राजस्थान की स्थापत्य कला
TOPICS ▾
राजस्थान का संगीत एवं लोकगीत
राजस्थान का साहित्य
राजस्थान की चित्र शैलियाँ
राजस्थान की प्रसिद्ध महिला व्यक्तित्व
राजस्थान की प्राचीन सभ्यताएँ
राजस्थान की भाषा एवं बोलियाँ
राजस्थान की शब्दावली
राजस्थान की स्थापत्य कला
राजस्थान की हस्तकला
राजस्थान के आभूषण एवं वेशभूषा
राजस्थान के क्षेत्रीय कार्यक्रम
राजस्थान के त्यौहार
राजस्थान के नृत्य
राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व
राजस्थान के प्रमुख संत एवं सम्प्रदाय
राजस्थान के प्रमुख स्थानों के उपनाम
राजस्थान के मेले
राजस्थान के रीति-रिवाज एवं प्रथाएँ
राजस्थान के लोक देवता व देवियाँ
राजस्थान के सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल
SORT BY ▾
141. जेट सागर, ब्रह्म सागर, कौशिकराम का कुण्ड निम्न में से किस शहर में स्थित हैं -
Answer: ये सभी ऐतिहासिक तालाब और कुंड जैसलमेर शहर के पारंपरिक जल प्रबंधन प्रणाली का हिस्सा हैं।
142. औदक दुर्ग से आपका अभिप्राय क्या है -
Answer: औदक दुर्ग वह दुर्ग होता है जो चारों ओर से पानी से घिरा हो। गागरोन का किला इसका सबसे अच्छा उदाहरण है।
143. निम्नलिखित में से कौनसा किला सूकड़ी नदी के दाहिने किनारे पर बना हुआ है -
Answer: जालौर का किला, जिसे सुवर्णगिरि भी कहते हैं, सूकड़ी नदी के दाहिने किनारे पर स्थित है।
144. जोधपुर में निम्न में से कौनसी छतरी स्थित नहीं है -
Answer: महाराणा प्रताप की 8 खंभों की छतरी बांडोली (उदयपुर) में स्थित है। मंडोर की छतरियां, मामा भांजा की छतरी और जसवंत थड़ा, ये सभी जोधपुर में हैं।
145. राजस्थान के किस शहर में जूनागढ़ किला स्थित है।निम्नलिखित विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनें:
Answer: जूनागढ़ का किला, जिसे 'जमीन का जेवर' भी कहते हैं, राजस्थान के बीकानेर शहर में स्थित है।
146. किस किले के बारे में हसन निजामी ने लिखा “यह ऐसा किला है जिसका दरवाजा कोई आक्रमणकारी नहीं खोल सका” -
Answer: इतिहासकार हसन निजामी ने जालौर दुर्ग की सामरिक बनावट और मजबूती से प्रभावित होकर यह प्रसिद्ध कथन कहा था।
147. किराहू का सोमेश्वर मंदिर किस मंदिर शैली से संबंधित है -
Answer: बाड़मेर में स्थित किराडू का सोमेश्वर मंदिर, जिसे 'राजस्थान का खजुराहो' कहते हैं, गुर्जर-प्रतिहार स्थापत्य शैली में बना है।
148. लोक कला मन्दिर कहाँ स्थित है -
Answer: भारतीय लोक कला मंडल, जो एक संग्रहालय और लोक कलाओं का केंद्र है, उदयपुर शहर में स्थित है। इसकी स्थापना देवीलाल सामर ने की थी।
149. ‘चिल्ह का टीला’ किस दुर्ग का उपनाम है -
Answer: जयपुर का जयगढ़ दुर्ग जिस पहाड़ी पर स्थित है, उसे 'चिल्ह का टीला' (ईगल की पहाड़ी) कहा जाता है।
150. पटवों की हवेली का निर्माण किसने करवाया था -
Answer: जैसलमेर में स्थित पांच हवेलियों के समूह, पटवों की हवेली का निर्माण 19वीं सदी की शुरुआत में गुमान चंद पटवा ने अपने पांच बेटों के लिए शुरू करवाया था।
151. राजस्थान में दरगााह परिसर में घोडे की मजार है-
Answer: अजमेर के तारागढ़ दुर्ग में स्थित मीरान साहब की दरगाह के परिसर में उनके प्रिय घोड़े की मजार भी बनी हुई है।
152. नाटाणियों की हवेली कहाँ पर स्थित है -
Answer: प्रसिद्ध नाटाणियों की हवेली राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित है।
153. चित्तौड़गढ स्थित ‘विजय स्तम्भ’ पर पहला स्मारक डाक टिकट कब जारी किया गया -
Answer: भारत की स्वतंत्रता के बाद, विजय स्तम्भ पर पहला डाक टिकट 15 अगस्त 1949 को जारी किया गया था, जो राजस्थान की पहली इमारत थी जिस पर डाक टिकट जारी हुआ।
154. राजपूत वास्तुकला का निम्न में से कौनसा स्मारक कछवाह(कुशवाहा) शासकों की प्राचीन राजधानी था -
Answer: जयपुर बसने से पहले, आमेर कछवाहा राजपूत शासकों की राजधानी थी और आमेर दुर्ग उनका मुख्य निवास और शक्ति का केंद्र था।
155. चारचौमा का शिव मंदिर राजस्थान के किस जिले में अवस्थित है -
Answer: गुप्तकालीन चारचौमा का शिव मंदिर राजस्थान के कोटा जिले में स्थित है।
156. गोविंद देव मंदिर, जयपुर एवं मदन मोहन मंदिर, करौली का सम्बन्ध किस सम्प्रदाय से है -
Answer: ये दोनों मंदिर गौड़ीय वैष्णव सम्प्रदाय के प्रमुख आस्था केंद्र हैं, जो चैतन्य महाप्रभु के दर्शन का अनुसरण करता है।
157. ‘मूसी महारानी की छतरी’ स्थित है -
Answer: 80 खंभों वाली भव्य मूसी महारानी की छतरी अलवर में स्थित है, जिसका निर्माण महाराजा विनय सिंह ने करवाया था।
158. मालवा के किस शासक को परास्त कर कुंभा ने कीर्ति स्तम्भ का निर्माण करवाया था -
Answer: महाराणा कुम्भा ने 1437 में सारंगपुर के युद्ध में मालवा के सुल्तान महमूद खिलजी प्रथम को हराने के उपलक्ष्य में चित्तौड़गढ़ में विजय स्तम्भ (कीर्ति स्तम्भ) का निर्माण करवाया था।
159. नो चौकिया जैन मंदिर किस भगवान का है-
Answer: अलवर में स्थित नौ चौकिया (नौगजा) जैन मंदिर 19वें जैन तीर्थंकर भगवान मल्लीनाथ को समर्पित है।
160. उस दुर्ग का नाम क्या है जिसे अबुल फजल ने बख्तरबंद कहा है -
Answer: अबुल फजल ने रणथम्भौर दुर्ग के बारे में कहा था कि 'अन्य सब दुर्ग नंगे हैं, जबकि यह दुर्ग बख्तरबंद है', क्योंकि यह पहाड़ियों और घने जंगलों से घिरा हुआ है।