राजस्थान की स्थापत्य कला
TOPICS ▾
राजस्थान का संगीत एवं लोकगीत
राजस्थान का साहित्य
राजस्थान की चित्र शैलियाँ
राजस्थान की प्रसिद्ध महिला व्यक्तित्व
राजस्थान की प्राचीन सभ्यताएँ
राजस्थान की भाषा एवं बोलियाँ
राजस्थान की शब्दावली
राजस्थान की स्थापत्य कला
राजस्थान की हस्तकला
राजस्थान के आभूषण एवं वेशभूषा
राजस्थान के क्षेत्रीय कार्यक्रम
राजस्थान के त्यौहार
राजस्थान के नृत्य
राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व
राजस्थान के प्रमुख संत एवं सम्प्रदाय
राजस्थान के प्रमुख स्थानों के उपनाम
राजस्थान के मेले
राजस्थान के रीति-रिवाज एवं प्रथाएँ
राजस्थान के लोक देवता व देवियाँ
राजस्थान के सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल
SORT BY ▾
101. मामादेव कुण्ड स्थित है -
Answer: मामादेव कुंड और झालीबाब बावड़ी दोनों ही कुम्भलगढ़ दुर्ग, राजसमंद में स्थित महत्वपूर्ण जल स्रोत हैं।
102. ‘गुरुद्वारा बुद्ध जोहड’ ______ ज़िले में स्थित है।
Answer: सिखों का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल गुरुद्वारा बुड्ढा जोहड़ राजस्थान के श्री गंगानगर जिले की रायसिंहनगर तहसील में स्थित है।
103. वह किला, जिसमें एक जैसे नौ महल हैं -
Answer: जयपुर के नाहरगढ़ किले में सवाई माधोसिंह ने अपनी नौ रानियों के लिए विक्टोरियन शैली में एक जैसे नौ महलों का निर्माण करवाया था।
104. राजस्थान का वह किला जिसे अंग्रेज सेना नहीं जीत सकी थी-
Answer: भरतपुर का लोहागढ़ किला अपनी मजबूत दीवारों और गहरी खाई के कारण अजय माना जाता था। अंग्रेज जनरल लॉर्ड लेक भी कई प्रयासों के बाद इसे जीत नहीं सका था।
105. लोद्रवा प्रसिद्ध है -
Answer: जैसलमेर के पास स्थित लोद्रवा, भाटी शासकों की प्राचीन राजधानी थी और यह अपने कलात्मक जैन मंदिरों के लिए विशेष रूप से प्रसिद्ध है।
106. कुम्भलगढ़ दुर्ग का प्रमुख सूत्रधार (शिल्पी) कौन था -
Answer: प्रसिद्ध वास्तुशास्त्री मण्डन, महाराणा कुम्भा के दरबार के प्रमुख शिल्पी थे और कुम्भलगढ़ दुर्ग के निर्माण के सूत्रधार भी वही थे।
107. सुमेलित कीजिए -सूची-1सूची-2a. जसवन्त थड़ा1. सदराद सिंहb. लालगढ़ महल2. गंगासिंहc. राई का बाग3. रानी जसवंत देd. नागणेची माता मन्दिर4. राव जोधाकुट a b c d
Answer: सभी युग्म सीधे सुमेलित हैं: जसवंत थड़ा - सरदार सिंह, लालगढ़ महल - गंगा सिंह, राई का बाग - रानी जसवंत दे, नागणेची माता मंदिर - राव जोधा।
108. अजमेर शरीफ दरगाह में बुलंद दरवाजा निम्नलिखित में से किसने बनवाया था -
Answer: अजमेर दरगाह में स्थित बुलंद दरवाजे का निर्माण मांडू (मालवा) के सुल्तान महमूद खिलजी ने करवाया था।
109. “किलकिला” तोप का संबंध निम्न में से किस दुर्ग से है -
Answer: किलकिला, शंभूबाण, और गजनी खां जैसी प्रसिद्ध तोपें जोधपुर के मेहरानगढ़ दुर्ग में रखी हुई हैं।
110. किस किले के उत्तरी द्वार का अष्टधातु दरवाजा 1765 में लाल किले से उतार कर लाया गया -
Answer: भरतपुर के जाट शासक महाराजा जवाहर सिंह 1765 में दिल्ली के लाल किले से अष्टधातु का दरवाजा उतारकर लाए और इसे लोहागढ़ किले में लगवाया।
111. राजस्थान में प्रसिद्ध सोने-चाँदी की हवेली कहाँ स्थित है -
Answer: अपनी दीवारों पर सोने और चांदी की अनूठी चित्रकारी के लिए प्रसिद्ध 'सोने-चांदी की हवेली' झुंझुनू जिले के महनसर में स्थित है।
112. गोरा-बादल महल व नवलक्खा बुर्ज स्थित है-
Answer: महान योद्धा गोरा और बादल के महल और बनवीर द्वारा निर्मित नवलक्खा बुर्ज (नवलखा भंडार) दोनों ही चित्तौड़गढ़ दुर्ग में स्थित हैं।
113. इतिहास प्रसिद्ध सिवाना दुर्ग किस जिले में स्थित है -
Answer: सिवाना का ऐतिहासिक दुर्ग, जो मारवाड़ के राजाओं की संकटकालीन राजधानी रहा, वर्तमान में राजस्थान के बाड़मेर जिले में स्थित है।
114. राजस्थान के किस किले में ‘जयबाण तोप’ स्थित है -
Answer: एशिया की सबसे बड़ी मानी जाने वाली 'जयबाण' तोप जयपुर के जयगढ़ दुर्ग में रखी हुई है, जिसका निर्माण सवाई जयसिंह द्वितीय ने करवाया था।
115. त्रिपुरा सुंदरी एक प्राचीन मंदिर है, जो बांसवाड़ा के ____ गाँव में स्थित है।
Answer: त्रिपुरा सुंदरी माता का प्रसिद्ध मंदिर, जिन्हें तुरताई माता भी कहते हैं, बांसवाड़ा के तलवाड़ा के पास उमराई गाँव में स्थित है।
116. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है -
Answer: द्वारकाधीश का प्रसिद्ध मंदिर राजसमंद जिले के कांकरोली में स्थित है, न कि जयपुर में। अन्य सभी युग्म सही हैं।
117. अजमेर के मैग्जीन दुर्ग का निर्माण किस शैली में हुआ है -
Answer: अजमेर में स्थित अकबर के किले, जिसे मैग्जीन दुर्ग भी कहा जाता है, का निर्माण पूर्णतः मुस्लिम (मुगल) स्थापत्य शैली में हुआ है।
118. ‘अभेड़ा महल’ कहां स्थित है -
Answer: अभेड़ा महल राजस्थान के कोटा जिले में चंबल नदी के किनारे स्थित है, जो अपने भित्ति चित्रों के लिए जाना जाता है।
119. निम्न स्थलों के आगे उनसे संबंधित किले/दुर्गो के नामों में कौनसा युग्म सही है -
Answer: शेरगढ़ दुर्ग का प्राचीन नाम कोषवर्धन था। अन्य विकल्प गलत हैं: जैसलमेर में सोनारगढ़, जोधपुर में मेहरानगढ़ और बीकानेर में जूनागढ़ है।
120. ‘यह ऐसा किला है जिसका दरवाजा कोई आक्रमणकारी नहीं खोल सका’, हसन निजामी का यह कथन राजस्थान के किस किले के बारे में है -
Answer: इतिहासकार हसन निजामी ने जालौर दुर्ग की अभेद्यता और मजबूत दरवाजों की प्रशंसा करते हुए यह बात कही थी।