “सात वार नौ त्यौहार” यह कहावत भारत के किस राज्य से संबंधित है -निम्नलिखित विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें:
Answer: यह कहावत राजस्थान के लिए प्रसिद्ध है, क्योंकि यहाँ वर्ष भर अनेक त्यौहार और उत्सव मनाए जाते हैं।
33. निम्नलिखित में से किसे गोगानवमी कहा जाता है -
Answer: भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि को लोकदेवता गोगाजी के जन्मोत्सव के रूप में गोगानवमी मनाई जाती है।
34. विक्रम संव्त के किस माह में गणगौर का त्यौहार मनाया जाता है -
Answer: गणगौर का त्यौहार विक्रम संवत के अनुसार चैत्र माह में मनाया जाता है।
35. इस पूर्णिमा को ‘नारियल पूर्णिमा/सत्य पूर्णिमा’ भी कहा जाता है -
Answer: श्रावण पूर्णिमा को रक्षाबंधन के अलावा नारियल पूर्णिमा और सत्य पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है।
36. श्री कृष्ण भ्राता बलराम जी का जन्मात्सव हल षष्ठी कब मनाया जाता है-
Answer: बलराम जी का जन्मोत्सव, जिसे हल षष्ठी भी कहते हैं, भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की षष्ठी को मनाया जाता है।
37. हिन्दू पंचांग के अनुसार छोटी तीज का त्यौहार किस माह में मनाया जाता है -
Answer: छोटी तीज या हरियाली तीज का त्यौहार श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है।
38. राजस्थान में त्योहारों की शुरूआत श्रावणी तीज से होती है और अंत _____ से होता है।
Answer: राजस्थान में एक प्रसिद्ध कहावत है 'तीज त्यौहारा बावरी, ले डूबी गणगौर', जिसका अर्थ है कि त्यौहारों का चक्र श्रावणी तीज से शुरू होता है और गणगौर पर समाप्त होता है।
39. राजस्थान में खेजड़ी वृक्ष की पूजा किस पर्व पर की जाती है -
Answer: दशहरा (विजयादशमी) के दिन राजस्थान में खेजड़ी (शमी) वृक्ष की पूजा करने की परंपरा है।
40. राजस्थान में, …………. का कजली तीज का त्यौहार एवं मेला प्रसिद्ध है -
Answer: बूंदी शहर का कजली तीज का त्यौहार और मेला पूरे राजस्थान में प्रसिद्ध है।