33. निम्नांकित अंग्रेजी पारिभाषिक शब्दों एवं उनके समक्ष दिए गए हिंदी समानार्थी शब्दों में से कौन-सा युग्म सही है -
C. Inspection - समाधान
A. Installation - संस्थापन
B. Inspiration - प्रवृत्ति
D. Institution - समिति
34. ‘Toll Tax’ अंग्रेजी शब्द का हिन्दी पारिभाषिक शब्द बताइये -
C. राहगीर
A. पथकर
D. व्यापार शुल्क
B. पुनर्भरण
35. मौलिक/आधारभूत शब्द का अर्थ द्योतक अंग्रेजी पारिभाषिक शब्द किस विकल्प में है ?
B. Prima facie
C. Fundamental
A. Firstsight
D. Corrigendum
36. Competent Authority के लिए सही पारिभाषिक शब्द होगा -
C. कुशल प्राधिकारी
A. समर्थ अधिकारी
B. सक्षम प्राधिकारी
D. सक्षम अधिकारी
37. इनमें से किस विकल्प में 'Acknowledgement' का समतुल्य शब्द नहीं है ?
A. अभिस्वीकृति
C. प्राप्ति सूचना
B. पावती
D. प्राप्ति रसीद
38. ‘Defendant’ का हिन्दी समानार्थक शब्द है :
A. यथा संशोधित
B. अपराधी
D. इकरारनामा
C. प्रतिवादी
39. सूची-I के साथ सूची-II का मिलान कीजिए :सूची-Iसूची-II(a) Endorsement (i) लिप्यंतरण(b) Transliteration (ii) अनुमोदन(c) Subordinate (iii) रूपांतरण(d) Transformation (iv) अधीनस्थदिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर चुनिएः
C. (a) - (ii), (b) - (i), (c) - (iv), (d) - (iii)
A. (a) - (iv), (b) - (ii), (c) - (iii), (d) - (i)
D. (a) - (iii), (b) - (iv), (c) - (ii), (d) - (i)
B. (a) - (ii), (b) - (i), (c) - (iii), (d) - (iv)
40. किस विकल्प में समकक्ष हिन्दी पारिभाषिक शब्द गलत है?